ETV Bharat / state

गांधी जयंती: केंद्रीय मंत्री ने समाहरणालय परिसर में चलाया सफाई अभियान, बापू की प्रतिमा पर किए पुष्प अर्पित - Gandhi Jayanti in hazaribag - GANDHI JAYANTI IN HAZARIBAG

Gandhi Jayanti. हजारीबाग में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव और राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके ने समाहरणालय परिसर में बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पौधारोपण भी किया गया.

jual-oram-cleanliness-campaign-on-gandhi-jayanti-in-hazaribag
गांधी जयंती पर सफाई अभियान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2024, 10:37 AM IST

हजारीबाग: आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मना रहा है. हजारीबाग में भी महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव और राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके ने समाहरणालय परिसर पहुंचे. जहां गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया. वहीं, गांधी जयंती के अवसर पर केंद्रीय मंत्री के द्वारा जिले में सफाई अभियान चलाया.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर यानी आज दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर हजारीबाग पहुंचेंगे. जहां हजारीबाग में आयोजित दो कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जिसके लिए पिछले कुछ दिनों से कई मंत्री और सांसद हजारीबाग में कैंप कर रहे हैं. जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव, राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके भी पिछले दो दिनों से हजारीबाग में हैं.

Jual Oram cleanliness campaign On Gandhi Jayanti in hazaribag
गांधी जयंती के मौके पर पौधारोपण (ETV BHARAT)

महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने हजारीबाग समाहरणालय परिसर में आदमकद प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए. इस मौके पर मंत्री द्वारा पौधारोपण भी किया गया. केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत समरणालय परिसर में खुद भी साफ सफाई की. राष्ट्रव्यापी "स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024" स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया जा रहा है. स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करना है. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की शुरुआत 14 सितंबर से हुई है, जो 1 अक्टूबर तक चली. महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पखवाड़ा का समापन भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: गांधी जयंती: बापू का लौहनगरी से रहा खास लगाव, जानें पहली मुलाकात में ही कैसे बन गए थे मजदूरों के मसीहा

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का झारखंड दौरा: हजारीबाग की धरती से देंगे कई योजनाओं की सौगात, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

हजारीबाग: आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मना रहा है. हजारीबाग में भी महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव और राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके ने समाहरणालय परिसर पहुंचे. जहां गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया. वहीं, गांधी जयंती के अवसर पर केंद्रीय मंत्री के द्वारा जिले में सफाई अभियान चलाया.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर यानी आज दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर हजारीबाग पहुंचेंगे. जहां हजारीबाग में आयोजित दो कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जिसके लिए पिछले कुछ दिनों से कई मंत्री और सांसद हजारीबाग में कैंप कर रहे हैं. जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव, राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके भी पिछले दो दिनों से हजारीबाग में हैं.

Jual Oram cleanliness campaign On Gandhi Jayanti in hazaribag
गांधी जयंती के मौके पर पौधारोपण (ETV BHARAT)

महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने हजारीबाग समाहरणालय परिसर में आदमकद प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए. इस मौके पर मंत्री द्वारा पौधारोपण भी किया गया. केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत समरणालय परिसर में खुद भी साफ सफाई की. राष्ट्रव्यापी "स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024" स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया जा रहा है. स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करना है. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की शुरुआत 14 सितंबर से हुई है, जो 1 अक्टूबर तक चली. महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पखवाड़ा का समापन भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: गांधी जयंती: बापू का लौहनगरी से रहा खास लगाव, जानें पहली मुलाकात में ही कैसे बन गए थे मजदूरों के मसीहा

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का झारखंड दौरा: हजारीबाग की धरती से देंगे कई योजनाओं की सौगात, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.