ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एमपी को दिया बड़ा गिफ्ट, यहां बनेगा आईटी और स्टार्टअप का हब - Jyotiraditya Scindia gift gwalior - JYOTIRADITYA SCINDIA GIFT GWALIOR

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर को बड़ी सौगात दिला दी है. ग्वालियर जल्द ही आईटी और स्टार्टअप के रूप में विकसित होगा. ग्वालियर में देश के 24 'सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप' में से एक केंद्र खुलने जा रहा है. केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इस बारे में हरी झंडी दे दी है.

Jyotiraditya Scindia gift gwalior
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के साथ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 1:20 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चम्बल संभाग के विकास के लिए पूरी रणनीति बनाकर लगन के साथ आगे बढ़ रहे हैं. सिंधिया राज्य सरकार के साथ सामंजस्य बढ़ाकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलकर कई योजनाओं के लिए फंड जारी करा चुके हैं. सिंधिया की कोशिश ग्वालियर में अधोसंरचना मजबूत करना है. इसके साथ ही वह औद्योगिक इकाइयां लगाने की मांग भी कर चुके हैं.

एमपी को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया बड़ा गिफ्ट (ETV BHARAT)

सिंधिया के पत्र ने दिखाया अपना असर

कुछ दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को पत्र लिखकर बड़ी मांग की थी. केंद्रीय मंत्री ने पत्र लिखकर कहा था "आपके मंत्रालय का विभाग एसटीपीई (सॉफ्टवेयर टेक्नॉलजी पार्क आफ इंडिया) द्वारा देश में 24 सेंटर आफ एंटरप्रेन्योरशिप खोलने जा रहा है. निवेदन है कि इसका एक केंद्र ग्वालियर में खोला जाए." आज से 10 दिन पहले लिखे हुए इस पत्र के बाद बड़ी अपडेट आई है. सिंधिया की इस मांग को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मान लिया है.

Jyotiraditya Scindia gift gwalior
सिंधिया ने लिखा था सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को पत्र (ETV BHARAT)

एसटीपीआई की टीम ग्वालियर का निरीक्षण करेगी

जल्द ही एसटीपीआई की एक टीम ग्वालियर का निरीक्षण करने आ रही है. सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप का यह केंद्र खुलने के बाद ग्वालियर एक स्टार्ट अप हब के रूप में विकसित होगा. इस प्रकार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरे संभाग के विकास के लिए बड़ा गिफ्ट दिया है. सिंधिया के प्रयास से ही 6 लेन आगरा-ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर' की अनुमति मिली है. इस योजना के लिए भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मांग की थी.

ALSO READ:

इन्वेस्टर मीट से सिंधिया को बड़ी उम्मीदें, ग्वालियर चंबल क्षेत्र में लिखेंगे विकास की नई इबारत

अशोकनगर में बेरोजगारों के लिए सिंधिया का मेगा प्लान, हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर कर डाली बड़ी मांग

युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे

इस नए सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप से ग्वालियर के युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे. स्टार्टअप को शुरुआती दौर में मदद मिलेगी और वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकेंगे. बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ना सिर्फ़ पूरे संभाग का चंहुओर विकास करना चाहते हैं बल्कि ग्वालियर को दिल्ली का मैग्नेट सिटी बनाना चाहते हैं ताकि बड़ी फ़ैक्टरियां, उद्योग, व्यापार अब ग्वालियर चम्बल संभाग में स्थापित हों.

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चम्बल संभाग के विकास के लिए पूरी रणनीति बनाकर लगन के साथ आगे बढ़ रहे हैं. सिंधिया राज्य सरकार के साथ सामंजस्य बढ़ाकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलकर कई योजनाओं के लिए फंड जारी करा चुके हैं. सिंधिया की कोशिश ग्वालियर में अधोसंरचना मजबूत करना है. इसके साथ ही वह औद्योगिक इकाइयां लगाने की मांग भी कर चुके हैं.

एमपी को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया बड़ा गिफ्ट (ETV BHARAT)

सिंधिया के पत्र ने दिखाया अपना असर

कुछ दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को पत्र लिखकर बड़ी मांग की थी. केंद्रीय मंत्री ने पत्र लिखकर कहा था "आपके मंत्रालय का विभाग एसटीपीई (सॉफ्टवेयर टेक्नॉलजी पार्क आफ इंडिया) द्वारा देश में 24 सेंटर आफ एंटरप्रेन्योरशिप खोलने जा रहा है. निवेदन है कि इसका एक केंद्र ग्वालियर में खोला जाए." आज से 10 दिन पहले लिखे हुए इस पत्र के बाद बड़ी अपडेट आई है. सिंधिया की इस मांग को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मान लिया है.

Jyotiraditya Scindia gift gwalior
सिंधिया ने लिखा था सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को पत्र (ETV BHARAT)

एसटीपीआई की टीम ग्वालियर का निरीक्षण करेगी

जल्द ही एसटीपीआई की एक टीम ग्वालियर का निरीक्षण करने आ रही है. सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप का यह केंद्र खुलने के बाद ग्वालियर एक स्टार्ट अप हब के रूप में विकसित होगा. इस प्रकार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरे संभाग के विकास के लिए बड़ा गिफ्ट दिया है. सिंधिया के प्रयास से ही 6 लेन आगरा-ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर' की अनुमति मिली है. इस योजना के लिए भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मांग की थी.

ALSO READ:

इन्वेस्टर मीट से सिंधिया को बड़ी उम्मीदें, ग्वालियर चंबल क्षेत्र में लिखेंगे विकास की नई इबारत

अशोकनगर में बेरोजगारों के लिए सिंधिया का मेगा प्लान, हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर कर डाली बड़ी मांग

युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे

इस नए सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप से ग्वालियर के युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे. स्टार्टअप को शुरुआती दौर में मदद मिलेगी और वे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकेंगे. बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ना सिर्फ़ पूरे संभाग का चंहुओर विकास करना चाहते हैं बल्कि ग्वालियर को दिल्ली का मैग्नेट सिटी बनाना चाहते हैं ताकि बड़ी फ़ैक्टरियां, उद्योग, व्यापार अब ग्वालियर चम्बल संभाग में स्थापित हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.