खूंटीः किसी बड़े नेता के आने जाने से अगर कोई चुनाव जीत जाए तो सभी नेता बड़े नेताओं को बुलाकर चुनाव जीत जाते. पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष सह पद्मभूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खूंटी दौरे पर कटाक्ष करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कुछ भी कर ले कुछ भी कह दे यहां का आदिवासी जानता है कि वो किसे चुनेगा.
कड़िया मुंडा ने कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र के भ्रमण से कांग्रेस को कोई लाभ नहीं मिलने वाला. खूंटी के नेता अतिउत्साहित हैं कि राहुल के आने से खूंटी लोकसभा सीट जीत जाएगा. कड़िया मुंडा का बना बनाया किला राहुल के आने से ध्वस्त हो जाएगा. कड़िया मुंडा ने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि हम कुछ भी करें, कांग्रेस ही राज करेगी. कांग्रेस कुछ भी कर ले यहां कुछ नहीं कर सकती, पब्लिक जिस दिन नाराज हो जाए बड़ी से बड़ी हस्ती को भी मिटा देते हैं और मिटा भी दिया है. इसलिए ऐसा क्लेम करना गलत बात है. कड़िया मुंडा ने कहा कि मैं आजतक क्लेम नहीं किया कि मैं जीत जाऊंगा.
कड़िया मुंडा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने संगठन और काम के बल पर आज तक जीती नही है. उन्होंने कहा कि खूंटी सीट पर कांग्रेस ने दो बार जीत जरूर दर्ज की है. एक बार हेमंत तिग्गा जीते और दूसरी बार सुशीला केरकेट्टा जीती. उसके बाद कांग्रेस कभी नही जीती और यही खूंटी की इतिहास है. कांग्रेस कौन चीज का इतना दावा कर रही है ये कोई नहीं जानता और कांग्रेस कभी बताने वली भी नहीं. कड़िया ने क्षेत्र की जनता को ऐसे नगाओं से बचने की अपील की ही.
कड़िया मुंडा ने कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र के आदिवासी नाराज तो होते है लेकिन भूल जाते है और किसी नेता के आने जाने से वोट मिलता है ये गलत है. किसी बड़े नेता के आने से संगठन के नेताओं में उत्साह जरूर रहता है और जोर शोर से काम करते हैं. संगठन का काम और जनसंपर्क कितना दूर तक है, वही हार जीत का अंतर रखता है.
मिशनरियों के लोगों से मिलने पर कड़िया मुंडा ने कहा कि क्या करेगा बेचारा लोग परेशान है, इधर डिलिस्टिंग लगा दिए तो वो लोग परेशान है. रांची में रैली भी किया तो सफल नहीं हुआ. रैली में आधा से भी कम था. मिशनरियों के बारे में कड़िया ने बताया कि जिस तरीके से मीडिया में हवा बना कर डिलिस्टिंग के मुद्दे को उठाने का काम किया जा रहा है वो गलत है. मिशनरियों को डर सताने लगा है कि कहां जाएंगे क्या करेंगे इसलिए राहुल की शरण में जा रहे हैं. कांग्रेस के लिए शॉफ्ट कॉर्नर बने मिशनरी के पास भी कुछ बचा नहीं.
कड़िया मुंडा ने कहा कि अगर कांग्रेस डिलिस्टिंग मामले पर कुछ भी बोली तो उसका फायदा भाजपा को मिलेगा. कांग्रेस जितना इसके विरोध में बोलेगी उतना फायदा मिलेगा, जितना चुप रहेगी उतना ही कांग्रेस को फायदा होगा. कड़िया का दावा है कि धर्मांतरण करने वाले आज मानने लगे हैं कि हमलोगों का हिस्सा में फायदा ले रहे है.
धर्मांतरण मामले पर उन्होंने बताया कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों का धर्मांतरण हुआ है लेकिन इसकी संख्या बता पाना कठिन है. उन्होंने कहा कि फिलहाल भाजपा ने डिलिस्टिंग करने की बात रखी है और अभी से ही विशेष समुदाय के लोगों को तकलीफ होने लगी है. कड़िया मुंडा ने कहा कि डिलिस्टिंग मामले को जितना काटने की कोशिश करेंगे उतनी अधिक परेशानी होगी. फजीहत भी होगी इसलिए परेशान हैं.
उन्होंने हेमंत सोरेन पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि हेमंत दावा करते हैं कि उनके पिता शिबू सोरेन ने लड़ा और झारखंड मिला. कड़िया ने कहा कि बाप कभी लड़ा नहीं बेचा जरूर है. उसके बाद भी बोलते हैं बाप ने लड़ा. उसी प्रकार यहां पर लोग बोलने वाले हैं. दूसरे की कमाई को अपनी कमाई का हिसाब लगाकर बोलना लोगों की आदत बन गई है. लोकतांत्रिक देश है और यहां बोलने का सबको अधिकार है इसलिए बोलने दीजिये.
ये भी पढ़ेंः
राहुल गांधी के उलिहातू नहीं जाने पर बीजेपी ने कसा तंज, कांग्रेस को बताया आदिवासी विरोधी