चन्दौली: रेल कर्मचारियों की सूझबूझ से सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. कालका मेल (12311) के B1 कोच की स्प्रिंग टूटी होने के बावजूद ट्रेन चलती रही. जब ट्रेन डीडीयू जंक्शन पहुंची तो रेलवे कर्मचारियों द्वारा कोच चेक करने के दौरान B1 का स्प्रिंग टूटा हुआ देख लिया. वहीं, सूचना के बाद रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद रेल अधिकारियों ने कोच बदलकर दूसरे कोच में यात्रियों को शिफ्ट किया और ट्रेन को गंतव्य के लिए भेजा.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर टीएक्सआर द्वारा रोलिंग इन चेक करते समय सोमवार को 12311 दिल्ली-हावड़ा कालका मेल के B1 कोच का स्प्रिंग टूटा हुआ देखा तो होश उड़ गए. रेलवे स्टाफ द्वारा मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई.
वहीं, सूचना के बाद स्टेशम अधीक्षक व रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान B1 कोच में 64 यात्री सफर कर रहे थे, जिन्हें कोच से बाहर निकाला गया. साथ ही कोच को बदला गया. उसके बाद सभी यात्रियों को पुनः उनकी सीट पर बैठाया गया और ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इस पूरे घटनाक्रम में ट्रेन करीब दो घंटे बाद रवाना हो सकी.
कालका मेल के B1 कोच में सफर कर रहे हैं यात्री सुनील कुमार ने बताया कि रास्ते में कोच से कुछ आवाज आ रही थी, और कभी-कभी ट्रेन झटका भी दे रहा था. हालांकि, उस आवाज से हम लोगों को बहुत परेशानी नहीं थी. जब ट्रेन डीडीयू जंक्शन पहुंची तो बताया गया कि कोच का स्प्रिंग टूटा हुआ है. अब कोच को बदला जा रहा है. उन्होंने बताया की रेलवे की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया.
स्टेशन सुपिरिटेंडेंट संजय कुमार सिंह ने बताया कि टीएसआर स्टाफ ने चेकिंग के दौरान 12311 कालका मेल के B1 कोच में स्प्रिंग ब्रोकन का मामला पाया है. कोच को बदलकर नए कोच लगाया गया है. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए भेजा जा रहा है. स्टाफ की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया है.
यह भी पढ़ें: कालिंदी एक्सप्रेस हादसे में अब पुलिस को मिला सीसीटीवी फुटेज, जांच शुरू - KALINDI EXPRESS ACCIDENT