ETV Bharat / state

लातेहार में जज के ड्राइवर ने की आत्महत्या, परिजनों ने की जांच की मांग - Judge driver commits suicide - JUDGE DRIVER COMMITS SUICIDE

Judge Driver Suicide. लातेहार में जज के ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली है. मृतक के परिजनों ने पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

judges-driver-commits-suicide-in-latehar
लातेहार न्यायालय (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 23, 2024, 9:03 PM IST

लातेहार: जिले में जज के ड्राइवर ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. मृतक के परिजनों का कहना है कि न्यायलय में वह कार लेकर गया था, जहां अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. उसकी हालात को देखते हुए तुरंत उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. परंतु रिम्स पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

इधर, घटना के बाद परिजनों ने उनके शव के सड़क जाम करने की कोशिश की. हालांकि थोड़ी देर सड़क जाम रहने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने समझाकर जाम हटा दिया. मृतक के पुत्र सफल प्रधान ने कहा कि उनके पिता पिछले काफी दिनों से तनाव में थे. इसी कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली.

मृतक के परिजनों ने पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उनकी मांग है कि जो भी इसमें दोषी पाया जाए उनपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. बताया जाता है कि सुरेंद्र प्रधान 57 साल के थे. शारीरिक रूप से कमजोर होने और काम के बढ़ते तनाव के कारण वह स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति चाहते थे.

लातेहार: जिले में जज के ड्राइवर ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. मृतक के परिजनों का कहना है कि न्यायलय में वह कार लेकर गया था, जहां अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. उसकी हालात को देखते हुए तुरंत उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. परंतु रिम्स पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

इधर, घटना के बाद परिजनों ने उनके शव के सड़क जाम करने की कोशिश की. हालांकि थोड़ी देर सड़क जाम रहने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने समझाकर जाम हटा दिया. मृतक के पुत्र सफल प्रधान ने कहा कि उनके पिता पिछले काफी दिनों से तनाव में थे. इसी कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली.

मृतक के परिजनों ने पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उनकी मांग है कि जो भी इसमें दोषी पाया जाए उनपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. बताया जाता है कि सुरेंद्र प्रधान 57 साल के थे. शारीरिक रूप से कमजोर होने और काम के बढ़ते तनाव के कारण वह स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति चाहते थे.

ये भी पढ़ें: 40 किलोमीटर पैदल चलकर युवाओं ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, विस्थापन मुआवजा देने की रखी मांग

ये भी पढ़ें: लातेहार में इंटरस्टेट लुटेरा गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, लूट के ट्रक के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.