ETV Bharat / state

कमलनाथ का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को बनाया राजनीति का मंच

Kamal Nath on Ayodhya Ram Mandir:अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम कलमनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने इस आयोजन का राजनीति का मंच बनाया.

Enter here.. Kamal Nath on Ayodhya Ram Mandir
कमलनाथ का पीएम मोदी पर निशाना
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 4:59 PM IST

भोपाल (आईएएनएस)। देशभर में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की धूम है. सभी देशवासी बस राम की धुन में रमे हुए हैं. पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की. इस दौरान देश की कई हस्तियां अयोध्या पहुंची और इस अलौकिक दिन का गवाह बने. वहीं दूसरी ओर विपक्षी नेताओं ने इस आयोजन को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. एमपी के पूर्व सीएम व कांग्रेस विधायक कमलनाथ ने बीजेपी पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को राजनीतिक मंच बनाने का आरोप लगाया है.

  • जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ था, तब मैंने वीडियो संदेश के माध्यम से इसका स्वागत किया था और देशवासियों को इस बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम की बधाई दी थी।

    अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है। चूँकि वर्तमान में केन्द्र व राज्य… pic.twitter.com/IHZXYJ4EVt

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी ने कार्यक्रम को दिया राजनीतिक स्वरूप

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है. वर्तमान में केन्द्र व राज्य में बीजेपी की सरकार है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन का दायित्व बीजेपी सरकार पर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस तरह से इस कार्यक्रम को राजनीतिक स्वरूप दिया है और धर्म को राजनीतिक मंच पर लाने का प्रयास किया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है, दुखद है. पूर्व सीएम ने कहा कि भगवान राम हमेशा से हम सभी की आस्था का केंद्र रहे हैं और हमेशा रहेंगे. इस पर राजनीति धार्मिक स्वतंत्रता और सनातनी परंपराओं के साथ खिलवाड़ है.

यहां पढ़ें...

कमलनाथ ने दी बधाई

कांग्रेस विधायक कमलनाथ ने कहा कि आज हम सबके अराध्य प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर मैं पुनः देशवासियों को बधाई देता हूं और प्रभु राम के चरणों में नमन करते हुए देशवासियों की समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूं. प्रभु राम सभी का कल्याण करें, सभी को निरोगी रखें, सभी की मनोकामना पूर्ण करें और देश में अमन-चैन और भाईचारे की रक्षा करें. इस दौरान उन्होंने याद दिलाया कि जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ था, तब मैंने वीडियो संदेश के माध्यम से इसका स्वागत किया था और देशवासियों को इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम की बधाई दी थी.

भोपाल (आईएएनएस)। देशभर में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की धूम है. सभी देशवासी बस राम की धुन में रमे हुए हैं. पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की. इस दौरान देश की कई हस्तियां अयोध्या पहुंची और इस अलौकिक दिन का गवाह बने. वहीं दूसरी ओर विपक्षी नेताओं ने इस आयोजन को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. एमपी के पूर्व सीएम व कांग्रेस विधायक कमलनाथ ने बीजेपी पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को राजनीतिक मंच बनाने का आरोप लगाया है.

  • जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ था, तब मैंने वीडियो संदेश के माध्यम से इसका स्वागत किया था और देशवासियों को इस बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम की बधाई दी थी।

    अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है। चूँकि वर्तमान में केन्द्र व राज्य… pic.twitter.com/IHZXYJ4EVt

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी ने कार्यक्रम को दिया राजनीतिक स्वरूप

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है. वर्तमान में केन्द्र व राज्य में बीजेपी की सरकार है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन का दायित्व बीजेपी सरकार पर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस तरह से इस कार्यक्रम को राजनीतिक स्वरूप दिया है और धर्म को राजनीतिक मंच पर लाने का प्रयास किया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है, दुखद है. पूर्व सीएम ने कहा कि भगवान राम हमेशा से हम सभी की आस्था का केंद्र रहे हैं और हमेशा रहेंगे. इस पर राजनीति धार्मिक स्वतंत्रता और सनातनी परंपराओं के साथ खिलवाड़ है.

यहां पढ़ें...

कमलनाथ ने दी बधाई

कांग्रेस विधायक कमलनाथ ने कहा कि आज हम सबके अराध्य प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर मैं पुनः देशवासियों को बधाई देता हूं और प्रभु राम के चरणों में नमन करते हुए देशवासियों की समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूं. प्रभु राम सभी का कल्याण करें, सभी को निरोगी रखें, सभी की मनोकामना पूर्ण करें और देश में अमन-चैन और भाईचारे की रक्षा करें. इस दौरान उन्होंने याद दिलाया कि जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ था, तब मैंने वीडियो संदेश के माध्यम से इसका स्वागत किया था और देशवासियों को इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम की बधाई दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.