ETV Bharat / state

दीपावली से पहले यूपी-बिहार वालों को तगड़ा झटका; रेलवे ने कैंसिल की 50 ट्रेनें, 64 के रूट बदले, देखें लिस्ट - MANY TRAINS OF NE RAILWAY CANCELED

पूर्वोत्तर रेलवे कई ट्रेनों का संचालन लखनऊ से ही करेगा, ट्रेनों से जुड़ी जानकारी के लिए यात्री करें 139 नंबर पर कॉल.

दीपावली से पहले रेलवे ने यात्रियों को दिया झटका.
दीपावली से पहले रेलवे ने यात्रियों को दिया झटका. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2024, 1:43 PM IST

Updated : Oct 13, 2024, 2:24 PM IST

लखनऊ: दीपावली पर्व से पहले पूर्वोत्तर रेलवे ने 14 अक्टूबर से गोरखपुर और बिहार रूट की चार दर्जन से अधिक ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. यह निरस्तीकरण दीपावली के तीन दिन पहले तक विभिन्न तिथियों में रहेगा. यानी इस रूट पर यात्रा करने वाले मुसाफिरों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. जानिए कहां से कहां तक की कौन सी ट्रेनें इस अवधि में रहेंगी निरस्त.

पूर्वोत्तर रेलवे ने बिहार और गोरखपुर रूट की 50 ट्रेनों को रद करने का फैसला लिया है. 14 से 28 अक्टूबर तक इन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. इतना ही नहीं, 64 ट्रेनों के रास्ते भी बदल दिए गए हैं. इससे भी यात्रियों की मुसीबतें बढ़ जाएंगी. ट्रेनों को कैंसिल करने और उनके रूट बदलने के पीछे कारण है कि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रूट पर डोमिनगढ़ से जगतबेला के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग का कार्य कराया जाएगा.

कुसम्ही, गोरखपुर कैंट से गोरखपुर तक तीसरी लाइन को लेकर डोमिनगढ़ स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों से जुड़ी जानकारी के लिए यात्री 139 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

ट्रेनें कब से कब तक निरस्त

  • 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 15 से 23 अक्टूबर व 25 से 27 अक्टूबर.
  • 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 15 से 26 अक्टूबर.
  • 22531/22532 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस 16 से 25 अक्टूबर.
  • 15081/05082 गोरखपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस 14 से 27 अक्टूबर.
  • 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 से 27 अक्टूबर.
  • 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस 15 से 28 अक्टूबर.
  • 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस 13 से 26 अक्टूबर.
  • 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस 14 से 27 अक्टूबर.
  • 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 16 से 26 अक्टूबर.
  • 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 17 से 27 अक्टूबर.
  • 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 16, 19, 21, 23 व 26 अक्टूबर.
  • 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 18, 20, 22, 25 व 27 अक्टूबर.

मंडल की ये ट्रेनें भी रहेंगी रद

लखनऊ होकर जाने वाली इन ट्रेनों के अलावा इस अवधि में विभिन्न तारीखों में 04137/04138 ग्वालियर-बरौनी, 04031/04032 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा, 04493/04494 गोरखपुर-दिल्ली, 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच, 05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम, 05459/05460 सीतापुर-शाहजहांपुर, 05093/05094 गोरखपुर-गोंडा, 05091/05092 गोंडा-सीतापुर, 05031/05032 गोरखपुर-गोंडा, 05471/05472 नकहा जंगल-नौतनवा, 05469/05470 नकहा जंगल-नौतनवा, 05033/05034 गोरखपुर-गोंडा, 05453/05454 गोंडा-सीतापुर, 04313/04314 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार, 04195/04196आगरा कैंट-फारबिसगंज, 05055/05056 लालकुआं-वाराणसी सिटी, 05301/05302 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस भी रद रहेंगी.

बदले रास्ते से दौड़ेंगी ये ट्रेनें

अलग-अलग तिथियों में 02563/ 02564 बरौनी-नई दिल्ली कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलेगी. इसकी वजह से यह ट्रेन ऐशबाग, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर और सीवान नहीं आएगी. इसी तरह 02569/ 02570 दरभंगा-नई दिल्ली, 02563/02564 बरौनी-नई दिल्ली, 15707/15708 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 64 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी.

लखनऊ तक ही आएंगी ये ट्रेनें

18 व 25 अक्टूबर को चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल गोमती नगर तक ही आएगी. वापसी में 20 व 27 अक्टूबर को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल गोमती नगर से संचालित होगी. 14 व 21 अक्टूबर 09111 वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल भी गोमती नगर तक ही आएगी. वापसी में 16 व 23 अक्टूबर 09112 गोरखपुर-वडोदरा गोमती नगर से चलेगी. 19 और 26 अक्टूबर को चलने वाली 09657 दौराई-बढ़नी गोमती नगर तक ही आएगी. वापसी में 20 व 27 अक्टूबर को चलने वाली 09658 बढ़नी-दौराई गोमती नगर से ही चलेगी. 17 व 24 अक्टूबर को चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से वाया आलमनगर संचालित होगी. इसके अलावा अलग-अलग तारीखों में आधा घंटा से लेकर तीन घंटे तक 15 ट्रेनें देरी के साथ संचालित कराई जाएंगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में बन रहा यूपी का पहला वी शेप फ्लाईओवर साबित हो रहा आफत, जानिए कब पूरा होगा काम

