जयपुर. एसीबी की टीम ने राजधानी में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के कनिष्ठ सहायक को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की विशेष अनुसंधान विंग (एसआईडब्ल्यू) जयपुर ने बुधवार को पीएचईडी उपखण्ड-द्वितीय सांगानेर जयपुर के कनिष्ठ सहायक हिमांशु मुद्गल को परिवादी से 20 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पानी के कनेक्शन की फाइल पास करवाने की एवज में रिश्वत राशि मांगी थी. आरोपी कनिष्ठ सहायक स्वयं ही परिवादी की दुकान पर रिश्वत लेने पहुंचा था जहां पर एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की विशेष अनुसंधान विंग (एसआईडब्ल्यू) जयपुर को परिवादी ने शिकायत दी थी कि पानी के कनेक्शन की फाइलें पास करवाने की एवज में आरोपी मुद्गल जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) उपखण्ड-द्वितीय सांगानेर के कनिष्ठ सहायक हिमांशु की ओर से प्रति फाइल 100 रुपए के हिसाब से कुल 20 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है.
शिकायत पर एसीबी जयपुर ने शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन के बाद बुधवार को पुलिस निरीक्षक कविता यादव और उप अधीक्षक पुलिस सुरेन्द्र पंचौली ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी पीएचईडी के कनिष्ठ सहायक हिमांशु मुद्गल को परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी कनिष्ठ सहायक स्वयं ही परिवादी की दुकान पर रिश्वत लेने आया और एसीबी टीम ने पकड़ लिया.