ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरा किया वादा, सरकारी स्कूल की जमीन से हटवाया कब्जा - Jyotiraditya Scindia Take Action - JYOTIRADITYA SCINDIA TAKE ACTION

लोकसभा चुनाव के दौरान शिवपुरी-गुना क्षेत्र में किए गए वादों को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरा करना शुरू कर दिया है. उन्होंने अपराधियों और माफियाओं पर प्रहार करना शुरू कर दिया है. सरकारी स्कूल की जमीन पर हुए कब्जे को 48 घंटे में हटवाया.

JYOTIRADITYA SCINDIA TAKE ACTION
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपराधियों की नकेल कशनी शुरू की (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 6:47 PM IST

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र में माफियाराज का सफाया करने के लिए तत्पर नजर आ रहे हैं. अपने लोकसभा के 8 विधानसभा क्षेत्र में जनता का आभार व्यक्त करने जब केंद्रीय मंत्री पहुंचे तो हर सभा को माफियाओं के क्षेत्र से उखाड़ फेंकने की बात की है. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने अशोकनगर के प्रशासन से भूमि से जुड़े आए आवेदनों पर प्रतिदिन अपडेट भेजने के निर्देश दिए.

प्राप्त शिकायतों पर रोज लिया जाएगा अपडेट

पहले चरण में प्रशासन द्वारा 261 लम्बित मामलों की सूची केंद्रीय मंत्री के कार्यालय को प्रदान की है. इन 261 आवेदनों पर प्रतिदिन अपडेट लिया जाएगा, ताकि इन मामलों का जल्द से जल्द निपटारा हो और क्षेत्र के माफियाओं की कमर टूट जाए व कोई नए प्रकार से आम जनमानस की संपत्ति पर कब्जा करने की सोच भी ना सके.

सरकारी स्कूल की जमीन पर हुआ अतिक्रमण

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इसागढ़ के चंदन बेहटा ग्राम के सरकारी स्कूल व एक अन्य स्कूल की जमीन पर माफियाओं द्वारा कब्जा करने की जानकारी मिली थी. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने तुरंत प्रशासन को त्वरित कारवाई करने का आदेश दिया. जिसके बाद 48 घंटों के भीतर सरकारी स्कूल की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया गया.

यहां पढ़ें...

'कलेक्टर, एसपी कहां हैं, सिस्टम बताओ' ज्योतिरादित्य सिंधिया कड़के तो कलेक्टर झांकने लगे बगले

'कांग्रेसी आजकल बहुत फुदक रहे हैं', ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर तंज, मंच पर इसलिए हुए भावुक

सचिव स्तर पर टीम गठित

केंद्रीय मंत्री ने सचिव स्तर पर दिल्ली में एक टीम गठित की है, जो प्रत्येक दिन जानकारी लेकर सिंधिया को ब्रीफ करेगी. केंद्रीय मंत्री कई मंचों से अपराधियों व मफियाओं के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की घोषणा करते आये हैं. साथ ही अपराधियों व माफियाओं को सुधरने की सख्त चेतावनी पहले भी दे चुके हैं. इसी क्रम में कब्जा मुक्त कराने की ये कार्रवाई की गई है.

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र में माफियाराज का सफाया करने के लिए तत्पर नजर आ रहे हैं. अपने लोकसभा के 8 विधानसभा क्षेत्र में जनता का आभार व्यक्त करने जब केंद्रीय मंत्री पहुंचे तो हर सभा को माफियाओं के क्षेत्र से उखाड़ फेंकने की बात की है. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने अशोकनगर के प्रशासन से भूमि से जुड़े आए आवेदनों पर प्रतिदिन अपडेट भेजने के निर्देश दिए.

प्राप्त शिकायतों पर रोज लिया जाएगा अपडेट

पहले चरण में प्रशासन द्वारा 261 लम्बित मामलों की सूची केंद्रीय मंत्री के कार्यालय को प्रदान की है. इन 261 आवेदनों पर प्रतिदिन अपडेट लिया जाएगा, ताकि इन मामलों का जल्द से जल्द निपटारा हो और क्षेत्र के माफियाओं की कमर टूट जाए व कोई नए प्रकार से आम जनमानस की संपत्ति पर कब्जा करने की सोच भी ना सके.

सरकारी स्कूल की जमीन पर हुआ अतिक्रमण

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इसागढ़ के चंदन बेहटा ग्राम के सरकारी स्कूल व एक अन्य स्कूल की जमीन पर माफियाओं द्वारा कब्जा करने की जानकारी मिली थी. जिस पर केंद्रीय मंत्री ने तुरंत प्रशासन को त्वरित कारवाई करने का आदेश दिया. जिसके बाद 48 घंटों के भीतर सरकारी स्कूल की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया गया.

यहां पढ़ें...

'कलेक्टर, एसपी कहां हैं, सिस्टम बताओ' ज्योतिरादित्य सिंधिया कड़के तो कलेक्टर झांकने लगे बगले

'कांग्रेसी आजकल बहुत फुदक रहे हैं', ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर तंज, मंच पर इसलिए हुए भावुक

सचिव स्तर पर टीम गठित

केंद्रीय मंत्री ने सचिव स्तर पर दिल्ली में एक टीम गठित की है, जो प्रत्येक दिन जानकारी लेकर सिंधिया को ब्रीफ करेगी. केंद्रीय मंत्री कई मंचों से अपराधियों व मफियाओं के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की घोषणा करते आये हैं. साथ ही अपराधियों व माफियाओं को सुधरने की सख्त चेतावनी पहले भी दे चुके हैं. इसी क्रम में कब्जा मुक्त कराने की ये कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.