खूंटीः कांग्रेस का प्रत्याशी बनने के बाद कालीचरण मुंडा गुरुवार देर शाम दिल्ली से खूंटी पहुंचे. यहां जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस एवं जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. खूंटी आगमन पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भगत सिंह चौक तक पदयात्रा की. भगत सिंह चौक पर उन्होंने सरदार भगत सिंहीके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए स्वागत कार्यक्रम के बाद वे महिल स्थित अपने पैतृक गांव गए और मां से आशीर्वाद लिया. उसके बाद पिता पूर्व मंत्री स्वर्गीय टी मुचिराय मुंडा के कब्र पर जाकर उन्हें नमन किया. कालीचरण मुंडा ने कहा कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद से इस बार के लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक भारी अंतर से जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एवं इंडिया ब्लॉक का संगठन काफी मजबूत है.
कालीचरण मुंडा ने कहा कि भाजपा के दस वर्षों के कार्यकाल एवं खूंटी के वर्तमान सांसद की कार्यशैली से जनता काफी गुस्से में है. इस लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा के झूठ को समझ चुकी है. भाजपा ने जनता को ठगने का कार्य किया है. इस बार जनता भाजपा को करारी शिकस्त देगी. कालीचरण मुंडा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए इस बार 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीतने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने केवल जनता को ठगने और लूटने का काम किया है.
उन्होंने एक सवाल पर कहा कि यहां किसी जाति पर बात नहीं होती. संगठन सभी जाति वर्गों को लेकर चलता है. दरअसल कालीचरण मुंडा से पूछा गया था कि टिकट मिलने में इतना देरी क्यों, मिशनारियों के पैरवी के वावजूद गैर मिशन को टिकट दिया गया. इस सवाल के जवाब में कालीचरण मुंडा ने कहा कि ये सब गलत बात है, अफवाह है, इस तरह की बात मत उठाइये हमलोग सबको लेकर चलते है, कांग्रेस पार्टी सबको लेकर चलता है और यही हमारी नीति भी है और नीयत भी है.
ये भी पढ़ेंः
कांग्रेस ने की लोहरदगा, खूंटी और हजारीबाग से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, इन्हें मिला मौका