कबीरधाम : जिले का ग्राम पंचायत कुंडा पंडरिया ब्लॉक का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत है. इस गांव के 20 वार्ड में 7000 ग्रामीण निवासरत हैं, लेकिन यहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. यहां स्वच्छ भारत मिशन का बुरा हाल है. गांव के कई वार्डों में नालियों की सफाई नहीं हुई है. इस वजह से बारिश में कीचड़ नालियों से निकलकर सड़कों में बहने लगे हैं. यहां तक कि कई घरों में भी नालियों का पानी घुस गया है. इससे गांववालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नालियों की सफाई नहीं, बीमारियों का खतरा बढ़ा : ग्रामीणों का आरोप है कि नालियों की साफ-सफाई नियमित तौर से नहीं होती. इस वजह से नालियों में मच्छरों का डेरा है. मच्छरों व गंदगी फैलने से होने वाली बीमारियों की चपेट में आने की आशंका बनी हुई है. बरसात का सीजन होने की वजह से यह खतरा और बढ़ गया है. इसकी शिकायत गांववाले जिम्मेदारों से की जाती है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे.
"स्कूल के मुख्य मार्ग के किनारे कचरा फैला है. गांव के मुख्य मार्ग पर कचरों का अंबार है, बाजार परिसर के चारों ओर गंदगी है, बस स्टैंड के चारों तरफ गंदगी है, जिसकी सुध लेने सरपंच और सचिव के पास समय नहीं है. जिम्मेदार अधिकारी यहां से आते जाते रहते हैं और उनकी नजर भी पड़ती है, इसके बावजूद भी सफाई नहीं कराई जा रही. नाली भी साफ नहीं हुई, जिसके चलते बीमारी का प्रकोप बढ़ सकती है." - जयराम साहू, स्थानीय ग्रामीण
साफ-सफाई सिर्फ कागजों तक ही सीमित : गांव में साफ-सफाई अब सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई है. यहां स्वच्छ भारत मिशन व सरकारी योजनाओं के तहत लाखों रुपए आते हैं. इसके बाद भी गांव में धरातल पर विकास कार्य दिखाई नहीं देता है. साल भर से सड़क, गलियों की लाइट बंद है. रात होते ही गांववाले अंधेरे में आने जाने को मजबूर हैं. बरसात की वजह से सड़कों पर अंधेरे में जहरीले जीव जंतुओ से भी लोगो को खतरा है.
सुखी पड़ी है नल जल योजना की पानी टंकी : गांव में नल जल योजना के तहत पानी टंकी तो बनाई गई है, लेकिन बिना पानी के वह सूखी पड़ी हुई है. वाटर सप्लाई नहीं आने से लोग पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं. जल्दी समस्या से नहीं निजात दिलाया गया तो यहां हो सकती है बीमारियों का अंबार,
"ग्राम पंचायत कुंडा में बूंद बूंद पानी के लिए लोग कई दिनों से भटक रहे हैं. पिछले कई दिनों से पानी टंकी से सप्लाई नहीं आ रहा है और पास लगा नल भी खराब पड़ा है. मोहल्ला वासियों को दूर से जाकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है." - राजकुमार यादव, स्थानीय ग्रामीण
समस्या के निपटारे के लिए सरपंच सचिव को निर्देश : गांव की समस्याओं को लेकर पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर ने कहा, "गांव में बिजली सुधार के काम कराए जा रहे हैं. पानी टंकी का ट्यूबवेल खराब है, उसे ठीक कराने का काम किया जा रहा है. सरपंच - सचिव को गांव में नालियों और कचरे की साफ सफाई के लिए निर्देशित किया गया है. साफ सफाई नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."