ETV Bharat / state

'कलेक्टर, एसपी कहां हैं, सिस्टम बताओ' ज्योतिरादित्य सिंधिया कड़के तो कलेक्टर झांकने लगे बगले - Jyotiraditya Scindia Shouts Guna DM - JYOTIRADITYA SCINDIA SHOUTS GUNA DM

गुना में सर्किट हाउस पर जनता से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया अव्यवस्था देखकर कलेक्टर और एसपी पर भड़क गए. उन्होंने कलेक्टर को फटकार लगाते हुए आगे से ऐसी लापरवाही से न करने की हिदायत दी.

SCINDIA ANGRY ON COLLECTOR
ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना में कलेक्टर एसपी पर भड़के (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 11:34 AM IST

Updated : Jul 6, 2024, 11:49 AM IST

Jyotiraditya Scindia Janta Darbar: मध्यप्रदेश के गुना जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना कलेक्टर पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. सिंधिया यह भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ''मेरी जनता को मुझसे मिलने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, आगे से इस बात का ध्यान रखना.'' इससे पहले भी सिंधिया कलेक्टर और एसपी को फटकार लगा चुके हैं.

सिंधिया ने गुना कलेक्टर को लगाई फटकार (ETV Bharat)

"कलेक्टर कहां है, एसपी कहां है..."

जानकारी के मुताबिक, मामला गुना सर्किट हाउस का है. जहां केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया क्षेत्र की जनता से मिलने पहुंचे थे. सिंधिया से मिलने के लिए सुबह से लोगों की कतारे लगनी शुरू हो गई थीं. लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर केन्द्रीय मंत्री से मिलने पहुंचे थे. फरियादियों के बैठने के लिए उचित इंतजाम नहीं होने के कारण सिंधिया कलेक्टर और एसपी से नाराज हो गए. उन्होंने गुस्से में कहा, "कलेक्टर साहब कहां है, एसपी साहब कहां है...'' मौके पर आये कलेक्टर को उन्होंने फटकार भी लगा दी. जल्द से जल्द व्यवस्था को ठीक कराने को कहा और अगली बार ऐसी लापरवाही ना हो इसका ध्यान रखने की भी हिदायत दी.

यह भी पढ़ें:

जीत के बाद संसदीय क्षेत्र में एक्टिव केंद्रीय मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा रेल मंत्री को पत्र

कोलारस में स्वागत से ज्योतिरादित्य सिंधिया गदगद, टीम इंडिया को लेकर कह दी ये बड़ी बात

आगे से गलती नहीं करने की दी हिदायत

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर सत्येंन्द्र जैन को फटकार लगाते हुए कहा, ''पहले ही व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया था तो आपने व्यवस्था क्यों नहीं बनाई. अगली बार से ध्यान रखिएगा. मुझसे मिलने आई जनता को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.'' आपको बता दें कि, यह कोई पहला मौका नहीं है जब सिंधिया ने कलेक्टर और एसपी को फटकार लगाई हो. सिंधिया लगभग 6 महीने पहले अपनी सभा के दौरान मंच से ही कलेक्टर और एसपी को मंच पर मौजूद रहने को लेकर फटकार लगा चुके हैं.

Jyotiraditya Scindia Janta Darbar: मध्यप्रदेश के गुना जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना कलेक्टर पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. सिंधिया यह भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ''मेरी जनता को मुझसे मिलने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, आगे से इस बात का ध्यान रखना.'' इससे पहले भी सिंधिया कलेक्टर और एसपी को फटकार लगा चुके हैं.

सिंधिया ने गुना कलेक्टर को लगाई फटकार (ETV Bharat)

"कलेक्टर कहां है, एसपी कहां है..."

जानकारी के मुताबिक, मामला गुना सर्किट हाउस का है. जहां केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया क्षेत्र की जनता से मिलने पहुंचे थे. सिंधिया से मिलने के लिए सुबह से लोगों की कतारे लगनी शुरू हो गई थीं. लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर केन्द्रीय मंत्री से मिलने पहुंचे थे. फरियादियों के बैठने के लिए उचित इंतजाम नहीं होने के कारण सिंधिया कलेक्टर और एसपी से नाराज हो गए. उन्होंने गुस्से में कहा, "कलेक्टर साहब कहां है, एसपी साहब कहां है...'' मौके पर आये कलेक्टर को उन्होंने फटकार भी लगा दी. जल्द से जल्द व्यवस्था को ठीक कराने को कहा और अगली बार ऐसी लापरवाही ना हो इसका ध्यान रखने की भी हिदायत दी.

यह भी पढ़ें:

जीत के बाद संसदीय क्षेत्र में एक्टिव केंद्रीय मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा रेल मंत्री को पत्र

कोलारस में स्वागत से ज्योतिरादित्य सिंधिया गदगद, टीम इंडिया को लेकर कह दी ये बड़ी बात

आगे से गलती नहीं करने की दी हिदायत

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर सत्येंन्द्र जैन को फटकार लगाते हुए कहा, ''पहले ही व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया था तो आपने व्यवस्था क्यों नहीं बनाई. अगली बार से ध्यान रखिएगा. मुझसे मिलने आई जनता को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.'' आपको बता दें कि, यह कोई पहला मौका नहीं है जब सिंधिया ने कलेक्टर और एसपी को फटकार लगाई हो. सिंधिया लगभग 6 महीने पहले अपनी सभा के दौरान मंच से ही कलेक्टर और एसपी को मंच पर मौजूद रहने को लेकर फटकार लगा चुके हैं.

Last Updated : Jul 6, 2024, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.