ETV Bharat / state

ऑफिस पहुंचते ही खोली सभी कांडों की फाइलें, कौन हैं कैमूर के नए एसपी हरिमोहन शुक्ला? - KAIMUR NEW SP

कैमूर के नए एसपी हरिमोहन शुक्ला ने पदभार ग्रहण करते ही सभी कांडों की फाइल मंगाकर बारिकी से उसकी जांच की.

Kaimur new SP Harimohan Shukla
कैमूर के नए एसपी हरिमोहन शुक्ला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2025, 10:38 AM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के नए एसपी हरिमोहन शुक्ला पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. नए साल से ठीक एक दिन पहले 31 दिसंबर को उन्होंने जिले की बागडोर अपने हाथ में ले ली. जिम्मेदारी लेने के पहले उन्होंने बिहार के प्राचीन मंदिर माता मुंडेश्वरी के दर्शन किए और उसके बाद भार ग्रहण किया.

कैमूर के नए एसपी ने संभाला पदभार: मंगलवार को माता मुंडेश्वरी धाम पहुंचे एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि कैमूर में नए एसपी के रूप में उन्हें अहम जिम्मेदारी मिली है. सबसे पहले अपने पूरे परिवार के साथ माता मुंडेश्वरी के उन्होंने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. उसके बाद एसपी पद का प्रभार अपने हाथों में लिया.

Kaimur new SP Harimohan Shukla
कैमूर के नए एसपी हरिमोहन शुक्ला का स्वागत (ETV Bharat)

नए साल में लोगों से अपील: कैमूर के नए एसपी ने नए साल के मौके पर पूरे जिले की जिम्मेदारी बखूबी निभाई. उन्होंने 31 दिसंबर को पदभार लेने के बाद कैमूर जिलावासियों से अपील करते हुए कहा था कि नए साल पर शांति व्यवस्था के साथ पिकनिक स्पॉट पर घूमने जाएं, ताकि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे.

सभी कांडों की फाइलों की जांच की: वहीं कैमूर के नए एसपी का भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के साथ साथ पुलिस के कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. नए एसपी हरिमोहन शुक्ला ने ऑफिस में आते ही सभी कांडों की फाइल मंगायी और उसकी जांच की. साथ ही एक्शन मोड में आए जिले के कप्तान ने सभी कांडों का जल्द उद्भेदन करने का निर्देश दिया है.

Kaimur new SP Harimohan Shukla
माता मुंडेश्वरी धाम में एसपी हरिमोहन शुक्ला (ETV Bharat)

कौन हैं एसपी हरिमोहन शुक्ला?: बता दें कि इसके पहले कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा थे, जिन्हें यहां से तबादला कर दिया गया है. वहीं हरिमोहन शुक्ला पर पहले समादेष्टा विशेष सुरक्षा दल का जिम्मा था. वह कटिहार के एएसपी भी रह चुके हैं और जेजेए विशेष जुवेनाइल पुलिस यूनिट के कटिहार में नोडल पदाधिकारी भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें

बिहार में पुलिस प्रशासन की सर्जरी, 62 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, पटना SSP का भी हुआ तबादला

ASP रैंक के पांच अधिकारियों का IPS रैंक में प्रमोशन, कई इंस्पेक्टर और दरोगा का ट्रांसफर

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के नए एसपी हरिमोहन शुक्ला पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. नए साल से ठीक एक दिन पहले 31 दिसंबर को उन्होंने जिले की बागडोर अपने हाथ में ले ली. जिम्मेदारी लेने के पहले उन्होंने बिहार के प्राचीन मंदिर माता मुंडेश्वरी के दर्शन किए और उसके बाद भार ग्रहण किया.

कैमूर के नए एसपी ने संभाला पदभार: मंगलवार को माता मुंडेश्वरी धाम पहुंचे एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि कैमूर में नए एसपी के रूप में उन्हें अहम जिम्मेदारी मिली है. सबसे पहले अपने पूरे परिवार के साथ माता मुंडेश्वरी के उन्होंने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. उसके बाद एसपी पद का प्रभार अपने हाथों में लिया.

Kaimur new SP Harimohan Shukla
कैमूर के नए एसपी हरिमोहन शुक्ला का स्वागत (ETV Bharat)

नए साल में लोगों से अपील: कैमूर के नए एसपी ने नए साल के मौके पर पूरे जिले की जिम्मेदारी बखूबी निभाई. उन्होंने 31 दिसंबर को पदभार लेने के बाद कैमूर जिलावासियों से अपील करते हुए कहा था कि नए साल पर शांति व्यवस्था के साथ पिकनिक स्पॉट पर घूमने जाएं, ताकि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे.

सभी कांडों की फाइलों की जांच की: वहीं कैमूर के नए एसपी का भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के साथ साथ पुलिस के कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. नए एसपी हरिमोहन शुक्ला ने ऑफिस में आते ही सभी कांडों की फाइल मंगायी और उसकी जांच की. साथ ही एक्शन मोड में आए जिले के कप्तान ने सभी कांडों का जल्द उद्भेदन करने का निर्देश दिया है.

Kaimur new SP Harimohan Shukla
माता मुंडेश्वरी धाम में एसपी हरिमोहन शुक्ला (ETV Bharat)

कौन हैं एसपी हरिमोहन शुक्ला?: बता दें कि इसके पहले कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा थे, जिन्हें यहां से तबादला कर दिया गया है. वहीं हरिमोहन शुक्ला पर पहले समादेष्टा विशेष सुरक्षा दल का जिम्मा था. वह कटिहार के एएसपी भी रह चुके हैं और जेजेए विशेष जुवेनाइल पुलिस यूनिट के कटिहार में नोडल पदाधिकारी भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें

बिहार में पुलिस प्रशासन की सर्जरी, 62 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, पटना SSP का भी हुआ तबादला

ASP रैंक के पांच अधिकारियों का IPS रैंक में प्रमोशन, कई इंस्पेक्टर और दरोगा का ट्रांसफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.