ETV Bharat / state

खूंटी में अफीम की तस्करी के खिलाफ पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई, जंगल में छुपाकर रखे गए लाखों रुपए का डोडा जब्त - Opium Smuggling In Khunti - OPIUM SMUGGLING IN KHUNTI

Doda seized in Khunti. अफीम की तस्करी के खिलाफ खूंटी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने खूंटी के सायको थाना क्षेत्र से लाखों रुपए का डोडा जब्त किया गया है. हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-April-2024/jh-khu-2-doda-avb-jh10032_06042024072622_0604f_1712368582_419.jpg
Opium Smuggling In Khunti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 6, 2024, 9:47 PM IST

खूंटीः जिले में अवैध अफीम की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. इस क्रम में पुलिस और एसएसबी 26 बटालियन उलिहातू की टीम ने शुक्रवार को संयुक्त छापेमारी कर सायको थाना क्षेत्र के रूगड़ी जंगल से लाखों का डोडा (अफीम का फल) जब्त किया है. हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. कार्रवाई की पुष्टि डीएसपी वरुण रजक ने की है.

जब्त डोडा की अनुमानित कीमत लगभग 91.57 लाख रुपए

इस संबंध में डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि कुल 610.5 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 91.57 लाख रुपए है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्करों ने डोडा को सोयको थाना क्षेत्र के रूगड़ी जंगल में छुपाकर रखा है.

एसएसबी 26 बटालियन और सायको थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

इस सूचना के बाद एसएसबी 26 बटालियन डी कंपनी के सहायक समादेष्टा नीलेश संतोष मासुले और सोयको थाना के पुलिस अवर निरीक्षक बिमल के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई थी. पुलिस की विशेष टीम ने रूगड़ी जंगल में छापेमारी कर 48 बोरा डोडा बरामद किया.

पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी

डीएसपी ने बताया कि इस संबंध में सोयको थाना में कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. डीएसपी ने बताया कि हाल के कुछ दिनों में डोडा और अफीम तस्करी की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी.

तस्करों की शीघ्र होगी गिरफ्तारी

डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि जिला स्तर से लेकर अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के तस्करों की सूची बनाई जा रही है. जल्द ही बड़े पैमाने पर तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

नशे के कारोबार के खिलाफ रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब साढ़े चार करोड़ का अफीम जब्त - Ranchi Police Seized Opium

खूंटी में एक करोड़ का डोडा जब्त, अज्ञात तस्करों पर एफआईआर दर्ज - Doda Seized In Khunti

खूंटी पुलिस को अफीम माफियाओं के खिलाफ बड़ी सफलता, पुआल लदे पिकअप वैन से बरामद हुआ 306 किलो डोडा - Opium Smuggling In Khunti

खूंटीः जिले में अवैध अफीम की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. इस क्रम में पुलिस और एसएसबी 26 बटालियन उलिहातू की टीम ने शुक्रवार को संयुक्त छापेमारी कर सायको थाना क्षेत्र के रूगड़ी जंगल से लाखों का डोडा (अफीम का फल) जब्त किया है. हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. कार्रवाई की पुष्टि डीएसपी वरुण रजक ने की है.

जब्त डोडा की अनुमानित कीमत लगभग 91.57 लाख रुपए

इस संबंध में डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि कुल 610.5 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 91.57 लाख रुपए है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्करों ने डोडा को सोयको थाना क्षेत्र के रूगड़ी जंगल में छुपाकर रखा है.

एसएसबी 26 बटालियन और सायको थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

इस सूचना के बाद एसएसबी 26 बटालियन डी कंपनी के सहायक समादेष्टा नीलेश संतोष मासुले और सोयको थाना के पुलिस अवर निरीक्षक बिमल के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई थी. पुलिस की विशेष टीम ने रूगड़ी जंगल में छापेमारी कर 48 बोरा डोडा बरामद किया.

पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी

डीएसपी ने बताया कि इस संबंध में सोयको थाना में कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. डीएसपी ने बताया कि हाल के कुछ दिनों में डोडा और अफीम तस्करी की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी.

तस्करों की शीघ्र होगी गिरफ्तारी

डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि जिला स्तर से लेकर अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के तस्करों की सूची बनाई जा रही है. जल्द ही बड़े पैमाने पर तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

नशे के कारोबार के खिलाफ रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब साढ़े चार करोड़ का अफीम जब्त - Ranchi Police Seized Opium

खूंटी में एक करोड़ का डोडा जब्त, अज्ञात तस्करों पर एफआईआर दर्ज - Doda Seized In Khunti

खूंटी पुलिस को अफीम माफियाओं के खिलाफ बड़ी सफलता, पुआल लदे पिकअप वैन से बरामद हुआ 306 किलो डोडा - Opium Smuggling In Khunti

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.