ETV Bharat / state

जोधपुर मेडिकल कॉलेज में एक माह में प्रिंसिपल पद पर तीसरी नियुक्ति, अगले आदेश तक भारती सारस्वत को कमान - Jodhpur Medical College - JODHPUR MEDICAL COLLEGE

Jodhpur Medical College Principal, जोधपुर मेडिकल कॉलेज में एक माह में प्रिंसिपल पद पर तीसरी नियुक्ति की गई है. 20 अगस्त को विभाग ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बहनोई को प्रिंसिपल बनाया था.

Jodhpur Medical College
जोधपुर मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल की नियुक्ति (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 4:12 PM IST

जोधपुर: चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज प्रिसिपल पद पर सर्जरी की वरिष्ठ आचार्य डॉ. भारती सारस्वत को अगले आदेशों तक नियुक्ति दे दी है. कॉलेज में एक माह में प्रिंसिपल पद पर यह तिसरी नियुक्ति है. डॉ. भारती ने शुक्रवार को पद ग्रहण कर लिया है. खास बात यह है कि मेडिकल कॉलेज के अधिकृत ईमेल से पहले उनकी नियुक्ति का आदेश उनके पास आ गया, जिसको लेकर वह कॉलेज पहुंच गईं और डॉ. बीएस जोधा से चार्ज मांगा. उस समय कॉलेज में वीसी की तैयारी चल रही थी. डॉ. जोधा ने पीए से आदेश मिलने का पूछा तो जवाब मिला कि कोई आदेश नहीं आया है. बाद में ईमेल आया तो उन्होंने चार्ज दिया. डॉ. जोधा ने इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की.

डॉ. सारस्वत चैंबर में बैठी करती रहीं इंतजार : विभागीय मेल नहीं मिलने पर डॉ. जोधा उस समय एक प्रोफेसर के रिटायरमेंट में चले गए. इस दौरान डॉ. भारती सारस्वत प्रिंसिपल चैंबर में ही बैठी रहीं. बताया जा रहा है कि डॉ. बीएस जोधा ने आदेश जारी करने वाले संयुक्त सचिव जगजीत सिंह मोगा से पूछा तो उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी कि उनके हस्ताक्षर से 28 अगस्त को आदेश जारी हुआ है. इस दौरान दो बजे सरकार का ईमेल आया, जिसके बाद डॉ. भारती सारस्वत ने प्रिंसिपल पद पर ज्वाइन ली. इस मौके पर कॉलेज के डॉक्टर्स ने उनको शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां दी.

पढ़ें : जोधपुर मेडिकल कॉलेज के वैज्ञानिक ने बनाया मेडिसिन डिस्पेंसर, मरीज के दवाई नहीं लेने पर भेजेगा एसएमएस - medicine dispenser prototype

राजनीतिक हलकों में चर्चा : कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल डॉ. रंजना देसाई गत माह विदेश गईं थीं, जिसके बाद सरकार ने डॉ. अरुण वैष्य को कार्यवाहक प्रिसिपल बनाया था. इसके बाद 20 अगस्त को गाइनी विभाग के प्रोफेसर डॉ. भंवर सिंह जोधा की नियुक्ति का आदेश जारी हो गया. डॉ. जोधा की निुयक्ति के पीछे राजनीतिक कारण माने गए, क्योंकि डॉ. जोधा केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बहनोई हैं, लेकिन अब उन्हें अचानक हटाने के पीछे भी अब राजनीतिक कारण माने जा रहे हैं. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि शेखावत के रिश्तेदार की नियुक्ति से सरकार में कई लोग नाराज थे. डॉ. जोधा के इस तरह से हटाए जाने से शेखावत की सरकार में ढीली पकड़ का प्रतीक माना जा रहा है.

पूरी पढ़ाई यहीं की और अब प्रिंसिपल : डॉ. भारती ने एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर से एमबीबीएस तथा एमएस किया है. उन्होंने वर्ष 2007 में जोधपुर मेडिकल कॉलेज में सहायक आचार्य बनीं थीं. इसके पश्चात वर्ष 2014 में सह आचार्य, वर्ष 2018 में आचार्य तथा वर्ष 2022 में वरिष्ठ आचार्य बने थे. डॉ. भारती मार्च, 2023 से आज तक आचार्य एवं विभागाध्यक्ष जनरल सर्जरी विभाग पर कार्यरत है. इनके अनेक शोधपत्र अंतरराष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं.

