नई दिल्ली : दिल्ली या देश में भले ही सरकार और प्रशासन को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का दावा किया जाता हो लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि सरकारी महकमे में कोई भी काम बिना घूस दिए होना आसान नहीं होता है. इसी कड़ी में नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास से एक सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पुलिसकर्मी कालकाजी थाने में सब इंस्पेक्टर है.जिसने एक मामले को सुलझाने को लेकर 20000 रिश्वत की मांग की थी.
पीड़ित पक्ष के वकील राहुल अग्रवाल ने बनाया कि जानकारी के अनुसार 12 अगस्त को शिकायतकर्ता ने सूचना दी थी जिसमे उसने बताया कि एक सब इंस्पेक्टर सुनील वर्मा ने उन्हें कालकाजी थाने में बुलाया था. और एक मामले को सुलझाने के लिए 20हजार रिश्वतकी मांग की थी. लेकिन शिकायत कर्ता के पास 15 हजार रूपए के ही इंतजाम हो पाया इसलिए उसने इतनी रकम देने के लिए सब इंस्पेक्टर के द्वारा तय स्थान पर पहुंचा था.
आरोप है कि एसआई ने शिकायतकर्ता को पैसे लेकर नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया. दरोगा ने शिकायतकर्ता को 13 अगस्त को रिश्वत के पैसे देने के लिए नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन पर बुलाया।. एसआई सुनील वर्मा ने जैसे ही पीड़ित से रिश्वत के पैसे लिए तो उसी दौरान सीबीआई की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया .मामले की जांच जारी हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली जल बोर्ड की महिला जूनियर असिस्टेंट ने कर्मचारी फंड जारी कराने के लिए परिवार से मांगी रिश्वत, जानें पूरा मामला
पूरे मामले को लेकर शिकायतकर्ता के वकील राहुल अग्रवाल ने बताया कि मेरे क्लाइंट हैं उनके किसी मामले को निपटने के लिए कालकाजी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर ने ₹20000 मांगे थे जिसके बाद हम लोगों ने इसकी शिकायत सीबीआई को की थी जिसके बाद सीबीआई की टीम में संबंधित सब इंस्पेक्टर को 15000 घूस लेते मंगलवार शाम को पकड़ा.फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही हैं.
ये भी पढ़ें : नोएडा: एंटी करप्शन टीम ने वन विभाग के दो अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा