ETV Bharat / state

बीजेपी ज्वॉइन करेंगे कमलनाथ या नहीं, अब बता दिया है साफ-साफ...

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 12:05 PM IST

Kamalnath to join bjp or not : पत्रकारों से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साफ कह दिया है कि उनके बेटे नकुल कांग्रेस से छिंदवाड़ा सीट पर चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन करने की अफवाहों पर भी जवाब दिया.

Kamalnath to join bjp or not
बीजेपी ज्वॉइन करेंगे कमलनाथ या नहीं
बीजेपी ज्वॉइन करेंगे कमलनाथ या नहीं

छिंदवाड़ा. पिछले कई दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) और उनके बेटे नकुल के भाजपा (Bjp) में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच कमलनाथ ने साफ कह दिया है कि वे कोई पार्टी नहीं बदलने वाले हैं. पत्रकारों से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके बेटे नकुल छिंदवाड़ा सीट पर चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

लोकसभा की तैयारी जोरों पर

कमलनाथ ने भाजपा में शामिल होने की बात पर कहा, ये अफवाह तो आप लोगों ने (मीडिया ने) चलाई है, मेरी बात का गलत मतलब निकल गया. आप लोगों ने मुझे जब प्रमोद कृष्णन के बारे में पूछा तो मैंने उसे संदर्भ में कहा था कि कोई किसी पार्टी से बंधा हुआ नहीं है. जब कमलनाथ से पूछा गया कि AICC के प्रवक्ता ने उनके खिलाफ बयान क्यों दिया? तो उन्होंने कहा- जोर-शोर से उनकी बातों का खंडन किया गया, इसके बाद उन्हें सो कॉज नोटिस भी जारी किया गया.

Read more -

मैं प्रचार करूंगा जैसा करता हूं : कमलनाथ

कमलनाथ ने उनके बेटे नकुल के भाजपा में शामिल होने की बात को भी सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि कई तरह की अफवाहें उड़ी पर अब शुरुआत हो गई है. नकुल कांग्रेस से ही चुनाव लड़ेंगे और AICC से नाम आते ही वे मैदान में उतरेंगे. कमलनाथ ने आगे कहा, मैंने 5 दिसंबर को अपना इस्तीफा दे दिया था और चार-पांच दिन बाद यह बात लीक हुई, मुझसे पूछा गया था कि किसे बनाना है तो मैंने अपना मत दे दिया था. चुनाव प्रचार में भूमिका पर उन्होंने कहा, मैं प्रचार करूंगा जैसा हमेशा करता हूं.

बीजेपी ज्वॉइन करेंगे कमलनाथ या नहीं

छिंदवाड़ा. पिछले कई दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) और उनके बेटे नकुल के भाजपा (Bjp) में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच कमलनाथ ने साफ कह दिया है कि वे कोई पार्टी नहीं बदलने वाले हैं. पत्रकारों से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके बेटे नकुल छिंदवाड़ा सीट पर चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

लोकसभा की तैयारी जोरों पर

कमलनाथ ने भाजपा में शामिल होने की बात पर कहा, ये अफवाह तो आप लोगों ने (मीडिया ने) चलाई है, मेरी बात का गलत मतलब निकल गया. आप लोगों ने मुझे जब प्रमोद कृष्णन के बारे में पूछा तो मैंने उसे संदर्भ में कहा था कि कोई किसी पार्टी से बंधा हुआ नहीं है. जब कमलनाथ से पूछा गया कि AICC के प्रवक्ता ने उनके खिलाफ बयान क्यों दिया? तो उन्होंने कहा- जोर-शोर से उनकी बातों का खंडन किया गया, इसके बाद उन्हें सो कॉज नोटिस भी जारी किया गया.

Read more -

मैं प्रचार करूंगा जैसा करता हूं : कमलनाथ

कमलनाथ ने उनके बेटे नकुल के भाजपा में शामिल होने की बात को भी सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि कई तरह की अफवाहें उड़ी पर अब शुरुआत हो गई है. नकुल कांग्रेस से ही चुनाव लड़ेंगे और AICC से नाम आते ही वे मैदान में उतरेंगे. कमलनाथ ने आगे कहा, मैंने 5 दिसंबर को अपना इस्तीफा दे दिया था और चार-पांच दिन बाद यह बात लीक हुई, मुझसे पूछा गया था कि किसे बनाना है तो मैंने अपना मत दे दिया था. चुनाव प्रचार में भूमिका पर उन्होंने कहा, मैं प्रचार करूंगा जैसा हमेशा करता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.