कोरबा: दुर्गाष्टमी के दिन शुभ मुहूर्त देखकर कोरबा लोकसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ उनके पति और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौजूद रहे. इन सभी की मौजूदगी में ज्योत्सना महंत ने नामांकन दाखिल किया.
"सोनिया जी ने दोबारा टिकट दिया, मुझे जनता पर भरोसा": नामांकन दाखिल करने के बाद कोरबा लोकसभा से प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने कहा, "मुझे सोनिया जी ने कोरबा लोकसभा सीट से दोबारा टिकट देकर जनता के बीच भेजा है. मैं कांग्रेस की एक सामान्य कार्यकर्ता हूं. लोगों का काम करती हूं और मुझे क्षेत्र की जनता पर पूरा भरोसा है. लोगों का मुझे अब तक भरपूर प्यार मिला है."
"महंत परिवार ने लंबे समय से क्षेत्र की सेवा की है. मुझे पूरा यकीन है कि एक बार फिर वह मुझे सेवा का अवसर जरूर प्रदान करेंगे." - ज्योत्सना महंत, कांग्रेस प्रत्याशी, कोरबा लोकसभा
"फायर ब्रांड नेता हैं कवासी लखमा": नामांकन फार्म दाखिल करने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, "ज्योत्सना महंत दूसरी बार कोरबा से चुनाव लड़ रही हैं. जनता फिर से लोकसभा में संसद के रूप में जरूर भेजेगी. हमें पूरा यकीन है कि कांग्रेस कोरबा में जीत दर्ज करेगी." इस बीच कवासी लखमा के दिए विवादित बयान पर बैज ने चुटीले अंदाज़ में कहा, "कवासी लखमा हमारे फायर ब्रांड नेता हैं. वह देसी अंदाज में भाषण देते हैं, उनका एक अलग लहजा है."
"हम बस्तर का चुनाव भी जीतने जा रहे हैं. वह गोंडी भाषा में बात करते हैं, इसके एक एक शब्द के कई अर्थ निकलते हैं. लेकिन भाजपा ने इसका नकारात्मक पक्ष उजागर किया, क्योंकि वह सिर्फ नकारात्मक बातें ही देखते हैं. अच्छी चीज उन्हें दिखाई नहीं देती हैं." - दीपक बैज, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़
"पूरे प्रदेश में बीजेपी के लिए कोई माहौल नहीं" : ज्योत्सना महंत का नामांकन जमा करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "हमारी भाभी जी दूसरी बार चुनाव लड़ रही हैं और हम सबको पूरा विश्वास है कि वह भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगी. बीजेपी वाले इतने उत्साह में है कि वह तो 11 में से 12 सीट जीत जाएंगे. पूरे प्रदेश में आज हालत खराब है भारतीय जनता पार्टी का. प्रदेश में कोई माहौल नहीं है.
"जब से विधान सभा चुनाव संपन्न हुआ, रिजल्ट आया है. उसके बाद से आम जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. उनको लग रहा है कि कहीं ना कहीं चूक हुई है. चाहे वह किसान हो, मजदूर हो, आदिवासी हो, अनुसूचित जाति के लोग हों, गांव के हो या शहर के लोग. सबको लग रहा है कि इस समय उसकी भरपाई हमें लोकसभा में करनी है. जब लोकसभा का रिजल्ट आएगा, तो अधिकांश सीट कांग्रेस जीतेगी." - भूपेश बघेल, विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
भूपेश बघेल ने बीजेपी पर कसा तंज: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "भाजपा के पास कोई काम बचा नहीं है. मीडिया में बने रहना है तो किसी न किसी को पार्टी में प्रवेश करा दो. पार्टी में किसी को प्रवेश कराते हैं, फिर उसकी खबर चलाते रहते हैं. उनके पास अब और कोई काम बचा नहीं है."