ETV Bharat / state

बेंगाबाद में कल्पना सोरेन का जनसंवाद कार्यक्रम, तानाशाही ताकतों के खिलाफ एकजुट रहने की अपील - Kalpana Soren appealed to people - KALPANA SOREN APPEALED TO PEOPLE

Kalpana Soren Jansanwad program. गिरिडीह के बेंगाबाद में कल्पना सोरेन ने जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से तानाशाही ताकतों के खिलाफ एकजुट रहने की अपील की.

Kalpana Soren Jansanwad program
Kalpana Soren Jansanwad program
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 17, 2024, 9:00 AM IST

कल्पना सोरेन का जनसंवाद कार्यक्रम

गिरिडीह : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और झामुमो नेता कल्पना मुर्मू सोरेन ने मंगलवार को बेंगाबाद के धुमाडीह मैदान में आदिवासी समुदाय के साथ जनसंवाद कार्यक्रम किया. कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आदिवासी समुदाय के मांझी हड़ाम सहित सैकड़ों पुरुष, महिलाएं व झामुमो कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में कल्पना सोरेन ने लोगों से बातचीत की. जहां मांझी हड़ाम सहित समाज के अन्य लोगों ने अपने विचार रखे.

एकजुट रहने की अपील

कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों में बीजेपी के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखा गया. इस मौके पर कल्पना सोरेन ने लोगों को संबोधित किया और एकजुट रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र को खत्म करने की जोरदार साजिश चल रही है. भाजपा अपनी तानाशाही से लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार को परेशान करने और गिराने का प्रयास कर रही है. लोकतंत्र को बचाने के लिए ऐसी तानाशाही ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का समय आ गया है.

'झारखंड झुकेगा नहीं और इंडिया टूटेगा नहीं'

उन्होंने जनता से इस लड़ाई में समर्थन देने की अपील की. कल्पना ने कहा कि झारखंड में एक साजिश के तहत आदिवासियों की सरकार गिराने की कोशिश की गयी. अंत में उन्होंने कहा कि झारखंड झुकेगा नहीं और इंडिया टूटेगा नहीं. गांडेय दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गांडेय में लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है. उन्होंने लोगों से 21 अप्रैल को रांची में आयोजित उलगुलान रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की.

महिलाओं से की मुलाकात

कार्यक्रम के बाद कल्पना सोरेन ने मौके पर मौजूद सैकड़ों महिलाओं से मुलाकात की. इस दौरान महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. जनता का प्यार और उत्साह देखकर कल्पना सोरेन भी भावुक हो गईं और महिलाओं के बीच पहुंचीं और उनका अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे.

यह भी पढ़ें: कल्पना सोरेन ने की माता महागौरी की पूजा, बजरंगबली का दर्शन कर मांगी मन्नत - Gandey by election

यह भी पढ़ें: 'खाता न बही, मैडम कल्पना जो बोले वही सही', नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कुछ इस अंदाज में कल्पना सोरेन और सीएम चंपाई पर कसा तंज - Amar Bauri on Kalpana Soren

यह भी पढ़ें: झामुमो में पावर शिफ्टिंग पॉलिटिक्स! चुनावी हलचल के बीच सरायकेला प्रवास पर गये सीएम, क्या कल्पना की होगी ताजपोशी? संकेत समझिए - Power shifting in Jharkhand

कल्पना सोरेन का जनसंवाद कार्यक्रम

गिरिडीह : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और झामुमो नेता कल्पना मुर्मू सोरेन ने मंगलवार को बेंगाबाद के धुमाडीह मैदान में आदिवासी समुदाय के साथ जनसंवाद कार्यक्रम किया. कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आदिवासी समुदाय के मांझी हड़ाम सहित सैकड़ों पुरुष, महिलाएं व झामुमो कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में कल्पना सोरेन ने लोगों से बातचीत की. जहां मांझी हड़ाम सहित समाज के अन्य लोगों ने अपने विचार रखे.

एकजुट रहने की अपील

कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों में बीजेपी के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखा गया. इस मौके पर कल्पना सोरेन ने लोगों को संबोधित किया और एकजुट रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र को खत्म करने की जोरदार साजिश चल रही है. भाजपा अपनी तानाशाही से लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार को परेशान करने और गिराने का प्रयास कर रही है. लोकतंत्र को बचाने के लिए ऐसी तानाशाही ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का समय आ गया है.

'झारखंड झुकेगा नहीं और इंडिया टूटेगा नहीं'

उन्होंने जनता से इस लड़ाई में समर्थन देने की अपील की. कल्पना ने कहा कि झारखंड में एक साजिश के तहत आदिवासियों की सरकार गिराने की कोशिश की गयी. अंत में उन्होंने कहा कि झारखंड झुकेगा नहीं और इंडिया टूटेगा नहीं. गांडेय दौरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गांडेय में लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है. उन्होंने लोगों से 21 अप्रैल को रांची में आयोजित उलगुलान रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की.

महिलाओं से की मुलाकात

कार्यक्रम के बाद कल्पना सोरेन ने मौके पर मौजूद सैकड़ों महिलाओं से मुलाकात की. इस दौरान महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. जनता का प्यार और उत्साह देखकर कल्पना सोरेन भी भावुक हो गईं और महिलाओं के बीच पहुंचीं और उनका अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे.

यह भी पढ़ें: कल्पना सोरेन ने की माता महागौरी की पूजा, बजरंगबली का दर्शन कर मांगी मन्नत - Gandey by election

यह भी पढ़ें: 'खाता न बही, मैडम कल्पना जो बोले वही सही', नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कुछ इस अंदाज में कल्पना सोरेन और सीएम चंपाई पर कसा तंज - Amar Bauri on Kalpana Soren

यह भी पढ़ें: झामुमो में पावर शिफ्टिंग पॉलिटिक्स! चुनावी हलचल के बीच सरायकेला प्रवास पर गये सीएम, क्या कल्पना की होगी ताजपोशी? संकेत समझिए - Power shifting in Jharkhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.