ETV Bharat / state

जोधपुर लोकसभा सीट: शहरी क्षेत्र में मिली बढ़त से जीते गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस ने सुधारा प्रदर्शन - Jodhpur Lok Sabha Seat result - JODHPUR LOK SABHA SEAT RESULT

जोधपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत को जीत मिली है. उन्होंने कांग्रेस के करणसिंह उचियारड़ा को हराया. शेखावत को काउंटिंग के दौरान शहरी क्षेत्र से निर्णायक बढ़त मिली.

Gajendra Singh Shekhawat wins with lead in urban areas
बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत को मिली जीत (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 8:32 PM IST

जोधपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के करणसिंह उचियारड़ा को 1 लाख 15 हजार 677 मतों से हराया और लगातार तीसरी जीत दर्ज की. शेखावत की इस जीत में शहरी मतों का बड़ा योगदान है. शेखावत को कुल 7 लाख 30 हजार 56 मत प्राप्त हुए, जो 52.76 प्रतिशत हैं. जबकि कांग्रेस के करणसिंह उचियारड़ा को 6 लाख 14 हजार 379 मत मिले, जो 44.40 प्रतिशत है. गत बार शेखावत को 58 प्रतिशत से अधिक और कांग्रेस को 38 प्रतिशत मत मिले थे.

कांग्रेस के करणसिंह ने शेखावत को पूरे लोकसभा में अच्छी टक्कर दी. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में उनको काफी समर्थन मिला. जिसके चलते जितने मतों से भाजपा के विधायक चुनाव जीते थे, वे अपने लोकसभा उम्मीदवार को वो बढ़त भी नहीं दिला सके. यही कारण रहा कि लोकसभा की 8 विधानसभा में 7 पर भाजपा कब्जा होते हुए भी तीन में कांग्रेस आगे रही. जबकि गत लोकसभा चुनाव में शेखावत सभी आठों विधानसभा में भारी मतों से आगे रहते हुए 2 लाख 74 हजार मतों से जीते थे. इस चुनाव के परिणाम में 10591 मत लेकर तीसरे स्थान पर जोधपुर में नोटा ही रहा है. 13 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है. शेखावत को 7078 पोस्टल बैलट के मत मिले जबकि कांग्रेस के करणसिंह उचियारड़ा को 6151 मिले. खास बात यह कि पोस्टल बैलट से मत करने वाले 80 मतदाताओं ने भी नोटा को मत दिया है.

पढ़ें: जोधपुर में फिर से खिला कमल, गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बनाई जीत की हैट्रिक - Lok Sabha Election 2024 Result

एक मंत्री के क्षेत्र में पीछे, दूसरे के क्षेत्र में बढ़त हुई कम: जोधपुर लोकसभा में भाजपा के 7 विधायकों में से दो भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. इनमें स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिंवसर के लोहावट विधानसभा क्षेत्र से शेखावत 4193 मतों से पीछे रहे. लूणी से विधायक जोगाराम पटेल के क्षेत्र से शेखावत को 34875 की बढ़त मिली, जबकि गत बार यहां से 69 हजार की बढ़त मिली थी. फलौदी से शेखावत 2574 मतों से और पोकरण से 544 मतों से पीछे रहे.

शहरी क्षेत्र ने रखी लाज: लोकसभा चुनाव में कुल 13 लाख 70 हजार मत पड़े. मतगणना के दौरान आधे मतों की गिनती होने तक शेखावत की बढ़त 40 हजार के अंदर थी. कांटे की टक्कर चल रही थी. लेकिन जब शहरी क्षेत्र के सूरसागर विधानसभा में शेखावत को 35648 से निर्णायक बढ़त मिली. इसके बाद जोधपुर शहर से 26729 और सरदारपुरा से 15181 मतों बढ़त ने उनको 1 लाख के अंतर का आंकड़ा पार करवा दिया.

पढ़ें: झालावाड़ से भाजपा के दुष्यंत सिंह ने लगातार 5वीं बार जीत कर की पूर्व सीएम राजे के रिकॉर्ड की बराबरी - Dushyant Singh Won From Jhalawar

राजपूत क्षेत्रों में शेखावत नहीं ले पाए बड़ी बढ़त: जोधपुर लोकसभा में शेरगढ़, पोकरण, लूणी और सरदारपुरा क्षेत्र में राजपूत मतदाताओं का बाहुल्य है. चुनाव से ठीक पहले शेखावत की खिलाफत कर मोर्चा खोलने वाले शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने बाद में समझौता भी कर लिया. लेकिन वे इस चुनाव में शेरगढ़ से शेखावत को बड़ी बढ़त नहीं दिला पाए, या यूं कहें तो शेखावत को सबसे कम बढ़त शेरगढ़ से सिर्फ 9628 मतों की मिली. पोकरण से धर्मगुरु महंत प्रतापपुरी शेखावत को बढ़त नहीं दिला सके. सरदारपुरा की बीजेएस कॉलोनी जहां 50 हजार से अधिक राजपूत मतदाता हैं, वहां से इस बार शेखावत को गत बार से कम बढ़त मिली.

