ETV Bharat / state

बड़ा खुलासा : आतंकी संगठनों को जोधपुर से मिल रहे हथियार, हरविंदर रिंदा के गुर्गे ने उगले कई राज - पंजाब पुलिस

Big Revelation, आतंकी संगठनों को जोधपुर से हथियार मिल रहे हैं. पंजाब पुलिस ने पाक से गिरोह चला रहे हरविंदर रिंदा के गुर्गे को लोहावट से पकड़ा है तो उसने कई राज उगले हैं. पंजाब पुलिस की सूचना पर जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने बावड़ी में होटलकर्मी को गिरफ्तार किया है.

Jodhpur Police action on terrorism
आतंकी संगठनों को जोधपुर से मिल रहे हथियार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2024, 10:04 AM IST

जोधपुर. बब्बर खालिस्तान इंटरनेशल (बीकेआइ) और पंजाब में सक्रिय आतंकी संगठनों को जोधपुर से हथियार सप्लाई का बड़ा खुलासा हुआ है. लॉरेंस गैंग को भी हथियार देने की बात सामने आई है. चिंता का विषय यह है कि आतंकी संगठनों की यहां तक पहुंच है. अवैध हथियार सप्लाई करने वाले बदमाश जोधपुर और फलोदी के हैं. इनमें एक होटलकर्मी भी है. बदमाश मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लाकर सप्लाई करते हैं.

दरअसल, पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने फलोदी के लोहावट से गत दिनों एक युवक को गिरफ्तार किया था. उससे 30 कैलीबर चाइना मेड पिस्तौल व आठ जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. उससे पूछताछ के आधार पर जोधपुर ग्रामीण पुलिस की डीएसटी-एजीटीएफ ने खेड़ापा थानान्तर्गत बावड़ी में एक होटल संचालक को गिरफ्तार कर एक पिस्तौल जब्त की. उससे पूछताछ में सामने आया कि होटल संचालक करीब एक साल में बब्बर खालसा व अन्य आतंकी संगठनों को 85 हथियार सप्लाई कर चुका है.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस का भी स्टैंडिंग वारंटी है आतंकी गोल्डी बराड़, रंगदारी और हथियार तस्करी में आया नाम

पंजाब पुलिस की सूचना पर की कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस की एजीटीएफ ने गत दिनों लोहावट में दबिश दी थी, जहां से मूलराज नगर गांव निवासी कैलाश खींचड़ को गिरफ्तार कर पंजाब ले जाया गया था, जहां पूछताछ में उसने पंजाबी आतंकी संगठनों को हथियार सप्लाई करवाने की बात कबूली. इसके लिए उसने बावड़ी में होटल चलाने वाले सुखदेव बिश्नोई को साथ लिया. सुखदेव कुरियर के रूप में काम करता था. इसके एवज में उसे मोटा कमीशन मिलता था.

पंजाब पुलिस की सूचना पर कल बुधवार को ग्रामीण पुलिस की डीएसटी-एजीटीएफ प्रभारी एसआइ लाखाराम व खेड़ापा थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने होटल से सुखदेव को हिरासत में ले लिया. तलाशी में उसके पास एक पिस्तौल जब्त की गई. खेड़ापा थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया. सुखदेव पुत्र किसनाराम बिश्नोई मूलत: बालोतरा के फूलन वर्तमान में जोधपुर के नांदड़ी निवासी है. उसके खिलाफ भोपालगढ़ थाने में दो, बनाड़ थाने में एक और पंजाब के नया शहर जिले में सदरबंगा थाना और पंजाब के एसएस नगर में एक-एक मामला दर्ज है.

इनको दिए हथियार :

  1. हरविंदर रिन्दा गैंग - गिरोह सरगना हरविंदर रिन्दा पाकिस्तान में रहता है. उसका गुर्गा हेप्पी पासिया यूएसए में रहता है.
  2. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के आरजू बिश्नोई से सम्पर्क.
  3. जग्गू भगवान पुरिया गैंग के मूलत: अमृतसर हाल कनाडा निवासी कमल अटवाल.
  4. लखविंदर लंडा गैंग - लखविंदर कनाडा में है और कोमल के सम्पर्क में है. कोमल भी कनाडा में है.

जोधपुर. बब्बर खालिस्तान इंटरनेशल (बीकेआइ) और पंजाब में सक्रिय आतंकी संगठनों को जोधपुर से हथियार सप्लाई का बड़ा खुलासा हुआ है. लॉरेंस गैंग को भी हथियार देने की बात सामने आई है. चिंता का विषय यह है कि आतंकी संगठनों की यहां तक पहुंच है. अवैध हथियार सप्लाई करने वाले बदमाश जोधपुर और फलोदी के हैं. इनमें एक होटलकर्मी भी है. बदमाश मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लाकर सप्लाई करते हैं.

दरअसल, पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने फलोदी के लोहावट से गत दिनों एक युवक को गिरफ्तार किया था. उससे 30 कैलीबर चाइना मेड पिस्तौल व आठ जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. उससे पूछताछ के आधार पर जोधपुर ग्रामीण पुलिस की डीएसटी-एजीटीएफ ने खेड़ापा थानान्तर्गत बावड़ी में एक होटल संचालक को गिरफ्तार कर एक पिस्तौल जब्त की. उससे पूछताछ में सामने आया कि होटल संचालक करीब एक साल में बब्बर खालसा व अन्य आतंकी संगठनों को 85 हथियार सप्लाई कर चुका है.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस का भी स्टैंडिंग वारंटी है आतंकी गोल्डी बराड़, रंगदारी और हथियार तस्करी में आया नाम

पंजाब पुलिस की सूचना पर की कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस की एजीटीएफ ने गत दिनों लोहावट में दबिश दी थी, जहां से मूलराज नगर गांव निवासी कैलाश खींचड़ को गिरफ्तार कर पंजाब ले जाया गया था, जहां पूछताछ में उसने पंजाबी आतंकी संगठनों को हथियार सप्लाई करवाने की बात कबूली. इसके लिए उसने बावड़ी में होटल चलाने वाले सुखदेव बिश्नोई को साथ लिया. सुखदेव कुरियर के रूप में काम करता था. इसके एवज में उसे मोटा कमीशन मिलता था.

पंजाब पुलिस की सूचना पर कल बुधवार को ग्रामीण पुलिस की डीएसटी-एजीटीएफ प्रभारी एसआइ लाखाराम व खेड़ापा थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने होटल से सुखदेव को हिरासत में ले लिया. तलाशी में उसके पास एक पिस्तौल जब्त की गई. खेड़ापा थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया. सुखदेव पुत्र किसनाराम बिश्नोई मूलत: बालोतरा के फूलन वर्तमान में जोधपुर के नांदड़ी निवासी है. उसके खिलाफ भोपालगढ़ थाने में दो, बनाड़ थाने में एक और पंजाब के नया शहर जिले में सदरबंगा थाना और पंजाब के एसएस नगर में एक-एक मामला दर्ज है.

इनको दिए हथियार :

  1. हरविंदर रिन्दा गैंग - गिरोह सरगना हरविंदर रिन्दा पाकिस्तान में रहता है. उसका गुर्गा हेप्पी पासिया यूएसए में रहता है.
  2. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के आरजू बिश्नोई से सम्पर्क.
  3. जग्गू भगवान पुरिया गैंग के मूलत: अमृतसर हाल कनाडा निवासी कमल अटवाल.
  4. लखविंदर लंडा गैंग - लखविंदर कनाडा में है और कोमल के सम्पर्क में है. कोमल भी कनाडा में है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.