ETV Bharat / state

कमलनाथ किस राज्य में होंगे कांग्रेस के कर्णधार, सक्रिय राजनीति में होगी वापसी या होगा पुनर्वास - Kamal Nath Political Future

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 7:45 PM IST

45 साल का लंबा राजनीतिक जीवन गुजारने के बाद कमलनाथ की मध्यप्रदेश से दो महीने पहले जिस ढंग से विदाई हुई, क्या अब वापसी की गुंजाइश है. पुनर्वास और वापसी में बहुत समानता होते हुए भी राजनीति में बड़ा फर्क है. इस हिसाब से देखिए तो कमलनाथ की वापसी की जो अटकलें जोर मार रही हैं, उसमें वापसी कम और पुनर्वास की संभावना ज्यादा दिखाई देती है.

Kamal Nath Political Future
कमलनाथ के सियासी फ्यूचर को लेकर अटकलें जारी (ETV BHARAT)

भोपाल। एक बार फिर कमलनाथ सुर्खियों में हैं. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद से इन सुर्खियों ने इतना जोर पकड़ा है कि एमपी में कमलनाथ के समर्थको को उम्मीद बंधने लगी. लेकिन सवाल ये है कि जिस तरह से कमलनाथ पर पहले कांग्रेस ने भरोसा जताया और फिर जैसे भरोसा दरकता गया. पार्टी के तजुर्बेदार नेता अपना गढ़ नहीं बचा पाए उसके बाद क्या एमपी में उनकी वापसी इतनी आसान होगी.

कांग्रेस को कमलनाथ का उपयोग करना चाहिए

वरिष्ठ पत्रकार पवन देवलिया कहते हैं "कमलनाथ लंबे ब्रेक के बाद फिर एक्टिव होते दिखाई दे रहे हैं. कमलनाथ देश और मध्य प्रदेश के बड़े नेता हैं. उनके राजनीतिक अनुभव का लाभ होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अवश्य लेना चाहिए. उन्होंने तीन पीढ़ियों की राजनीति को देखा है." लेकिन क्या एमपी में उनकी वापसी इतनी आसान है. इस पर वे कहते हैं "इसमे गुंजाइश है. मेरा मानना है कि कमलाथ प्रभारी बनाकर हरियाणा या जम्मू कश्मीर भेजे जा सकते हैं. पुनर्वास राजनीति में ऐसे ही होते हैं. मध्यप्रदेश में कमलनाथ की वापसी फिलहाल तो नहीं दिखती. बावजूद इसके कि उनकी गैरमौजूदगी में कांग्रेस यहां बहुत सक्रिय या जीवंत दिखाई नहीं दे रही."

कमलनाथ की विदाई के कर्णधार कांग्रेसी ही

बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल कहते हैं "असल में मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेताओ के राजनीतिक पतन में किसी दूसरे की नहीं कांग्रेसियों की ही भूमिका होती है. धड़ों में बंटी कांग्रेस के नेता एक दूसरे के पैरों की जमीन खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते तो कमलनाथ भी आखिरकार उसका शिकार बने और इस तरह से बने कि उनकी सियासत का आखिरी मैदान तक उनसे छीन लिया गया." वहीं, सवाल ये नहीं कि राहुल गांधी से आधा घंटे की मुलाकात कमलनाथ की वापसी का संकेत है. सवाल ये है कि क्या जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, कमलनाथ का रेड कार्पेट वेलकम कर पाएंगे. कहा जाता है कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ की सियासी जमीन बचाने रिटायरमेंट के बाद पुनर्वास तलाश रहे हैं. और कुछ नहीं है."

ALSO READ :

कमलनाथ-दिग्विजय का एमपी चैप्टर हो सकता है बंद, इन वजहों ने लगाया दिग्गजों की राजनीति पर ग्रहण

मध्य प्रदेश में करारी हार के बाद बैचेन कांग्रेस, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी को बताए ये कारण

कमलनाथ जैसे नेता की पार्टी को हमेशा जरूरत

कांग्रेस की नेता संगीता शर्मा कहती हैं "एमपी से जुड़े वो नेता जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के लिए जी जान से काम किया और चार पीढ़ियां पार्टी की देखी हैं, उनमें से एक हैं कमलनाथ. इस समय जब देश में बीजेपी का बुखार उतार पर है तब कमलनाथ जैसे नेताओ का राजनीतिक कौशल और प्रबंधन बेहद जरूरी है, खासतौर पर आसन्न विधानसभा चुनाव में वे एक महती भूमिका अदा कर सकते हैं."