पढ़ें: कोटा-बूंदी सीट पर लगी डबल हैट्रिक, ओम बिरला ने जीत तो गुंजल ने लगाई हार की हैट्रिक - Kota Bundi Lok Sabha Result 2024

गत और वर्तमान चुनाव में बढ़त का विधानसभा वार अंतर:

  1. फलौदी में 2019 में भाजपा को 19162 मतों से बढ़त, 2024 में कांग्रेस 2574 मतों से आगे
  2. लोहावट में 2019 में भाजपा को 32311 मतों की बढ़त, 2024 में कांग्रेस 4193 मतों से आगे
  3. पोकरण में 2019 में भाजपा को 19811 मतों की बढ़त, 2024 में कांग्रेस 544 मतों से आगे
  4. पोकरण में 2019 में भाजपा को 39801 मतों से बढ़त, 2024 में कांग्रेस 9628 मतों से आगे
  5. सरदारपुरा में 2019 में भाजपा को 18827 मतों से बढ़त, 2024 में कांग्रेस 15181 मतों से आगे
  6. जोधपुर में 2019 में भाजपा को 29728 मतों से बढ़त, 2024 में कांग्रेस को 26729 मतों से आगे
  7. सूरसागर में 2019 में भाजपा को 41528 मतों से बढ़त, 2024 में कांग्रेस को 35648 मतों से आगे
  8. लूणी में 2019 में भाजपा को 68946 मतों से बढ़त, 2024 में कांग्रेस 34875 मतों से आगे

——

  1. जोधपुर संसदीय क्षेत्र में 2014 में कुल मतदान-62.43 प्रतिशत
  2. गजेंद्र सिंह शेखावत को मिले 713515 मत, 66.01 प्रतिशत
  3. चंद्रेश कुमारी को मिले 303464 मत, 28.14 प्रतिशत
  4. जीत का अंतर 410051 वोट

———

  1. 2019 में कुल मतदान: 68.41 प्रतिशत
  2. गजेंद्र सिंह शेखावत को मिले 788888 मत, 58.53 प्रतिशत
  3. वैभव गहलोत को मिले 514448 मत, 38.17 प्रतिशत
  4. जीत का अंतर 274444 वोट

जोधपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के करणसिंह उचियारड़ा को 1 लाख 15 हजार 677 मतों से हराया और लगातार तीसरी जीत दर्ज की. शेखावत की इस जीत में शहरी मतों का बड़ा योगदान है. शेखावत को कुल 7 लाख 30 हजार 56 मत प्राप्त हुए, जो 52.76 प्रतिशत हैं. जबकि कांग्रेस के करणसिंह उचियारड़ा को 6 लाख 14 हजार 379 मत मिले, जो 44.40 प्रतिशत है. गत बार शेखावत को 58 प्रतिशत से अधिक और कांग्रेस को 38 प्रतिशत मत मिले थे.

कांग्रेस के करणसिंह ने शेखावत को पूरे लोकसभा में अच्छी टक्कर दी. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में उनको काफी समर्थन मिला. जिसके चलते जितने मतों से भाजपा के विधायक चुनाव जीते थे, वे अपने लोकसभा उम्मीदवार को वो बढ़त भी नहीं दिला सके. यही कारण रहा कि लोकसभा की 8 विधानसभा में 7 पर भाजपा कब्जा होते हुए भी तीन में कांग्रेस आगे रही. जबकि गत लोकसभा चुनाव में शेखावत सभी आठों विधानसभा में भारी मतों से आगे रहते हुए 2 लाख 74 हजार मतों से जीते थे. इस चुनाव के परिणाम में 10591 मत लेकर तीसरे स्थान पर जोधपुर में नोटा ही रहा है. 13 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है. शेखावत को 7078 पोस्टल बैलट के मत मिले जबकि कांग्रेस के करणसिंह उचियारड़ा को 6151 मिले. खास बात यह कि पोस्टल बैलट से मत करने वाले 80 मतदाताओं ने भी नोटा को मत दिया है.

