गिरिडीह: लोकसभा चुनाव के साथ-साथ गांडेय विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव है. ऐसे में यहां राजनीति चरम पर है. भले ही वोटिंग 20 और 25 मई को है, लेकिन नेता अभी से ही मतदाताओं तक पहुंचने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में गिरिडीह में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का दो दिवसीय दौरा हो रहा है.
गांडेय से कल्पना होंगी उम्मीदवार!
कल्पना सोरेन बुधवार को गिरिडीह पहुंचेंगी. उनके साथ राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद और गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार भी साथ गांडेय जायेंगे. यहां कल्पना स्थानीय लोगों से मिलेंगी और उनकी समस्याएं समझेंगी. चूंकि गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव है और ऐसी संभावना है कि कल्पना यहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. ऐसे में पार्टी कल्पना के लिए मंच तैयार करने का काम करेगी. कल्पना के दो दिवसीय दौरे को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है.
कल्पना सोरेन का दौरा काफी अहम
एक तरफ कल्पना सोरेन का गांडेय में लोगों से मिलने का कार्यक्रम है. उधर, गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए झामुमो पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक उत्सव उपवन रिसॉर्ट में होनी तय हुई है. यहां टुंडी विधायक मथुरा महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. सीता सोरेन के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी के अंदर चल रही उथल-पुथल के बीच कल्पना का दौरा और गिरिडीह लोकसभा को लेकर आयोजित बैठक झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए काफी अहम है. पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि कल्पना सोरेन का गिरिडीह दौरा है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं में नये उत्साह का संचार होगा.
यह भी पढ़ें: साहिबगंज में कल्पना सोरेन केंद्र पर जमकर बरसीं, कहा- घर की दहलीज लांघने के लिए विवश करने वालों को देना होगा हिसाब