भोपाल। एक बार फिर कमलनाथ सुर्खियों में हैं. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद से इन सुर्खियों ने इतना जोर पकड़ा है कि एमपी में कमलनाथ के समर्थको को उम्मीद बंधने लगी. लेकिन सवाल ये है कि जिस तरह से कमलनाथ पर पहले कांग्रेस ने भरोसा जताया और फिर जैसे भरोसा दरकता गया. पार्टी के तजुर्बेदार नेता अपना गढ़ नहीं बचा पाए उसके बाद क्या एमपी में उनकी वापसी इतनी आसान होगी.

कांग्रेस को कमलनाथ का उपयोग करना चाहिए

वरिष्ठ पत्रकार पवन देवलिया कहते हैं "कमलनाथ लंबे ब्रेक के बाद फिर एक्टिव होते दिखाई दे रहे हैं. कमलनाथ देश और मध्य प्रदेश के बड़े नेता हैं. उनके राजनीतिक अनुभव का लाभ होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अवश्य लेना चाहिए. उन्होंने तीन पीढ़ियों की राजनीति को देखा है." लेकिन क्या एमपी में उनकी वापसी इतनी आसान है. इस पर वे कहते हैं "इसमे गुंजाइश है. मेरा मानना है कि कमलाथ प्रभारी बनाकर हरियाणा या जम्मू कश्मीर भेजे जा सकते हैं. पुनर्वास राजनीति में ऐसे ही होते हैं. मध्यप्रदेश में कमलनाथ की वापसी फिलहाल तो नहीं दिखती. बावजूद इसके कि उनकी गैरमौजूदगी में कांग्रेस यहां बहुत सक्रिय या जीवंत दिखाई नहीं दे रही."

कमलनाथ की विदाई के कर्णधार कांग्रेसी ही

बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल कहते हैं "असल में मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेताओ के राजनीतिक पतन में किसी दूसरे की नहीं कांग्रेसियों की ही भूमिका होती है. धड़ों में बंटी कांग्रेस के नेता एक दूसरे के पैरों की जमीन खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते तो कमलनाथ भी आखिरकार उसका शिकार बने और इस तरह से बने कि उनकी सियासत का आखिरी मैदान तक उनसे छीन लिया गया." वहीं, सवाल ये नहीं कि राहुल गांधी से आधा घंटे की मुलाकात कमलनाथ की वापसी का संकेत है. सवाल ये है कि क्या जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, कमलनाथ का रेड कार्पेट वेलकम कर पाएंगे. कहा जाता है कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ की सियासी जमीन बचाने रिटायरमेंट के बाद पुनर्वास तलाश रहे हैं. और कुछ नहीं है."

ALSO READ :

कमलनाथ-दिग्विजय का एमपी चैप्टर हो सकता है बंद, इन वजहों ने लगाया दिग्गजों की राजनीति पर ग्रहण

मध्य प्रदेश में करारी हार के बाद बैचेन कांग्रेस, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी को बताए ये कारण

कमलनाथ जैसे नेता की पार्टी को हमेशा जरूरत

कांग्रेस की नेता संगीता शर्मा कहती हैं "एमपी से जुड़े वो नेता जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के लिए जी जान से काम किया और चार पीढ़ियां पार्टी की देखी हैं, उनमें से एक हैं कमलनाथ. इस समय जब देश में बीजेपी का बुखार उतार पर है तब कमलनाथ जैसे नेताओ का राजनीतिक कौशल और प्रबंधन बेहद जरूरी है, खासतौर पर आसन्न विधानसभा चुनाव में वे एक महती भूमिका अदा कर सकते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.