लखनऊ : निशातगंज में रविवार को आयोजित की गई एक दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जुनैद एकादश ने अपने नाम कर ली. राजकीय इंटर कॉलेज में कराई गई इस प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में सभी टीमों के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया.
निशातगंज क्रिकेट क्लब की और क्रिकेट प्रतियोगिता हर वर्ष कराई जाती है. इस वर्ष भी खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए प्रतियोगिता कराई गई. क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद जहीर खान ने बताया कि इसके आयोजन में क्लब के उपाध्यक्ष फखरे आलम समेत सुशील मिश्रा, शाहनवाज, इरफान, शुभम और फैज का योगदान रहा. इस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जुनैद एकादश ने जीता. जुनैद एकादश ने अरुण एकादश को रोमांचक मुकाबले में हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की.
बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जुनैद खलील को दिया गया. इसी तरह द्वितीय मैच के मैन ऑफ द मैच अरुण यादव रहे. वहीं फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ़ द मैच हिमांशू को दिया गया. जबकि मैन ऑफ द टूर्नामेंट अरुण यादव रहे. जहीर खान ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को डॉ. आशुतोष वर्मा ने पुरस्कृत किया. बता दें कि क्लब की ओर से हर वर्ष क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन में शामिल सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. विजेता टीम का अतिथियों ने उत्साह बढ़ाया.