लखनऊ: दीपावली पर्व से पहले पूर्वोत्तर रेलवे ने 14 अक्टूबर से गोरखपुर और बिहार रूट की चार दर्जन से अधिक ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. यह निरस्तीकरण दीपावली के तीन दिन पहले तक विभिन्न तिथियों में रहेगा. यानी इस रूट पर यात्रा करने वाले मुसाफिरों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. जानिए कहां से कहां तक की कौन सी ट्रेनें इस अवधि में रहेंगी निरस्त.

पूर्वोत्तर रेलवे ने बिहार और गोरखपुर रूट की 50 ट्रेनों को रद करने का फैसला लिया है. 14 से 28 अक्टूबर तक इन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. इतना ही नहीं, 64 ट्रेनों के रास्ते भी बदल दिए गए हैं. इससे भी यात्रियों की मुसीबतें बढ़ जाएंगी. ट्रेनों को कैंसिल करने और उनके रूट बदलने के पीछे कारण है कि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रूट पर डोमिनगढ़ से जगतबेला के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग का कार्य कराया जाएगा.

कुसम्ही, गोरखपुर कैंट से गोरखपुर तक तीसरी लाइन को लेकर डोमिनगढ़ स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों से जुड़ी जानकारी के लिए यात्री 139 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

ट्रेनें कब से कब तक निरस्त

  • 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 15 से 23 अक्टूबर व 25 से 27 अक्टूबर.
  • 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 15 से 26 अक्टूबर.
  • 22531/22532 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस 16 से 25 अक्टूबर.
  • 15081/05082 गोरखपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस 14 से 27 अक्टूबर.
  • 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 से 27 अक्टूबर.
  • 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस 15 से 28 अक्टूबर.
  • 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस 13 से 26 अक्टूबर.
  • 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस 14 से 27 अक्टूबर.
  • 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 16 से 26 अक्टूबर.
  • 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 17 से 27 अक्टूबर.
  • 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 16, 19, 21, 23 व 26 अक्टूबर.
  • 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 18, 20, 22, 25 व 27 अक्टूबर.

मंडल की ये ट्रेनें भी रहेंगी रद

लखनऊ होकर जाने वाली इन ट्रेनों के अलावा इस अवधि में विभिन्न तारीखों में 04137/04138 ग्वालियर-बरौनी, 04031/04032 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा, 04493/04494 गोरखपुर-दिल्ली, 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच, 05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम, 05459/05460 सीतापुर-शाहजहांपुर, 05093/05094 गोरखपुर-गोंडा, 05091/05092 गोंडा-सीतापुर, 05031/05032 गोरखपुर-गोंडा, 05471/05472 नकहा जंगल-नौतनवा, 05469/05470 नकहा जंगल-नौतनवा, 05033/05034 गोरखपुर-गोंडा, 05453/05454 गोंडा-सीतापुर, 04313/04314 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार, 04195/04196आगरा कैंट-फारबिसगंज, 05055/05056 लालकुआं-वाराणसी सिटी, 05301/05302 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस भी रद रहेंगी.

बदले रास्ते से दौड़ेंगी ये ट्रेनें

अलग-अलग तिथियों में 02563/ 02564 बरौनी-नई दिल्ली कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलेगी. इसकी वजह से यह ट्रेन ऐशबाग, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर और सीवान नहीं आएगी. इसी तरह 02569/ 02570 दरभंगा-नई दिल्ली, 02563/02564 बरौनी-नई दिल्ली, 15707/15708 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 64 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी.

लखनऊ तक ही आएंगी ये ट्रेनें

18 व 25 अक्टूबर को चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल गोमती नगर तक ही आएगी. वापसी में 20 व 27 अक्टूबर को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल गोमती नगर से संचालित होगी. 14 व 21 अक्टूबर 09111 वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल भी गोमती नगर तक ही आएगी. वापसी में 16 व 23 अक्टूबर 09112 गोरखपुर-वडोदरा गोमती नगर से चलेगी. 19 और 26 अक्टूबर को चलने वाली 09657 दौराई-बढ़नी गोमती नगर तक ही आएगी. वापसी में 20 व 27 अक्टूबर को चलने वाली 09658 बढ़नी-दौराई गोमती नगर से ही चलेगी. 17 व 24 अक्टूबर को चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से वाया आलमनगर संचालित होगी. इसके अलावा अलग-अलग तारीखों में आधा घंटा से लेकर तीन घंटे तक 15 ट्रेनें देरी के साथ संचालित कराई जाएंगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में बन रहा यूपी का पहला वी शेप फ्लाईओवर साबित हो रहा आफत, जानिए कब पूरा होगा काम

Last Updated : Oct 13, 2024, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.