जोधपुर : करीब डेढ़ महीने पहले बनाड़ थाना क्षेत्र के नांदड़ा खुर्द गांव में हुए ट्रिपल मर्डर घटनाक्रम में घायल संतोष देवी ने सोमवार को एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि संतोष का सोमवार को एम्स में निधन हो गया है. उसे तीन दिन पहले यहां भर्ती करवाया गया था. 4 जुलाई को आरोपी दिनेश जाट ने संतोष की दो पुत्रियां और उसकी मां की हत्या कर दी थी. लूट के इरादे से आए दिनेश ने संतोष के सिर पर भी कुल्हाड़ी से वार किया था. पुलिस ने घटना के 24 घंटे में ही इसका खुलासा कर दिया था.
डेढ़ माह से होश में नहीं आई संतोष : खुर्द निवासी मंगीलाल कुडिया की बेटी संतोष अपने मायके आई हुई थी. 4 जुलाई को दोपहर संतोष, उसकी मां भंवरी देवी और संतोष की दो बेटियां भावना और लक्षिता घर पर थीं. इस दौरान आरोपी ने घर में घुसकर कुल्हाड़ी से सबसे पहले भंवरी देवी के सिर पर वार किया. आरोपी ने संतोष के भी सिर पर भी वार किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद आरोपी ने उसकी दोनों बेटियों को घर में बने पानी के टांके में डुबोकर मार दिया था.
ट्रिपल मर्डर के बाद घायल संतोष का एमडीएम में उसी रात को न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टर ने उपचार शुरू किया था. आपरेशन कर उसके सर से कुल्हाड़ी निकाल दी गई थी, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि वह ठीक हो जाएगी, लेकिन उसे होश नहीं आया. बेहिशी की हालत में ही उसे परिजन एमडीएम से अहमदाबाद लेकर गए, लेकिन वहां भी सफलता नहीं मिली. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही उसे अहमदाबाद से लाकर एम्स में भर्ती करवाया गया था, लेकिन सोमवार दोपहर संतोष ने दम तोड़ दिया. डेढ़ माह से उसे होश नहीं आया था, इसलिए वह पुलिस को बयान नहीं दे सकी.
घायल निशा ने भी तोड़ा दम : वहीं, शहर में रविवार को एक बालकनी गिरने से घायल हुई स्कूटी सवार निशा पवार ने भी सोमवार दोपहर एम्स में दम तोड़ दिया. निशा का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा था. उसकी रीड की हड्डी में फ्रैक्चर थे. हड़ताल के चलते उसका ऑपरेशन नहीं हो सका. इसके चलते उसे परिजन अहमदाबाद लेकर रवाना हुए थे, लेकिन अस्पताल से निकलते ही युवती की तबीयत बिगड़ी तो उसे एम्स ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने बताया कि उसके पेट पर भी बड़ा घाव है, जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मृत्यु हो गई.
पढ़ें. जोधपुर में गिरी जर्जर मकान की बालकनी, हादसे में एक श्रमिक की मौत, दो जख्मी - House Collapsed