श्रीनगर: अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की लड़ाई लड रहें पत्रकार और अधिवक्ता आशुतोष नेगी ने भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार अंकिता भंडारी हत्याकांड में बाधा पैदा कर रही है. ऐसे में वह सरकार की इस मंशा को पूरा नहीं करने देगें. अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए पांचों लोकसभा क्षेत्रों में पदयात्रा निकाली जाएगी. इस मौके पर अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी, पिता बिरेंद्र भंडारी, पहाड़ी स्वाभिमान सेना के कार्यकर्ता मौजूद थे.
सरकारी कार्य में बाधा डालने पर आशुतोष नेगी हुए थे गिरफ्तार: पत्रकार आशुतोष नेगी ने बताया कि 27 फरवरी को पुलिस ने उन्हें आरटीओ कार्यालय के बाहर से फर्जी एससी-एसटी मामले में गिरफ्तार कर लिया था. अंकिता को न्याय दिलाने की जो लड़ाई शुरू की है, उसे मुकाम तक ले जाकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी न्याय ट्रस्ट भी बनाया गया है. जिसके माध्यम से किसी भी बेटी और बहन का उत्पीड़न होता है, तो उसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी.
आशुतोष नेगी बोले भाजपा के कारनामें करेंगे उजागर: आशुतोष नेगी ने बताया कि पदयात्रा के माध्यम से वह भाजपा सरकार के कारनामों को जनता के सामने रखेंगे और जनता से भाजपा को लोकसभा चुनाव में दरकिनारे करने की मांग करेंगे. उन्होंने डबल इंजन सरकार पर सामाजिक दबाव बनाने पर श्रीनगर की जनता का आभार व्यक्त किया है.
बुधवार को आशुतोष नेगी हुए थे रिहा: बता दें कि अंकिता हत्याकांड मामले में न्याय की आवाज उठाने वाले पत्रकार आशुतोष नेगी को कोर्ट से जमानत मिल गई थी. जिसके बाद आशुतोष नेगी की रिहाई हो गई. आशुतोष नेगी को पौड़ी पुलिस ने एसटी एक्ट, सरकारी कार्य में बाधा डालने के तहत गिरफ्तार किया था. आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी के बाद रिहाई की मांग को लेकर उत्तराखंड के सभी शहरों में आंदोलन किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें-