ETV Bharat / state

मसूरी में कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने किया मतदान, निशंक ने भी बेटियों के साथ लोकतंत्र के महापर्व में लिया हिस्सा - Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 - UTTARAKHAND LOK SABHA ELECTION 2024

Gunsola and Nishank Voted मसूरी के पोलिंग बूथों पर मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा रहा है. टिहरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला और रमेश पोखरियाल निशंक ने अपनी दोनों बेटियों के साथ मतदान किया.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 11:50 AM IST

मसूरी: उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट पर 11 प्रत्याशियों के लिए मतदान जारी है. लोग लोकतंत्र के महापर्व पर बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. टिहरी संसदीय क्षेत्र के मसूरी में भी सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. हालांकि, मसूरी के मानव भारती पोलिंग बूथ पर मशीन खराब होने के कारण वोटिंग प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई. सुबह से ही लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है.

वहीं, टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने भी मसूरी में अपने मतदान का प्रयोग किया. गुनसोला ने आम लोगों के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर लाइन पर लगाकर वोट किया. साथ ही जनता से भी अपील करते हुए मतदान केंद्रों में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए कहा.

दूसरी तरफ मतदान करने को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. वोट करने आए मतदाताओं ने कहा, पहले मतदान, फिर जलपान और इसी मकसद को लेकर वह सुबह मतदान केंद्र में पहुंचे हैं. लोगों ने कहा कि वह देश में हुए विकास को लेकर मतदान कर रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई आदि मुद्दे हैं जिसको देखते हुए वह अपना मतदान कर रहे हैं.

वहीं, हरिद्वार लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने टिहरी लोकसभा की मसूरी विधानसभा के बूथ संख्या 83 पर बेटी आरुषि निशंक और विदुषी निशंक के साथ मतदान करके लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी दी. सभी ने लोगों से मतदान करने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने किया वोट, मतदान के लिए जनता को किया जागरूक, बताई वोट की ताकत

ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड सेलिब्रिटी उर्वशी रौतेला ने कोटद्वार में किया मतदान, बोलीं- उत्तराखंड के विकास करने वालों को दें वोट

मसूरी: उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट पर 11 प्रत्याशियों के लिए मतदान जारी है. लोग लोकतंत्र के महापर्व पर बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. टिहरी संसदीय क्षेत्र के मसूरी में भी सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. हालांकि, मसूरी के मानव भारती पोलिंग बूथ पर मशीन खराब होने के कारण वोटिंग प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई. सुबह से ही लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है.

वहीं, टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने भी मसूरी में अपने मतदान का प्रयोग किया. गुनसोला ने आम लोगों के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर लाइन पर लगाकर वोट किया. साथ ही जनता से भी अपील करते हुए मतदान केंद्रों में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए कहा.

दूसरी तरफ मतदान करने को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. वोट करने आए मतदाताओं ने कहा, पहले मतदान, फिर जलपान और इसी मकसद को लेकर वह सुबह मतदान केंद्र में पहुंचे हैं. लोगों ने कहा कि वह देश में हुए विकास को लेकर मतदान कर रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई आदि मुद्दे हैं जिसको देखते हुए वह अपना मतदान कर रहे हैं.

वहीं, हरिद्वार लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने टिहरी लोकसभा की मसूरी विधानसभा के बूथ संख्या 83 पर बेटी आरुषि निशंक और विदुषी निशंक के साथ मतदान करके लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी दी. सभी ने लोगों से मतदान करने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने किया वोट, मतदान के लिए जनता को किया जागरूक, बताई वोट की ताकत

ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड सेलिब्रिटी उर्वशी रौतेला ने कोटद्वार में किया मतदान, बोलीं- उत्तराखंड के विकास करने वालों को दें वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.