ETV Bharat / state

बेरोजगारी का ताना माने पर कलयुगी बेटे की हैवानियत, मां को जलाया जिंदा, महिला की दर्दनाक मौत - Son murdered mother - SON MURDERED MOTHER

बेटे ने मां को गडांसे से काट डाला, फिर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी शव को आग

कलयुगी बेटे की करतूत
कलयुगी बेटे की करतूत (PHOTO Credits ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 10:52 PM IST

रायबलेरी: यूपी के रायबरेली जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में, बेटे ने अपनी को मां को जिंदा जलाने की घटना को अंजाम देने दिया है. बेरोजगार युवक ने बेरोजगारी का ताना दिए जाने पर अपनी ही मां का गला काटकर हत्या कर दिया, उसके बाद शव को घर के पीछे जला डाला. युवक को नशा करने की लत थी. जिसके चलते वह कोई काम धंधा नहीं करता था.

बताया जा रहा है कि, बेरोजगार बेटे को उसकी मां ने कुछ काम धाम करने की नसीहत दी थी. मां की नसीहत उसे इतनी बुरी लगी कि उसने मां की गर्दन पर गड़ांसे से वार कर उसे घायल किया. धारदार हथियार के वार से घायल हुई मां को कलयुगी बेटा घर के पीछे ले गया और सूखी पत्तियों के बीच उसे लिटाकर जिंदा जला दिया.

जिंदा इंसान के जलने की बदबू जब गांव में फैली तो ग्रामीण बाहर निकले. बाहर निकलने पर वीभत्स नजारा सामने आया. जहां एक महिला सूखी पत्तियों में लगी आग के बीच धू धू कर जल रही थी.

मामला ऊंचाहार थाना इलाके के उसरैना गांव का है. यहां के रहने वाले लवकुश शर्मा का बड़ा बेटा कुलदीप बेरोजगार होने के साथ ही गांजा पीने का आदी है. उसकी मां सुशीला शर्मा अक्सर बेटे को कुछ काम धाम करने की नसीहत देती थी. इस बात से कुलदीप आग बबूला हो जाता था. बुधवार को भी जब कुलदीप का पिता अपने छोटे बेटे के साथ नई खरीदी गई बाइक में नंबर प्लेट लगवाने गया था, तभी मां ने उसे एक बार फिर कुछ काम धाम करने की नसीहत दी. इस बात से कुलदीप इतना नाराज हुआ कि, उसने घर में पड़े गंडासे से उसकी गर्दन काट दी. और घायल मां को खींचते हुए घर के बाहर ले जाकर उसे जिंदा जला दिया.

कलयुगी बेटे की करतूत की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जली हुई लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिहलाल पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें:बकाया पैसा मांगने पर दबंगों ने की हैवानियत: युवक पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, हालत गंभीर

रायबलेरी: यूपी के रायबरेली जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में, बेटे ने अपनी को मां को जिंदा जलाने की घटना को अंजाम देने दिया है. बेरोजगार युवक ने बेरोजगारी का ताना दिए जाने पर अपनी ही मां का गला काटकर हत्या कर दिया, उसके बाद शव को घर के पीछे जला डाला. युवक को नशा करने की लत थी. जिसके चलते वह कोई काम धंधा नहीं करता था.

बताया जा रहा है कि, बेरोजगार बेटे को उसकी मां ने कुछ काम धाम करने की नसीहत दी थी. मां की नसीहत उसे इतनी बुरी लगी कि उसने मां की गर्दन पर गड़ांसे से वार कर उसे घायल किया. धारदार हथियार के वार से घायल हुई मां को कलयुगी बेटा घर के पीछे ले गया और सूखी पत्तियों के बीच उसे लिटाकर जिंदा जला दिया.

जिंदा इंसान के जलने की बदबू जब गांव में फैली तो ग्रामीण बाहर निकले. बाहर निकलने पर वीभत्स नजारा सामने आया. जहां एक महिला सूखी पत्तियों में लगी आग के बीच धू धू कर जल रही थी.

मामला ऊंचाहार थाना इलाके के उसरैना गांव का है. यहां के रहने वाले लवकुश शर्मा का बड़ा बेटा कुलदीप बेरोजगार होने के साथ ही गांजा पीने का आदी है. उसकी मां सुशीला शर्मा अक्सर बेटे को कुछ काम धाम करने की नसीहत देती थी. इस बात से कुलदीप आग बबूला हो जाता था. बुधवार को भी जब कुलदीप का पिता अपने छोटे बेटे के साथ नई खरीदी गई बाइक में नंबर प्लेट लगवाने गया था, तभी मां ने उसे एक बार फिर कुछ काम धाम करने की नसीहत दी. इस बात से कुलदीप इतना नाराज हुआ कि, उसने घर में पड़े गंडासे से उसकी गर्दन काट दी. और घायल मां को खींचते हुए घर के बाहर ले जाकर उसे जिंदा जला दिया.

कलयुगी बेटे की करतूत की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जली हुई लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिहलाल पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें:बकाया पैसा मांगने पर दबंगों ने की हैवानियत: युवक पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.