जोधपुर: चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज प्रिसिपल पद पर सर्जरी की वरिष्ठ आचार्य डॉ. भारती सारस्वत को अगले आदेशों तक नियुक्ति दे दी है. कॉलेज में एक माह में प्रिंसिपल पद पर यह तिसरी नियुक्ति है. डॉ. भारती ने शुक्रवार को पद ग्रहण कर लिया है. खास बात यह है कि मेडिकल कॉलेज के अधिकृत ईमेल से पहले उनकी नियुक्ति का आदेश उनके पास आ गया, जिसको लेकर वह कॉलेज पहुंच गईं और डॉ. बीएस जोधा से चार्ज मांगा. उस समय कॉलेज में वीसी की तैयारी चल रही थी. डॉ. जोधा ने पीए से आदेश मिलने का पूछा तो जवाब मिला कि कोई आदेश नहीं आया है. बाद में ईमेल आया तो उन्होंने चार्ज दिया. डॉ. जोधा ने इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की.

डॉ. सारस्वत चैंबर में बैठी करती रहीं इंतजार : विभागीय मेल नहीं मिलने पर डॉ. जोधा उस समय एक प्रोफेसर के रिटायरमेंट में चले गए. इस दौरान डॉ. भारती सारस्वत प्रिंसिपल चैंबर में ही बैठी रहीं. बताया जा रहा है कि डॉ. बीएस जोधा ने आदेश जारी करने वाले संयुक्त सचिव जगजीत सिंह मोगा से पूछा तो उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी कि उनके हस्ताक्षर से 28 अगस्त को आदेश जारी हुआ है. इस दौरान दो बजे सरकार का ईमेल आया, जिसके बाद डॉ. भारती सारस्वत ने प्रिंसिपल पद पर ज्वाइन ली. इस मौके पर कॉलेज के डॉक्टर्स ने उनको शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां दी.

पढ़ें : जोधपुर मेडिकल कॉलेज के वैज्ञानिक ने बनाया मेडिसिन डिस्पेंसर, मरीज के दवाई नहीं लेने पर भेजेगा एसएमएस - medicine dispenser prototype

राजनीतिक हलकों में चर्चा : कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल डॉ. रंजना देसाई गत माह विदेश गईं थीं, जिसके बाद सरकार ने डॉ. अरुण वैष्य को कार्यवाहक प्रिसिपल बनाया था. इसके बाद 20 अगस्त को गाइनी विभाग के प्रोफेसर डॉ. भंवर सिंह जोधा की नियुक्ति का आदेश जारी हो गया. डॉ. जोधा की निुयक्ति के पीछे राजनीतिक कारण माने गए, क्योंकि डॉ. जोधा केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बहनोई हैं, लेकिन अब उन्हें अचानक हटाने के पीछे भी अब राजनीतिक कारण माने जा रहे हैं. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि शेखावत के रिश्तेदार की नियुक्ति से सरकार में कई लोग नाराज थे. डॉ. जोधा के इस तरह से हटाए जाने से शेखावत की सरकार में ढीली पकड़ का प्रतीक माना जा रहा है.

पूरी पढ़ाई यहीं की और अब प्रिंसिपल : डॉ. भारती ने एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर से एमबीबीएस तथा एमएस किया है. उन्होंने वर्ष 2007 में जोधपुर मेडिकल कॉलेज में सहायक आचार्य बनीं थीं. इसके पश्चात वर्ष 2014 में सह आचार्य, वर्ष 2018 में आचार्य तथा वर्ष 2022 में वरिष्ठ आचार्य बने थे. डॉ. भारती मार्च, 2023 से आज तक आचार्य एवं विभागाध्यक्ष जनरल सर्जरी विभाग पर कार्यरत है. इनके अनेक शोधपत्र अंतरराष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.