रायपुर: भाजपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को रायपुर दौरे पर रहे. साय सरकार के सफल एक साल होने पर नड्डा ने सीएम साय और पूरी कैबिनेट को बधाई दी. जेपी नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास में काम जुटी है. नड्डा ने कार्यक्रम के मंच से कहा कि आज 13 दिसंबर है आज ही के दिन संसद पर हमला हुआ था. कांग्रेस ने नड्डा के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि उनके आयोजन में कुर्सियां खाली रही.
जेपी नड्डा का रायपुर दौरा: कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नड्डा जी जब भाषण दे रहे थे जनता की भीड़ गायब थी. कार्यक्रम में कुर्सियां खाली पड़ी रही. संसद हमले की बरसी को लेकर कांग्रेस ने कहा कि जब संसद पर हमला हुआ था तब केंद्र में वाजपेई जी की सरकार थी. कांग्रेस ने कहा कि सरकार के एक साल पूरे होने का जैसा जश्न है. ये सरकार पूरी तरह से अलोकप्रिय है. साय सरकार के एक साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी जनादेश परव मना रही है.
हमारी सरकार ने जो भी वादे जनता से किए थे वो सभी वादे पूरे किए. महतारी वंदन योजना को बंद किए जाने की झूठी अफवाह कांग्रेस के लोगों ने उड़ाई. :जेपी नड्डा, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
साय सरकार की गिनाई उपलब्धियां: जेपी नेड्डा ने कहा कि एक साल के भीतर जो भी वादे भारतीय जनता पार्टी ने किए थे सभी वादे पूरे किए. जेपी नड्डा ने कहा कि महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेस के लोगों ने अफवाह उड़ाई. लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया. जेपी नड्डा ने कहा कि महतारी वंदन योजना चलती रहेगी, लोगों को इसका लाभ मिलता रहेगा.
महतारी वंदन योजना का पैसा सभी को नहीं मिल रहा है. सरकार श्वेत पत्र लाए और पैसे जो ट्रांसफर किए जा रहे हैं उसका ब्योरा दे. :सुशील आनंद शुक्ला, कांग्रेस नेता
महतारी वंदन योजना पर वार पलटवार: कांग्रेस ने कहा कि अबतक जितना पैसा महतारी वंदन योजना के नाम पर जारी किया गया है उसका डेटा जारी किया जाना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जारी किए गए पैसों का हिसाब किताब सार्वजनिक करना चाहिए. कांग्रेस ने दावा किया कि जितने लोगों को महतारी वंदन योजना का लाभ देने का वादा बीजेपी ने किया उन सभी को ये लाभ नहीं नहीं मिल रहा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सभी लोगों के खाते में पैसा नहीं जा रहा है.