ETV Bharat / state

चैत्र नवरात्रि से पहले कबीरधाम के लोगों को पुलिस ने दिया गिफ्ट, 115 लोगों के चोरी गए मोबाइल लौटाए - handover stolen mobile phones

चैत्र नवरात्रि से पहले कबीरधाम पुलिस ने शहर के लोगों को बड़ी सौगात दी है. पुलिस ने 115 लोगों के चोरी गए मोबाइल फोन लौटाए हैं. लौटाए गए 115 फोन की कीमत 17 लाख रुपए की है.

Kabirdham Police handover stolen mobile
कबीरधाम के लोगों को पुलिस ने दिया गिफ्ट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 5, 2024, 8:39 PM IST

कबीरधाम: कबीरधान पुलिस ने जिले में चोरी हुए 115 लोगों के मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए हैं. जिन लोगों को फोन लौटाए गए उन्होने दिल खोलकर पुलिस की तारीफ की है. पुलिस ने अगल अगल जगहों से बरामद हुए 17 लाख के फोन ऑपरेशन मुस्कान योजना के तहत लौटाए हैं. पुलिस ने जिन लोगों के फोन खोज निकाले उनको कवर्धा के पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में बुलाया. बुलाए गए लोग जब ऑडिटोरियम में पहुंच गए तब पुलिस ने बताया कि आपके चोरी गए मोबाइल फोन मिल गए हैं. आप सभी को आपके फोन दिए जाएंगे. पुलिस की घोषणा सुनते ही लोग खुश हो गए.

पुलिस ने चोरी गए 115 लोगों को फोन लौटाए: कबीरधाम जिले में पॉकिटमार और झपटमारों ने बीते कई महीनों के भीतर कई लोगों के फोन चुरा लिए. जिन लोगों के फोन चोरी गए उसमें से कुछ लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. कुछ लोगों ने फोन मिलने की उम्मीद छोड़ दी और शिकायत दर्ज नहीं कराई. जिन लोगों की शिकायत थाने में लिखी गई उसपर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सायबर सेल की मदद से फोन को बरामद किया. फोन बरामद होने के बाद उनके मालिकों को बुलाकर सौंप दिया गया.

अपराध को रोकने पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. पिछले कुछ दिनों से गुम मोबाइल की शिकायत लगातार बढ़ने लगी थी, जिसपर पुलिस ने गंभीरता दिखाई और गुम मोबाइल की वापस लाने की कोशिश शुरु की. साइबर सेल की मदद ली गई और इसमें बड़ी सफलता हाथ लगी. टीम ने 17 लाख के कुल 115 मोबाइल फोन बरामद किए. जिन लोगों को फोन मिले हैं उनको वापस किया जा रहा है. जिन लोगों का फोन नहीं मिला है वो निराश नहीं हो. जल्द ही उनका फोन भी पुलिस खोज निकालेगी. - पुष्पेन्द्र कुमार बघेल, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक

आप भी थाने में जाकर दर्ज कराएं शिकायत: अगर आपका भी फोन गुम हुआ है या फिर चोरी हुआ तो निराश नहीं हों. थाने पर जाएं और शिकायत दर्ज कराएं. यह नहीं सोचें कि फोन खो गया तो अब नहीं मिलेगा. अगर आप सतर्क रहेंगे सजग रहेंगे, थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे तो जरूर आपका फोन भी एक दिन आपको वापस मिल जाएगा.

रायपुर पुलिस ने 1 करोड़ 25 लाख रुपये के मोबाइल बांटे !
धमतरी में 15 लाख के चोरी के मोबाइल रिकवर, फोन वापस पाकर खिले चेहरे
भारत में बढ़ा मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग, 10 सालों में 21 गुना हुआ- ICEA

कबीरधाम: कबीरधान पुलिस ने जिले में चोरी हुए 115 लोगों के मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए हैं. जिन लोगों को फोन लौटाए गए उन्होने दिल खोलकर पुलिस की तारीफ की है. पुलिस ने अगल अगल जगहों से बरामद हुए 17 लाख के फोन ऑपरेशन मुस्कान योजना के तहत लौटाए हैं. पुलिस ने जिन लोगों के फोन खोज निकाले उनको कवर्धा के पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में बुलाया. बुलाए गए लोग जब ऑडिटोरियम में पहुंच गए तब पुलिस ने बताया कि आपके चोरी गए मोबाइल फोन मिल गए हैं. आप सभी को आपके फोन दिए जाएंगे. पुलिस की घोषणा सुनते ही लोग खुश हो गए.

पुलिस ने चोरी गए 115 लोगों को फोन लौटाए: कबीरधाम जिले में पॉकिटमार और झपटमारों ने बीते कई महीनों के भीतर कई लोगों के फोन चुरा लिए. जिन लोगों के फोन चोरी गए उसमें से कुछ लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. कुछ लोगों ने फोन मिलने की उम्मीद छोड़ दी और शिकायत दर्ज नहीं कराई. जिन लोगों की शिकायत थाने में लिखी गई उसपर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सायबर सेल की मदद से फोन को बरामद किया. फोन बरामद होने के बाद उनके मालिकों को बुलाकर सौंप दिया गया.

अपराध को रोकने पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. पिछले कुछ दिनों से गुम मोबाइल की शिकायत लगातार बढ़ने लगी थी, जिसपर पुलिस ने गंभीरता दिखाई और गुम मोबाइल की वापस लाने की कोशिश शुरु की. साइबर सेल की मदद ली गई और इसमें बड़ी सफलता हाथ लगी. टीम ने 17 लाख के कुल 115 मोबाइल फोन बरामद किए. जिन लोगों को फोन मिले हैं उनको वापस किया जा रहा है. जिन लोगों का फोन नहीं मिला है वो निराश नहीं हो. जल्द ही उनका फोन भी पुलिस खोज निकालेगी. - पुष्पेन्द्र कुमार बघेल, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक

आप भी थाने में जाकर दर्ज कराएं शिकायत: अगर आपका भी फोन गुम हुआ है या फिर चोरी हुआ तो निराश नहीं हों. थाने पर जाएं और शिकायत दर्ज कराएं. यह नहीं सोचें कि फोन खो गया तो अब नहीं मिलेगा. अगर आप सतर्क रहेंगे सजग रहेंगे, थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे तो जरूर आपका फोन भी एक दिन आपको वापस मिल जाएगा.

रायपुर पुलिस ने 1 करोड़ 25 लाख रुपये के मोबाइल बांटे !
धमतरी में 15 लाख के चोरी के मोबाइल रिकवर, फोन वापस पाकर खिले चेहरे
भारत में बढ़ा मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग, 10 सालों में 21 गुना हुआ- ICEA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.