नई दिल्ली: ओखला में रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे जूनियर इंजीनियर की ट्रेन से कट कर मौत हो गई. घटना के दौरान जूनियर इंजीनियर रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे थे. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रजनीश रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. गुरुवार सुबह करीब 10:46 बजे वह ओखला यार्ड के पास काम कर रहे थे. इस दौरान ईस्ट सेंट्रल रेलवे के कोच को सेटिंग करने के दौरान रजनीश ट्रेन की चपेट में आ गए. ट्रेन की चपेट में आने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
सूचना के बाद दिल्ली मंडल के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. परिवार को सूचना दे दी गई है. दिल्ली मंडल के वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधन प्रेम शंकर झा का कहना है कि मुसीबत की घड़ी में रेलवे पीड़ित परिवार के साथ है. रेलवे के नियमों के अनुसार परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.
पिछले साल 688 लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी: रेलवे ट्रैक पर कार्य करने वाले कर्मचारी आए दिन ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं. साथ ही आमजन भी ट्रेन की चपेट में आ रहे हैं, जिससे उनकी मौत हो रही है. आंकड़ों पर गौर करें तो दिल्ली में हर सप्ताह रेलवे ट्रैक पार करते हुए 11 लोगों की जान जा रही है. पिछले साल ट्रेनों की चपेट में आकर 688 लोगों की मौत हो चुकी है.
- ये भी पढ़ें: दिल्ली डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, 30 ओवरब्रिज व अंडरपास से सुरक्षित होगा आवागमन
दरअसल, लोग शॉर्टकट के चक्कर में ब्रिज का प्रयोग ना कर रेलवे ट्रैक पार करते हैं. इस दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं. आरपीएफ की तरफ से लोगों को रेलवे ट्रैक न पार करने के लिए जागरूक किया जाता है, लेकिन इसका कोई सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिल रहा है.