Jyotiraditya Scindia Janta Darbar: मध्यप्रदेश के गुना जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना कलेक्टर पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. सिंधिया यह भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ''मेरी जनता को मुझसे मिलने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, आगे से इस बात का ध्यान रखना.'' इससे पहले भी सिंधिया कलेक्टर और एसपी को फटकार लगा चुके हैं.
"कलेक्टर कहां है, एसपी कहां है..."
जानकारी के मुताबिक, मामला गुना सर्किट हाउस का है. जहां केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया क्षेत्र की जनता से मिलने पहुंचे थे. सिंधिया से मिलने के लिए सुबह से लोगों की कतारे लगनी शुरू हो गई थीं. लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर केन्द्रीय मंत्री से मिलने पहुंचे थे. फरियादियों के बैठने के लिए उचित इंतजाम नहीं होने के कारण सिंधिया कलेक्टर और एसपी से नाराज हो गए. उन्होंने गुस्से में कहा, "कलेक्टर साहब कहां है, एसपी साहब कहां है...'' मौके पर आये कलेक्टर को उन्होंने फटकार भी लगा दी. जल्द से जल्द व्यवस्था को ठीक कराने को कहा और अगली बार ऐसी लापरवाही ना हो इसका ध्यान रखने की भी हिदायत दी.
आगे से गलती नहीं करने की दी हिदायत
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर सत्येंन्द्र जैन को फटकार लगाते हुए कहा, ''पहले ही व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया था तो आपने व्यवस्था क्यों नहीं बनाई. अगली बार से ध्यान रखिएगा. मुझसे मिलने आई जनता को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.'' आपको बता दें कि, यह कोई पहला मौका नहीं है जब सिंधिया ने कलेक्टर और एसपी को फटकार लगाई हो. सिंधिया लगभग 6 महीने पहले अपनी सभा के दौरान मंच से ही कलेक्टर और एसपी को मंच पर मौजूद रहने को लेकर फटकार लगा चुके हैं.