श्रीनगर: अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपियों को सजा दिलाने, कथित वीआईपी पर कार्रवाई, यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट की बर्खास्तगी जैसी मांगों को लेकर अंकिता के परिजन धरने पर बैठे हैं. आज अंकिता के परिजनों से मुलाकात करने कांग्रेश महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति रौतेला श्रीनगर पहुंची. इस दौरान उन्होंने धरने पर बैठे अंकिता के परिजनों का साथ देने का आश्वासन दिया.
कांग्रेस महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कांग्रेस हमेशा से ही अंकिता के परिजनों के साथ है. उन्होंने कहा एक साल बीत जाने के बाद मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में नहीं चलाया गया. उन्होंने कहा सरकार के मुख्यमंत्री खुद बोलते हैं कि मामला फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सरकार अंकिता के भाई को भी सरकारी नोकरी देने की बात कहती रही, लेकिन ये भी सरकार का झूठा वादा निकला.
कांग्रेश महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा जिस रिजॉर्ट में हत्या के सबूत थे, जांच होने से पहले ही सरकार की विधायक ने रिजॉर्ट में बुलडोजर चलवाया. इससे पता चलता है कि सरकार हत्या आरोपियों को बचाना चाहती है. उन्होंने कहा होटल में मौजूद लोगों ने बताया आरोपी वीआईपी के साथ मिलकर अंकिता के साथ कुछ गलत करने की फिराक में थे, लेकिन, उस वीआईपी को भी सरकार ने बचाने का कार्य किया. उन्होंने कहा कांग्रेश पीड़ित अंकिता के साथ है. आने वाले दिनों में कांग्रेश विधानसभा वार आंदोलन करने जा रही है. रौतेला ने कहा आने वाले 9 मार्च से पूरे प्रदेश भर की विधानसभा में अंकिता न्याय यात्रा निकाली जा रही है. जिसका नेतृत्व महिला मोर्चा करेगा. अगर सरकार तब भी नहीं चेती तो सरकार के मुखिया के घर के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगी.
पढ़ें- 17 जुलाई से कांग्रेस शुरू करेगी न्याय स्वाभिमान यात्रा, अंकिता भंडारी हत्याकांड रहेगा अहम मुद्दा