ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय वरिष्ठ बीजेपी नेताओं को लेकर पहुंचे इंदौर कांग्रेस कार्यालय, देखें- क्या है माजरा - Vijayvargiya in Congress office - VIJAYVARGIYA IN CONGRESS OFFICE

इंदौर में बीजेपी व कांग्रेस नेताओं के बीच हमेशा तनातनी देखने को मिलती है. लेकिन शुक्रवार को कुछ हटकर नजारा दिखा. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ कई बीजेपी नेता कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे. यहां बीजेपी नेताओं का स्वागत किया गया और फिर दोनों दलों के नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में चर्चा हुई.

Vijayvargiya in Congress office
कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी नेताओं को लेकर पहुंचे इंदौर कांग्रेस कार्यालय (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 8:23 AM IST

इंदौर। इंदौर में दलगत राजनीति से आगे बढ़कर पौधारोपण अभियान के लिए सुखद तस्वीर सामने आई है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता एकसाथ एक मंच पर नजर आ रहे हैं. दरअसल, इंदौर में एक साथ 51 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं. लिहाजा शहर के तमाम जन संगठन जनप्रतिनिधि और हर वर्ग से जुड़े लोग इस अभियान में शामिल हो रहे हैं. पहली बार नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और नगर भाजपा अध्यक्ष समेत महापौर और अन्य पार्टी नेता इस अभियान में कांग्रेस के समर्थन के लिए पार्टी नेताओं को निमंत्रण देने कांग्रेस कार्यालय पहुंचे.

कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे इंदौर कांग्रेस कार्यालय (ETV BHARAT)

कांग्रेस नेताओं ने किया बीजेपी नेताओं का स्वागत

इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं ने विजयवर्गीय के अलावा अन्य तमाम भाजपा नेताओं का स्वागत किया. कांग्रेस नेताओं ने पौधारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प भी लिया. इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने का अभियान 14 जुलाई तक चलेगा. इसको लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मोर्चा संभाले हुए हैं. शहर का हर वर्ग और हर नागरिक एक पौधा अपनी मां के नाम से इस अभियान के दौरान जरूर लगाए, इसके लिए इंदौर जिला प्रशासन नगर निगम समेत अन्य तमाम सारे विभाग अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. विजयवर्गीय भी विभिन्न समाज और वर्ग की 150 से ज्यादा बैठकें ले चुके हैं.

सज्जन वर्मा ने की पौधरोपण अभियान की तारीफ

14 जुलाई को एक साथ 11 लाख पौधे शहर के रेवती रेंज पर लगाने का महाअभियान है. इसी दौरान इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी एक्सीलेंस कॉलेज में गृह मंत्री अमित शाह भी पौधारोपण करने जा रहे हैं. इसके अलावा वे पित्र पर्वत और रेवती रेंज पर भी पौधे लगाएंगे. इसे लेकर भी शहर में व्यापक तैयारियां हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा ने इस महा अभियान की तारीफ करते हुए कहा "आज पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण से जूझ रही है. ऐसी स्थिति में यदि पवित्र उद्देश्य के लिए यह अभियान चल रहा है तो कांग्रेस उसके साथ है."

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में 51 लाख पौधारोपण का संकल्प, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सिखाए पौधारोपण के गुर

नए मिशन पर इंदौर! क्लीन सिटी में चलेगा दुनिया का सबसे बड़ा प्लांटेशन ड्राइव, रोपे जाएंगे 51 लाख पौधे

विचारधारा अलग लेकिन जनहित में हम सब साथ

सज्जन वर्मा के बयान के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने दलगत राजनीति से आगे बढ़कर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्डा से चर्चा के बाद कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. इस दौरान विजयवर्गीय के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं जिले के भाजपा के तमाम पदाधिकारी भी पहुंचे. इस दौरान विजयवर्गीय ने सभी कांग्रेसजनों को पौधरोपण अभियान में शामिल होने का निमंत्रण दिया. विजयवर्गीय ने कहा "राजनीति में विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन जब हम जनहित का काम कर रहे हैं तो कांग्रेस को भी उसमें सहभागी बनना चाहिए."

इंदौर। इंदौर में दलगत राजनीति से आगे बढ़कर पौधारोपण अभियान के लिए सुखद तस्वीर सामने आई है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता एकसाथ एक मंच पर नजर आ रहे हैं. दरअसल, इंदौर में एक साथ 51 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं. लिहाजा शहर के तमाम जन संगठन जनप्रतिनिधि और हर वर्ग से जुड़े लोग इस अभियान में शामिल हो रहे हैं. पहली बार नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और नगर भाजपा अध्यक्ष समेत महापौर और अन्य पार्टी नेता इस अभियान में कांग्रेस के समर्थन के लिए पार्टी नेताओं को निमंत्रण देने कांग्रेस कार्यालय पहुंचे.

कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे इंदौर कांग्रेस कार्यालय (ETV BHARAT)

कांग्रेस नेताओं ने किया बीजेपी नेताओं का स्वागत

इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं ने विजयवर्गीय के अलावा अन्य तमाम भाजपा नेताओं का स्वागत किया. कांग्रेस नेताओं ने पौधारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प भी लिया. इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने का अभियान 14 जुलाई तक चलेगा. इसको लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मोर्चा संभाले हुए हैं. शहर का हर वर्ग और हर नागरिक एक पौधा अपनी मां के नाम से इस अभियान के दौरान जरूर लगाए, इसके लिए इंदौर जिला प्रशासन नगर निगम समेत अन्य तमाम सारे विभाग अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. विजयवर्गीय भी विभिन्न समाज और वर्ग की 150 से ज्यादा बैठकें ले चुके हैं.

सज्जन वर्मा ने की पौधरोपण अभियान की तारीफ

14 जुलाई को एक साथ 11 लाख पौधे शहर के रेवती रेंज पर लगाने का महाअभियान है. इसी दौरान इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी एक्सीलेंस कॉलेज में गृह मंत्री अमित शाह भी पौधारोपण करने जा रहे हैं. इसके अलावा वे पित्र पर्वत और रेवती रेंज पर भी पौधे लगाएंगे. इसे लेकर भी शहर में व्यापक तैयारियां हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा ने इस महा अभियान की तारीफ करते हुए कहा "आज पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण से जूझ रही है. ऐसी स्थिति में यदि पवित्र उद्देश्य के लिए यह अभियान चल रहा है तो कांग्रेस उसके साथ है."

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में 51 लाख पौधारोपण का संकल्प, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सिखाए पौधारोपण के गुर

नए मिशन पर इंदौर! क्लीन सिटी में चलेगा दुनिया का सबसे बड़ा प्लांटेशन ड्राइव, रोपे जाएंगे 51 लाख पौधे

विचारधारा अलग लेकिन जनहित में हम सब साथ

सज्जन वर्मा के बयान के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने दलगत राजनीति से आगे बढ़कर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्डा से चर्चा के बाद कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. इस दौरान विजयवर्गीय के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं जिले के भाजपा के तमाम पदाधिकारी भी पहुंचे. इस दौरान विजयवर्गीय ने सभी कांग्रेसजनों को पौधरोपण अभियान में शामिल होने का निमंत्रण दिया. विजयवर्गीय ने कहा "राजनीति में विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन जब हम जनहित का काम कर रहे हैं तो कांग्रेस को भी उसमें सहभागी बनना चाहिए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.