Scindia Plays Bamboo Instrument: केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास और संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान संगीत कलाकारों के मधुर धुन को सुनकर वह मंत्रमुग्ध हो गए. सिंधिया खुद भी इसमें हिस्सा लेने से रोक नहीं पाए. उन्होंने वाद्ययंत्र बजाकर सबको रोमांचित कर दिया. इस दौरान लोकसंगीत की धुन पर सिंधिया काफी देर तक थिरकते रहे. जब सिंधिया ने वाद्यययंत्री बजाया तो उनकी ताल देखकर कार्यक्रम में मौजूद लोग दंग रह गए.
मेघालय और असम के दो दिवसीय दौरे पर सिंधिया
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मेघालय और असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर राज्यों को भारत की प्रगति का प्रवेश द्वार मानते हैं. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को वास्तविकता में बदलने के लिए काम कर रही है. गुवाहाटी के एलबीबीआई हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सिंधिया ने बताया कि केंद्र ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के लिए बजटीय आवंटन 24 हजार करोड़ से बढ़ाकर लगभग 82 हजार करोड़ कर दिया है.
ये खबरें भी पढ़े... अशोकनगर में 24 स्कूल हुए अतिक्रमण मुक्त, ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक्शन कार्रवाई मोदी सरकार का कमाल! नार्थ ईस्ट विकास के पथ पर अग्रसर, गुवाहाटी में क्या बोले सिंधिया? |
पूर्वोत्तर हमारी सदियों पुरानी संस्कृति का भंडार
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पूर्वोत्तर हमारी सदियों पुरानी संस्कृति का भंडार है और केंद्र सरकार ‘विकसित भारत‘ और ‘विकसित पूर्वोत्तर‘ के दृष्टिकोण के अनुरूप बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, स्टार्टअप, उद्यमिता और पर्यटन विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है. क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं और पहलों की प्रगति पर चर्चा करने के लिए एमडीओएनईआर, एनईसी और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ एनईसी सचिवालय, नोंग्रिम हिल्स, शिलांग में एक समीक्षा बैठक की सिंधिया अध्यक्षता करेंगे. एनईसी विजन 2047 पर एक प्रस्तुति और एनईआरएसीई ऐप का शुभारम्भ भी होगा.