अररिया: बिहार के अररिया जिले के पलासी प्रखंड स्थित धरमगंज मेला ग्राउंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने भाषण की शुरुआत बाबा मदनेश्वर धाम और बाबा सुंदरी को नमन कर किया. अपने भाषण में उन्होंने लालू परिवार पर जम कर निशाना साधा. राजद को मतलबी पार्टी बताया. इंडिया गठबंधन को उन्होंने घमंडिया और भ्रष्टाचारियों का कुनबा बताया. इससे पहले पीएम मोदी 26 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर चुके हैं.
इंडिया गठबंधन को राम विरोधी बतायाः कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उनके उम्मीदवार कन्हैया को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताया. साथ ही कन्हैया को टिकट देने पर आपत्ति जतायी. जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन को राम विरोधी और देश विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि इन लोगों को राम मंदिर से परेशानी थी, लेकिन आज मोदी जी ने राम मंदिर बनवा कर ऐतिहासिक कार्य किया है. उन्होंने कहा कि मोदी की सोच साधु संत की तरह है.
"नरेंद्र मोदी 10 साल से देश की सेवा कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य, गरीब कल्याण और सुशासन का है. वहीं दूसरी ओर राजद और कांग्रेस है, जो परिवार कल्याण और कुशासन की ओर देश को ले जाएगी."- जेपी नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
नरेंद्र मोदी ने आम जनों की सेवा कीः जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना के वक्त अमेरिका भी समझ नहीं पाया कि लॉकडाउन लगाए या हटाएं. लेकिन मोदी जी ने कड़ाई से लॉकडाउन लगाया और इसका परिणाम भी अच्छा निकल कर आया. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और राजद वाले कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल उठा रहे थे. ये लोग लोगों को गुमराह करते रहे और खुद चुपचाप जाकर वैक्सीन लगवा रहे थे. जेपी नड्डा ने अररिया के आंचलिक कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु को भी याद किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के आम जनों की सेवा की है.
भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोटः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अररिया के लोगों में गजब का उत्साह और ऊर्जा देखने को मिल रहा है. इसी उत्साह को बनाये रखना है. उन्होंने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि अररिया की जनता प्रदीप सिंह को तीसरी बार सांसद बनाएगी. इसलिए 7 मई को मतदान केंद्र पर जाकर कमल छाप का बटन दबाकर प्रदीप कुमार सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं. कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, विधायक विजय कुमार मंडल, विधायक जयप्रकाश यादव, विधायक विद्यासागर केसरी, जिला अध्यक्ष अदित्यनारायन झा, आलोक कुमार भगत के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
अररिया में कब है मतदानः अररिया में तीसरे चरण में 7 मई 2024 को मतदान होना है. बीजेपी ने यहां से निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह को एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा है. राजद ने यहां से शाहनवाज आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है. शाहनवाज आलम पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के बेटे हैं.
इसे भी पढ़ेंः 'RJD के साथ मेरा दम घुट रहा था, अब स्वतंत्र हैं', अररिया चुनावी रैली में नीतीश कुमार ने खोले कई राज - Araria Lok Sabha Seat
इसे भी पढ़ेंः 'आपका हर एक वोट प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करेगा'-अररिया में एनडीए की सभा में बोले, जीतन राम मांझी - Lok Sabha Election 2024