मंडी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र के सेगली में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडी अलायंस को आड़े हाथ लिया. नड्डा ने कहा कांग्रेस ने अपने शासनकाल में फूट डालो राज करो और जाति को जाति से लड़ाकर राजनीति की है. कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के साथ तुष्टिकरण की राजनीति भी की है. अब तो कांग्रेस के सैम पित्रोदा ने चमड़ी के आधार पर ही भारत को चमड़ी बांट दिया है.
जेपी नड्डा ने इंडी एलाइंस पर भी जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा, "इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियां परिवारवाद से ग्रसित और भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. एक ओर पीएम मोदी लाल किले से भ्रष्टाचार मिटाने की बात कहते हैं. वहीं दूसरी ओर इंडी एलाइंस के नेता भ्रष्टाचारियों को बचाने की बातें करते हैं. ये सभी एक ही थाली के चट्टे और बट्टे हैं. इंडी एलाइंस सारा का सारा भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है. इनके कुछ नेता जेल तो कुछ बेल पर हैं".
वहीं, जेपी नड्डा ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र से आने वाली हर मदद के रास्ते में रोड़ा अटकाने का काम करती है. आपदा में केंद्र से सहायता मिलने के बावजूद भी सरकार ने भेदभाव किया. प्रदेश में आज बैक गियर की सरकार चल रही है. प्रदेश सरकार तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार करने से भी डर रही है. सूबे की सरकार 'अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा' की कहावत चरितार्थ कर दिया है.
जेपी नड्डा ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने देश में विकासवाद की राजनीति की है. नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में देश की राजनीति की संस्कृति बदल डाली है. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत पिछलग्गू देश नहीं आगे दौड़ने वाला मुल्क बन गया है. देश में डेढ़ लाख किलोमीटर नेशनल हाईवे और 56 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक बन चुके हैं. मंडी तक सिर्फ रेल ही नहीं, बल्कि हवाई जहाज भी आएगा.
ये भी पढ़ें: "सैम पित्रोदा ने देश के लोगों पर की नस्लभेदी टिप्पणी, राष्ट्र विरोधी लोगों को राहुल गांधी देते हैं टिकट"