जोधपुर. सूरसागर में शुक्रवार रात को हुए तनाव के बाद स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं. बाजार भी खुलने लगे हैं. इधर पुलिस भी शुक्रवार रात को बवाल की शुरूआत करने वालों की पहचान में जुट गई है. पुलिस ने सीसीटीवी और घटना से जुड़े अलग-अलग वीडियो के मार्फत आरोपियों को आइडेंटीफाइ करना शुरू कर दिया है. अब तक 51 लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. लेकिन फिलहाल मुख्य साजिशकर्ता सहित कई लोग गायब हैं.
बताया जा रहा है कि मुख्य साजिशकर्ता आरिफ कुरैशी के साथी को पुलिस ने किशनगढ़ से पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. इस मामले में अब तक 51 लोगों को अलग-अलग धाराओं में नामजद किया गया है. जिनको न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. जिनमें से 6 लोगों को प्रॉडक्शन वारंट पर लाकर भी पूछताछ की जा रही है. डीसीपी राजेश कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. कुछ लोगों को हमने वीडियो फुटेज से आईडेंटीफाइ किया है.
शुक्रवार रात को हुए बवाल के बाद अब तक इस मामले में तीन पुलिस केस दर्ज हुए हैं. इनमें एक मामला पुलिस द्वारा दर्ज किया गया. जिसमें पुलिस पर पथराव सहित अन्य धाराएं लगाई गई हैं. लाजवंति देवी द्वारा भी अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है. जिनके पथराव करने से उनकी आंख में चोट लगी थी. इसी तरह से बेतूल बानों ने अपने बेटे के ट्रैक्टर जलाने और उसके घर में तोड़फोड़ की गई. इसको लेकर भी रिपोर्ट दी. जिस पर भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ें: ईदगाह का रास्ता बंद, घरों से बरामद हुए तीन ट्रॉली पत्थर, अब तक 67 गिरफ्तार - Sursagar Dispute
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम को सूरसागर स्थित ईदगाह के पीछे की दीवार में दरवाजा निकालने पर दोनों पक्ष आमने-सामने हुए थे. लेकिन पुलिस ने दोनों को थाने में शाम को बैठाकर समझौता करवा दिया था. लेकिन रात 9 बजे करीब अचानक व्यापारियों के मौहल्ले के आस-पास पत्थर चलने लगे थे. इससे हालात बेकाबू हो गए. सीमित संख्या में पुलिस बल होने से हालात संभालने में काफी समय लगा था. रात 12 बजे बाद जाकर हालात नियंत्रण हुए थे. इसके बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों की धरपकड़ की थी.