ETV Bharat / state

कमलनाथ ने खोला राज, जवानी के 40 साल कहां किए खर्च, CM का तंज-रोकर मांग रहे वोट - kamalnath 40 year journey - KAMALNATH 40 YEAR JOURNEY

एमपी में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों में जंग जारी है. राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी हमले भी खूब हो रहे हैं. इस दौरान कमलनाथ ने जवानी के 40 साल कहां खर्च कर दिए, इसके बारे में बताया. हालांकि कमलनाथ के इस बयान पर सीएम मोहन ने चुटकी ली है.

KAMALNATH 40 YEAR JOURNEY Of CHHINDWARA
कमलनाथ ने खोला राज, जवानी के 40 साल कहां किए खर्च, CM का तंज-रोकर मांग रहे वोट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 4:01 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 4:57 PM IST

सीएम मोहन का कमलनाथ पर तंज

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा में इस समय दिलचस्प नजारा देखने मिल रहा है. कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगाने बीजेपी के प्रदेश स्तर से लेकर केंद्रीय नेतृत्व जोर लगा रहा है. तो वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ अपने बेटे की जीत को पक्का करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच छिंदवाड़ा की जनता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कई राज खोले. उन्होंने बताया कि अपनी जिंदगी या कहें जवानी के 40 कहां और किसके साथ खर्च किए. तो वहीं पूर्व सीएम के बयान पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने पलटवार किया है.

कमलनाथ ने दिया जवानी के 40 साल का ब्यौरा

दरअसल, पूर्व सीएम व कांग्रेस विधायक कमलनाथ लगातार छिंदवाड़ा जिले के ग्रामीण इलाकों में सभाएं कर रहे हैं. बीते दिन उनके बेटे व कांग्रेस प्रत्याशी नकुनलाथ ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान भी पूरा नाथ परिवार मौजूद रहा. इसके बाद नामांकन रैली निकाली गई और सभा को संबोधित किया गया. इस बीच एक सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ 40 सालों की विकास यात्रा और छिंदवाड़ा से संबंध पर बयान दे रहे थे. इस दौरान वे कई बार इमोशनल होकर छिंदवाड़ा के लिए आखिरी सांस तक कुर्बान करने की बात भी की. उन्होंने कहा कि 'मैंने अपनी जवानी के 40 साल समर्पित कर दिए और आखिरी सांस तक अपनी छिंदवाड़ा की जनता के लिए समर्पित करता हूं.'

KAMALNATH 40 YEAR JOURNEY
छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम मोहन यादव

40 साल बाद भी रोकर मांग रहे वोट

वहीं छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम मोहन यादव ने कमलनाथ के इसी बयान पर तंज कसा है. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि 'छिंदवाड़ा जिले में कमलनाथ पिछले 40 सालों से राज कर रहे हैं और अब सभाओं में जाकर रोकर अपने 40 सालों का रिश्ता याद दिला रहे हैं. अगर किसी व्यक्ति को 40 साल तक राज करने को मिले और सभा में वह अगर रोकर वोट मांगे, तो यह जनता को बेवकूफ बनाने के सिवा कुछ और नहीं है. 40 सालों के बाद भी अगर आप रो रहे हैं, तो आपने क्या विकास किया है, खुद समझ सकते हैं.'

बेटे और खुद का ही किया विकास

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 'पिछले 40 सालों में कमलनाथ ने सिर्फ अपने और अपने बेटे का विकास किया है. वे हवा में उड़ते हैं और हेलीकॉप्टर उतारने के लिए भी अपने घर में हवाई पट्टी बनाकर रखे हैं. जनता की अगर सेवा किए होते तो आज छिंदवाड़ा का विकास कहीं और दिखता. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने एयर एंबुलेंस चलाई है. ताकि जनता का भला हो सके, लेकिन यह खुद के विकास के लिए हवा में उड़ते हैं और जो हवा में उड़ता है, उसे जनता का ख्याल नहीं रहता.'

विवेक तंखा बोले नकुलनाथ हारे, तो उठ जाएगा विश्वास

वहीं छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर चल रहे सियासी युद्ध पर कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने बयान दिया है. विवेक तंखा ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अगर छिन्दवाड़ा में कमलनाथ की 40-45 साल की राजनीतिक तपस्या के बाद नकुलनाथ नहीं जीतेंगे तो मेरा इस व्यवस्था से विश्वास उठ जायेगा. छिन्दवाड़ा के चारो तरफ 4 लेन का जाल और विकास की वर्षा हजारों नौकरियां, क्या कमलनाथ के बिना संभव था. छिंदवाड़ा वासियो जरा सोचिये.'

यहां पढ़ें...

छिंदवाड़ा से BJP प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने भरा नामांकन, जीतू पटवारी के बयान पर किया पलटवार - Vivek Bunty Sahu Filed Nomination

जबलपुर में बीजेपी प्रत्याशी ने भरा नामांकन, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने भरी जीत की हुंकार - Jabalpur Bjp Candidate Nomination

कमलनाथ को बड़ा झटका! करीबी दोस्त दीपक सक्सेना ने पार्टी से किया किनारा, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल - Chhindwara Deepak Saxena Join Bjp

आज नामांकन का आखिरी दिन

बता दें बीजेपी के लिए छिंदवाड़ा हमेशा चुनौती साबित होती रही है. बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने नामांकन भरा. इस दौरान खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश के अध्यक्ष वीडी शर्मा और कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे. बता दें एमपी की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरण में मतदान होगा. जहां छिंदवाड़ा में पहले चरण 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. जिसके लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है.

