ETV Bharat / state

हरियाणा के कैथल में डबल सिलेंडर ब्लास्ट, घर की दीवारें ढही, दो बच्चियों की मौत - KAITHAL CYLINDER BLAST

कैथल में सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो बच्चियों की मौत हो गई है. दो महिलाएं भी घायल हुई हैं. दोनों का इलाज जारी है.

Kaithal Cylinder blast
कैथल में सिलेंडर ब्लास्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 4, 2024, 11:55 AM IST

Updated : Nov 4, 2024, 12:04 PM IST

कैथल: हरियाणा के कैथल के गुहला चीका में घर में रखे 2 सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर ब्लास्ट के धमाके से घर पूरी तरह तहस-नहस हो गया. मलबे के नीचे दबने से 2 लड़कियों की मौत हो गई, जबकि परिवार के 2 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को गुहला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को पटियाला रेफर किया गया.

सुबह 4 बजे हुआ सिलेंडर ब्लास्ट: मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 4 बजे की है. घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मरने वालों में एक सवा साल की बच्ची है, जबकि एक 17 साल की लड़की की भी इससे मौत हो गई. वहीं, दो महिलाओं के पैर में चोटें आई है. दोनों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो बच्चियों की मौत (ETV Bharat)

दो सिलेंडर इकट्ठे फटने से हुआ धमाका: इस घटना के बारे में पड़ोस के रहने वाले बलजीत सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे के आसपास बड़ा धमाका हुआ. धमाके के कारण पास के कई घरों के दीवारों पर दरारें पड़ गई. कई घरों के शीशे भी टूट गए. 2 सिलेंडर इकट्ठे फटने के कारण धमाका काफी भयंकर था. एक बार तो लगा कि शायद उनके घर में ही कोई सिलेंडर फटा है, लेकिन बाद में देखा तो पड़ोस की एक बिल्डिंग तहस-नहस हो चुकी थी.

दो बच्चियों की मौत: स्थानीय लोगों की मानें तो हादसे के आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. तब तक आसपास के लोगों ने घायलों को मलबे से निकाला. पुलिस भी काफी देर बाद पहुंची. हादसे में घायल बच्चियों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. हालांकि रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. दो बच्चियों की मौत हो गई. दो लोग घायल हुए हैं. दोनों घायलों को पहले गुहला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए पटियाला के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट से मकान की छत गिरी, मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत, तीन घायल

ये भी पढ़ें: सोनीपत पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से तीन मजदूरों की मौत, 7 घायल, अवैध रूप से घर में बनाए जा रहे थे पटाखे - Blast firecracker factory Sonipat

कैथल: हरियाणा के कैथल के गुहला चीका में घर में रखे 2 सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर ब्लास्ट के धमाके से घर पूरी तरह तहस-नहस हो गया. मलबे के नीचे दबने से 2 लड़कियों की मौत हो गई, जबकि परिवार के 2 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को गुहला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को पटियाला रेफर किया गया.

सुबह 4 बजे हुआ सिलेंडर ब्लास्ट: मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 4 बजे की है. घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मरने वालों में एक सवा साल की बच्ची है, जबकि एक 17 साल की लड़की की भी इससे मौत हो गई. वहीं, दो महिलाओं के पैर में चोटें आई है. दोनों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो बच्चियों की मौत (ETV Bharat)

दो सिलेंडर इकट्ठे फटने से हुआ धमाका: इस घटना के बारे में पड़ोस के रहने वाले बलजीत सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे के आसपास बड़ा धमाका हुआ. धमाके के कारण पास के कई घरों के दीवारों पर दरारें पड़ गई. कई घरों के शीशे भी टूट गए. 2 सिलेंडर इकट्ठे फटने के कारण धमाका काफी भयंकर था. एक बार तो लगा कि शायद उनके घर में ही कोई सिलेंडर फटा है, लेकिन बाद में देखा तो पड़ोस की एक बिल्डिंग तहस-नहस हो चुकी थी.

दो बच्चियों की मौत: स्थानीय लोगों की मानें तो हादसे के आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. तब तक आसपास के लोगों ने घायलों को मलबे से निकाला. पुलिस भी काफी देर बाद पहुंची. हादसे में घायल बच्चियों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. हालांकि रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. दो बच्चियों की मौत हो गई. दो लोग घायल हुए हैं. दोनों घायलों को पहले गुहला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए पटियाला के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट से मकान की छत गिरी, मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत, तीन घायल

ये भी पढ़ें: सोनीपत पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से तीन मजदूरों की मौत, 7 घायल, अवैध रूप से घर में बनाए जा रहे थे पटाखे - Blast firecracker factory Sonipat

Last Updated : Nov 4, 2024, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.