ETV Bharat / state

एबीवीपी के प्रदर्शन के समय JNVU कुलपति श्रीवास्तव ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल के नाम भेजा त्यागपत्र - जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय कुलपति

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रदर्शन के दौरान जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति ने सबके सामने इस्तीफे पर हस्ताक्षर किए. एबीवीपी कार्यकर्ता उनके कार्यालय के बाहर कई आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

JNVU VC KL Srivastava resign
JNVU VC KL Srivastava resign
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2024, 4:24 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 4:35 PM IST

JNVU कुलपति श्रीवास्तव ने दिया इस्तीफा

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव ने शनिवार ने इस्तीफा दे दिया. उनके कार्यालय के बाहर एबीवीपी का प्रदर्शन चल रहा था, इस दौरान उन्होंने राज्यपाल के नाम लिखे अपने इस्तीफे पर सभी के सामने हस्ताक्षर किए और जेएनवीयू अधिकारी को सुपुर्द कर वहां से पैदल ही निकल गए. इसके बाद कुलपति ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे दबाव में उन्होंने इस्तीफा दिया है. एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री सचिन राजपुरोहित ने बताया कि हम उनके कार्यकाल में हुई अनियमितताएं उजागर करने जा रहे थे. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कुलपति ने छात्रों से साफ कहा कि 'मैं इसी तरह काम करुंगा'. इसको हमने स्वीकार नहीं किया. इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा मंगवाया और हस्ताक्षर कर वहां से निकल गए.

पढ़ें. एनएलयू के 16वें दीक्षांत समारोह में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, आप ही भविष्य के नेता हो

यह है असल वजह : जेएनवीयू सूत्रों ने बताया कि 2013 से 2018 के बीच गहलोत सरकार में विश्वविद्यालय में हुई शिक्षकों की निुयक्तियां लगातार विवाद में चल रही हैं. भाजपा की सरकार बनने के बाद इनकी पुनः जांच होने की आशंका है. पहले इसे दशोरा कमेटी ने गलत माना था, जबकि नियु​क्त शिक्षक और गत सरकार के लोग उन पर इनके प्रमोशन जारी करने के लिए दबाव बनाए हुए थे. ऐसे में श्रीवास्तव इस पद से छुटकारा पाने की बाट जोह रहे थे, आज प्रदर्शन के बहाने उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

दो साल में चार दिन कम थे : प्रो. केएल श्रीवास्तव ने 14 फरवरी 2022 को कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया था. श्रीवास्तव जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में ही अध्यापन का कार्य करवा चुके हैं. उन्होंने यहां जियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी थी और वर्ष 2019 में सेवानिवृत्त हुए थे. गहलोत सरकार ने उनको कुलपति बनाया, जिसके आदेश राज्यपाल कलराज मिश्र ने जारी किए थे, लेकिन दो साल का कार्यकाल पूरा करने से पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

JNVU कुलपति श्रीवास्तव ने दिया इस्तीफा

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव ने शनिवार ने इस्तीफा दे दिया. उनके कार्यालय के बाहर एबीवीपी का प्रदर्शन चल रहा था, इस दौरान उन्होंने राज्यपाल के नाम लिखे अपने इस्तीफे पर सभी के सामने हस्ताक्षर किए और जेएनवीयू अधिकारी को सुपुर्द कर वहां से पैदल ही निकल गए. इसके बाद कुलपति ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे दबाव में उन्होंने इस्तीफा दिया है. एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री सचिन राजपुरोहित ने बताया कि हम उनके कार्यकाल में हुई अनियमितताएं उजागर करने जा रहे थे. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कुलपति ने छात्रों से साफ कहा कि 'मैं इसी तरह काम करुंगा'. इसको हमने स्वीकार नहीं किया. इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा मंगवाया और हस्ताक्षर कर वहां से निकल गए.

पढ़ें. एनएलयू के 16वें दीक्षांत समारोह में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, आप ही भविष्य के नेता हो

यह है असल वजह : जेएनवीयू सूत्रों ने बताया कि 2013 से 2018 के बीच गहलोत सरकार में विश्वविद्यालय में हुई शिक्षकों की निुयक्तियां लगातार विवाद में चल रही हैं. भाजपा की सरकार बनने के बाद इनकी पुनः जांच होने की आशंका है. पहले इसे दशोरा कमेटी ने गलत माना था, जबकि नियु​क्त शिक्षक और गत सरकार के लोग उन पर इनके प्रमोशन जारी करने के लिए दबाव बनाए हुए थे. ऐसे में श्रीवास्तव इस पद से छुटकारा पाने की बाट जोह रहे थे, आज प्रदर्शन के बहाने उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

दो साल में चार दिन कम थे : प्रो. केएल श्रीवास्तव ने 14 फरवरी 2022 को कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया था. श्रीवास्तव जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में ही अध्यापन का कार्य करवा चुके हैं. उन्होंने यहां जियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी थी और वर्ष 2019 में सेवानिवृत्त हुए थे. गहलोत सरकार ने उनको कुलपति बनाया, जिसके आदेश राज्यपाल कलराज मिश्र ने जारी किए थे, लेकिन दो साल का कार्यकाल पूरा करने से पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

Last Updated : Feb 10, 2024, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.