सीएम मोहन का कमलनाथ पर तंज

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा में इस समय दिलचस्प नजारा देखने मिल रहा है. कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगाने बीजेपी के प्रदेश स्तर से लेकर केंद्रीय नेतृत्व जोर लगा रहा है. तो वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ अपने बेटे की जीत को पक्का करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच छिंदवाड़ा की जनता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कई राज खोले. उन्होंने बताया कि अपनी जिंदगी या कहें जवानी के 40 कहां और किसके साथ खर्च किए. तो वहीं पूर्व सीएम के बयान पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने पलटवार किया है.

कमलनाथ ने दिया जवानी के 40 साल का ब्यौरा

दरअसल, पूर्व सीएम व कांग्रेस विधायक कमलनाथ लगातार छिंदवाड़ा जिले के ग्रामीण इलाकों में सभाएं कर रहे हैं. बीते दिन उनके बेटे व कांग्रेस प्रत्याशी नकुनलाथ ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान भी पूरा नाथ परिवार मौजूद रहा. इसके बाद नामांकन रैली निकाली गई और सभा को संबोधित किया गया. इस बीच एक सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ 40 सालों की विकास यात्रा और छिंदवाड़ा से संबंध पर बयान दे रहे थे. इस दौरान वे कई बार इमोशनल होकर छिंदवाड़ा के लिए आखिरी सांस तक कुर्बान करने की बात भी की. उन्होंने कहा कि 'मैंने अपनी जवानी के 40 साल समर्पित कर दिए और आखिरी सांस तक अपनी छिंदवाड़ा की जनता के लिए समर्पित करता हूं.'

KAMALNATH 40 YEAR JOURNEY
छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम मोहन यादव

40 साल बाद भी रोकर मांग रहे वोट

वहीं छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम मोहन यादव ने कमलनाथ के इसी बयान पर तंज कसा है. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि 'छिंदवाड़ा जिले में कमलनाथ पिछले 40 सालों से राज कर रहे हैं और अब सभाओं में जाकर रोकर अपने 40 सालों का रिश्ता याद दिला रहे हैं. अगर किसी व्यक्ति को 40 साल तक राज करने को मिले और सभा में वह अगर रोकर वोट मांगे, तो यह जनता को बेवकूफ बनाने के सिवा कुछ और नहीं है. 40 सालों के बाद भी अगर आप रो रहे हैं, तो आपने क्या विकास किया है, खुद समझ सकते हैं.'

बेटे और खुद का ही किया विकास

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 'पिछले 40 सालों में कमलनाथ ने सिर्फ अपने और अपने बेटे का विकास किया है. वे हवा में उड़ते हैं और हेलीकॉप्टर उतारने के लिए भी अपने घर में हवाई पट्टी बनाकर रखे हैं. जनता की अगर सेवा किए होते तो आज छिंदवाड़ा का विकास कहीं और दिखता. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने एयर एंबुलेंस चलाई है. ताकि जनता का भला हो सके, लेकिन यह खुद के विकास के लिए हवा में उड़ते हैं और जो हवा में उड़ता है, उसे जनता का ख्याल नहीं रहता.'

विवेक तंखा बोले नकुलनाथ हारे, तो उठ जाएगा विश्वास

वहीं छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर चल रहे सियासी युद्ध पर कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने बयान दिया है. विवेक तंखा ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अगर छिन्दवाड़ा में कमलनाथ की 40-45 साल की राजनीतिक तपस्या के बाद नकुलनाथ नहीं जीतेंगे तो मेरा इस व्यवस्था से विश्वास उठ जायेगा. छिन्दवाड़ा के चारो तरफ 4 लेन का जाल और विकास की वर्षा हजारों नौकरियां, क्या कमलनाथ के बिना संभव था. छिंदवाड़ा वासियो जरा सोचिये.'

यहां पढ़ें...

छिंदवाड़ा से BJP प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने भरा नामांकन, जीतू पटवारी के बयान पर किया पलटवार - Vivek Bunty Sahu Filed Nomination

जबलपुर में बीजेपी प्रत्याशी ने भरा नामांकन, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने भरी जीत की हुंकार - Jabalpur Bjp Candidate Nomination

कमलनाथ को बड़ा झटका! करीबी दोस्त दीपक सक्सेना ने पार्टी से किया किनारा, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल - Chhindwara Deepak Saxena Join Bjp

आज नामांकन का आखिरी दिन

बता दें बीजेपी के लिए छिंदवाड़ा हमेशा चुनौती साबित होती रही है. बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने नामांकन भरा. इस दौरान खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश के अध्यक्ष वीडी शर्मा और कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे. बता दें एमपी की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरण में मतदान होगा. जहां छिंदवाड़ा में पहले चरण 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. जिसके लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है.

Last Updated : Mar 27, 2024, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.