ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिग्विजय सिंह को करारा जवाब, जनता ने किया आपका सूपड़ा साफ - Scindia Slams On Digvijay

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 6:27 PM IST

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने क्षेत्र के मुद्दे को लेकर एक ट्वीट किया था. जिस पर सिंधिया ने तुरंत कार्रवाई की. इसके बाद ट्वीट करते हुए दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा.

SCINDIA SLAMS ON DIGVIJAY
ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिग्विजय सिंह को करारा जवाब (ETV Bharat)

गुना। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य देश और प्रदेश में लगातार एक्टिव हैं. पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में माफियाओं को चेतावनी दी. इसके बाद मोहन सरकार से क्षेत्र में कॉलेज की मांग की. वहीं अब उन्होंने पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर एक्शन लेते हुए कार्रवाई की. साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर दिग्विजय सिंह को करारा जवाब भी दिया.

DIGVIJAY SINGH TWEET ON SCHOOL
दिग्विजय सिंह का ट्वीट (DIGVIJAY SINGH TWITTER)

दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को दिखाई क्षेत्र की हकीकत

दरअसल, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने X पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया को टैग करते हुए ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'आपके क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक शाला के हालात देख लीजिए. विधायक ऋषि अग्रवाल महाराज ना करें पर आपको इस स्कूल के निर्माण करने के लिए एमपी शासन को आंदोलन करने के लिए नोटिस⁦ देना चाहिए.' ट्वीट के साथ दिग्विजय सिंह ने एक वीडियो भी शेयर किया था.

केंद्रीय मंत्री ने तुरंत लिया एक्शन

वहीं राज्यसभा सांसद के इस ट्वीट पर एक्शन लेते हुए सिंधिया ने मामले की जानकारी ली. जहां उन्हें पता चला कि बमोरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक आदिवासी गांव में स्कूल भवन नहीं है. स्कूल का निर्माण इसलिए नहीं हो पा रहा है, क्योंकि वह वन क्षेत्र की जमीन पर बना हुआ है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने तुरंत वन विभाग से बात कर स्कूल निर्माण को प्रारंभ करने के लिए एनओसी दिलवाई. साथ ही प्रशासन को स्कूल के भवन निर्माण के आदेश दिए.

यहां पढ़ें...

'कांग्रेसी आजकल बहुत फुदक रहे हैं', ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर तंज, मंच पर इसलिए हुए भावुक

एयरपोर्ट पर दिखा 'महाराज' का अनोखा अंदाज, बच्चे को दुलारते नजर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया

सिंधिया ने दिग्विजय सिंह को दिया जवाब

इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आपके लंबे कार्यकाल के दौरान प्रदेश और राघौगढ़ में विकास के नाम पर हुई बदहाली के बारे में सब विदित है. इसके चलते ही जनता ने आपको और आपकी पार्टी का प्रदेश से सूपड़ा साफ कर दिया. बाकी यह मामला संज्ञान में आने के बाद इसके निर्माण में बन रही बाधा का निराकरण कर दिया गया है. वन विभाग से एनओसी ले ली गई है. दो दिनों में निर्माण कार्य प्रारम्भ हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती भी है! प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करने के लिए आभार.'

गुना। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य देश और प्रदेश में लगातार एक्टिव हैं. पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में माफियाओं को चेतावनी दी. इसके बाद मोहन सरकार से क्षेत्र में कॉलेज की मांग की. वहीं अब उन्होंने पूर्व सीएम व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर एक्शन लेते हुए कार्रवाई की. साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर दिग्विजय सिंह को करारा जवाब भी दिया.

DIGVIJAY SINGH TWEET ON SCHOOL
दिग्विजय सिंह का ट्वीट (DIGVIJAY SINGH TWITTER)

दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को दिखाई क्षेत्र की हकीकत

दरअसल, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने X पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया को टैग करते हुए ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'आपके क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक शाला के हालात देख लीजिए. विधायक ऋषि अग्रवाल महाराज ना करें पर आपको इस स्कूल के निर्माण करने के लिए एमपी शासन को आंदोलन करने के लिए नोटिस⁦ देना चाहिए.' ट्वीट के साथ दिग्विजय सिंह ने एक वीडियो भी शेयर किया था.

केंद्रीय मंत्री ने तुरंत लिया एक्शन

वहीं राज्यसभा सांसद के इस ट्वीट पर एक्शन लेते हुए सिंधिया ने मामले की जानकारी ली. जहां उन्हें पता चला कि बमोरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक आदिवासी गांव में स्कूल भवन नहीं है. स्कूल का निर्माण इसलिए नहीं हो पा रहा है, क्योंकि वह वन क्षेत्र की जमीन पर बना हुआ है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने तुरंत वन विभाग से बात कर स्कूल निर्माण को प्रारंभ करने के लिए एनओसी दिलवाई. साथ ही प्रशासन को स्कूल के भवन निर्माण के आदेश दिए.

यहां पढ़ें...

'कांग्रेसी आजकल बहुत फुदक रहे हैं', ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर तंज, मंच पर इसलिए हुए भावुक

एयरपोर्ट पर दिखा 'महाराज' का अनोखा अंदाज, बच्चे को दुलारते नजर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया

सिंधिया ने दिग्विजय सिंह को दिया जवाब

इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आपके लंबे कार्यकाल के दौरान प्रदेश और राघौगढ़ में विकास के नाम पर हुई बदहाली के बारे में सब विदित है. इसके चलते ही जनता ने आपको और आपकी पार्टी का प्रदेश से सूपड़ा साफ कर दिया. बाकी यह मामला संज्ञान में आने के बाद इसके निर्माण में बन रही बाधा का निराकरण कर दिया गया है. वन विभाग से एनओसी ले ली गई है. दो दिनों में निर्माण कार्य प्रारम्भ हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती भी है! प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करने के लिए आभार.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.