पढ़ें: जोधपुर में फिर से खिला कमल, गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बनाई जीत की हैट्रिक - Lok Sabha Election 2024 Result

एक मंत्री के क्षेत्र में पीछे, दूसरे के क्षेत्र में बढ़त हुई कम: जोधपुर लोकसभा में भाजपा के 7 विधायकों में से दो भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. इनमें स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिंवसर के लोहावट विधानसभा क्षेत्र से शेखावत 4193 मतों से पीछे रहे. लूणी से विधायक जोगाराम पटेल के क्षेत्र से शेखावत को 34875 की बढ़त मिली, जबकि गत बार यहां से 69 हजार की बढ़त मिली थी. फलौदी से शेखावत 2574 मतों से और पोकरण से 544 मतों से पीछे रहे.

शहरी क्षेत्र ने रखी लाज: लोकसभा चुनाव में कुल 13 लाख 70 हजार मत पड़े. मतगणना के दौरान आधे मतों की गिनती होने तक शेखावत की बढ़त 40 हजार के अंदर थी. कांटे की टक्कर चल रही थी. लेकिन जब शहरी क्षेत्र के सूरसागर विधानसभा में शेखावत को 35648 से निर्णायक बढ़त मिली. इसके बाद जोधपुर शहर से 26729 और सरदारपुरा से 15181 मतों बढ़त ने उनको 1 लाख के अंतर का आंकड़ा पार करवा दिया.

पढ़ें: झालावाड़ से भाजपा के दुष्यंत सिंह ने लगातार 5वीं बार जीत कर की पूर्व सीएम राजे के रिकॉर्ड की बराबरी - Dushyant Singh Won From Jhalawar

राजपूत क्षेत्रों में शेखावत नहीं ले पाए बड़ी बढ़त: जोधपुर लोकसभा में शेरगढ़, पोकरण, लूणी और सरदारपुरा क्षेत्र में राजपूत मतदाताओं का बाहुल्य है. चुनाव से ठीक पहले शेखावत की खिलाफत कर मोर्चा खोलने वाले शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने बाद में समझौता भी कर लिया. लेकिन वे इस चुनाव में शेरगढ़ से शेखावत को बड़ी बढ़त नहीं दिला पाए, या यूं कहें तो शेखावत को सबसे कम बढ़त शेरगढ़ से सिर्फ 9628 मतों की मिली. पोकरण से धर्मगुरु महंत प्रतापपुरी शेखावत को बढ़त नहीं दिला सके. सरदारपुरा की बीजेएस कॉलोनी जहां 50 हजार से अधिक राजपूत मतदाता हैं, वहां से इस बार शेखावत को गत बार से कम बढ़त मिली.

पढ़ें: कोटा-बूंदी सीट पर लगी डबल हैट्रिक, ओम बिरला ने जीत तो गुंजल ने लगाई हार की हैट्रिक - Kota Bundi Lok Sabha Result 2024

गत और वर्तमान चुनाव में बढ़त का विधानसभा वार अंतर:

  1. फलौदी में 2019 में भाजपा को 19162 मतों से बढ़त, 2024 में कांग्रेस 2574 मतों से आगे
  2. लोहावट में 2019 में भाजपा को 32311 मतों की बढ़त, 2024 में कांग्रेस 4193 मतों से आगे
  3. पोकरण में 2019 में भाजपा को 19811 मतों की बढ़त, 2024 में कांग्रेस 544 मतों से आगे
  4. पोकरण में 2019 में भाजपा को 39801 मतों से बढ़त, 2024 में कांग्रेस 9628 मतों से आगे
  5. सरदारपुरा में 2019 में भाजपा को 18827 मतों से बढ़त, 2024 में कांग्रेस 15181 मतों से आगे
  6. जोधपुर में 2019 में भाजपा को 29728 मतों से बढ़त, 2024 में कांग्रेस को 26729 मतों से आगे
  7. सूरसागर में 2019 में भाजपा को 41528 मतों से बढ़त, 2024 में कांग्रेस को 35648 मतों से आगे
  8. लूणी में 2019 में भाजपा को 68946 मतों से बढ़त, 2024 में कांग्रेस 34875 मतों से आगे

——

  1. जोधपुर संसदीय क्षेत्र में 2014 में कुल मतदान-62.43 प्रतिशत
  2. गजेंद्र सिंह शेखावत को मिले 713515 मत, 66.01 प्रतिशत
  3. चंद्रेश कुमारी को मिले 303464 मत, 28.14 प्रतिशत
  4. जीत का अंतर 410051 वोट

———

  1. 2019 में कुल मतदान: 68.41 प्रतिशत
  2. गजेंद्र सिंह शेखावत को मिले 788888 मत, 58.53 प्रतिशत
  3. वैभव गहलोत को मिले 514448 मत, 38.17 प्रतिशत
  4. जीत का अंतर 274444 वोट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.