कुल्लू: भगवान शिव के अवतार काल भैरव भक्तों को कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं और भक्त भय मुक्त होकर अपने सभी कार्यों को पूरा करते हैं. कालाष्टमी के दिन भी भगवान काल भैरव की विशेष पूजा अर्चना करने से भक्तों के सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. वहीं, अगर मनचाही नौकरी चाहते हो तो कालाष्टमी के दिन भगवान काल भैरव की पूजा कर उन्हें कुछ चीज अर्पित करें, इससे लोगों को भगवान भैरव काल से मनचाहा रोजगार या नौकरी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस साल 28 जुलाई को कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन कालाष्टमी मनाई जाएगी.
मनचाही नौकरी पाने के लिए करें ये काम
आचार्य दीप कुमार का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को नौकरी या रोजगार में बाधा आ रही हो, तो वह कालाष्टमी के दिन नारियल पर लाल रंग से स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर काली मिर्च और लौंग रखकर भगवान काल भैरव को अर्पित करें और अपनी नौकरी के लिए मन्नत मांगे. इससे उन्हें जल्द ही मनचाही नौकरी मिलती है.
घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए उपाय
आचार्य दीप कुमार का कहना है कि अगर किसी के घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो गया हो तो कालाष्टमी के दिन काल भैरव को मीठी रोटियां का भोग लगाएं. इससे भक्त के घर से नकारात्मक शक्ति दूर होती है. वहीं, अगर किसी को धन की समस्या आ रही हो तो कालाष्टमी के दिन काल भैरव की पूजा करें और गरीबों में दान भी करें. ऐसा करने से अचानक धन आगमन के योग बनते हैं और भक्त को कभी भी धन की कोई कमी नहीं रहती है.
27 जुलाई की रात से शुरू होगी कृष्ण पक्ष की तिथि
आचार्य दीप कुमार ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 27 जुलाई दिन शनिवार को रात 9 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगी. 28 जुलाई दिन रविवार को रात 7 बजकर 27 पर समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, कालाष्टमी का पर्व 28 जुलाई दिन रविवार को मनाया जाएगा. भक्त इस दिन भगवान काल भैरव की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद लेते हैं.
ये भी पढे़ं: शनि की ढैय्या सबसे खतरनाक, ये अचूक उपाय तुरंत दिलाएगी राहत, जानिए कब सबसे ज्यादा खतरा