ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से पहले चंपाई सरकार ने खोले नियुक्ति के द्वार, प्राइवेट सेक्टर में दिये जायेंगे हजारों युवा को नौकरी - Jobs in Jharkhand - JOBS IN JHARKHAND

Private job in jharkhand. विधानसभा चुनाव आते ही चंपाई सरकार ने नियुक्ति के द्वार खोल दिए हैं. रोजगार मेला के जरिए निजी क्षेत्र में हजारों युवा को नौकरी दिये जायेंगे.

Private job in jharkhand
प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 28, 2024, 5:25 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 6:05 PM IST

रांची: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही झारखंड में नौकरी की बहार आ गई है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने एक तरफ जेपीएससी और जेएसएससी के माध्यम से लंबित नियुक्ति परीक्षा को जल्द से जल्द आयोजित करने को कहा है. वहीं, दूसरी ओर श्रम एवं नियोजन विभाग द्वारा आयोजित होने वाले हर महीने रोजगार मेला को खानापूर्ति के बजाय वास्तविक रुप से आयोजित कर स्थानीय युवाओं को अवसर प्रदान करने को कहा है.

जानकारी देते नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार (ईटीवी भारत)

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद श्रम विभाग इन दिनों रोजगार मेला आयोजित करने में जुट गई है. इसी के तहत रांची अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 29 जून को रोजगार मेला के जरिए करीब 1500 युवाओं को नौकरी देने की तैयारी है. नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार के अनुसार इस रोजगार मेला के जरिए निजी कंपनियों में नौकरी का अवसर मिलेगा. इस रोजगार मेला में करीब 25 स्थानीय नियोक्ता शामिल होंगे जो युवाओं को अपने प्रतिष्ठान में नौकरी पाने का अवसर प्रदान करेंगे.

9000 से 54000 तक का मिलेगा सैलरी

शनिवार को आयोजित होने वाले रोजगार मेला में इंजीनियर से लेकर कार्यालय सहायक तक के पदों पर नियुक्ति होगी जिसमें 9000 से 54000 तक की सैलरी मिलेगी. इस रोजगार मेला में जिन पदों के लिए भर्ती की जा रही है उसमें सेल्स कंसलटेंट, सेंटर ऑफिसर, ब्रांच मैनेजर, जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मोबाइल ऐप डेवलपर, कंटेंट राइटर सहित कई पद शामिल हैं. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा रखी गई है और तकनीकी योग्यता के साथ-साथ मैट्रिक से लेकर बीई, बीटेक, स्नातक आदि रखे गए हैं. रांची अवर प्रादेशिक नियोजनालय में दिन के 11 बजे से दिन भर लगने वाले इस मेले में कोई भी अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं.

अगस्त में करीब 50 हजार नियुक्ति पत्र बांटने की है तैयारी

चंपाई सरकार के द्वारा आगामी अगस्त महीने में एतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम में करीब 50000 नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारी की गई है. अकेले रांची नियोजनालय के द्वारा चयनित होने वाले 20,000 से अधिक अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. इसके अलावा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और झारखंड लोकसभा आयोग के द्वारा विभिन्न परीक्षाओं में चयनित अभ्यार्थियों को भी इस मौके पर नियुक्ति पत्र देने की तैयारी की गई है.

ये भी पढ़ें-

तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद दुबई में मिली नौकरी, झारखंड के ऐसे 13 युवाओं को सीएम ने सौंपा नियुक्ति पत्र - Appointment letters to youth

अगले तीन महीने में झारखंड में नौकरियों की बहार, चंपाई सरकार करेगी जेएसएससी के माध्यम से विभिन्न पदों पर 35 हजार नियुक्ति - Bumper Vacancy in Jharkhand

रांची: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही झारखंड में नौकरी की बहार आ गई है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने एक तरफ जेपीएससी और जेएसएससी के माध्यम से लंबित नियुक्ति परीक्षा को जल्द से जल्द आयोजित करने को कहा है. वहीं, दूसरी ओर श्रम एवं नियोजन विभाग द्वारा आयोजित होने वाले हर महीने रोजगार मेला को खानापूर्ति के बजाय वास्तविक रुप से आयोजित कर स्थानीय युवाओं को अवसर प्रदान करने को कहा है.

जानकारी देते नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार (ईटीवी भारत)

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद श्रम विभाग इन दिनों रोजगार मेला आयोजित करने में जुट गई है. इसी के तहत रांची अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 29 जून को रोजगार मेला के जरिए करीब 1500 युवाओं को नौकरी देने की तैयारी है. नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार के अनुसार इस रोजगार मेला के जरिए निजी कंपनियों में नौकरी का अवसर मिलेगा. इस रोजगार मेला में करीब 25 स्थानीय नियोक्ता शामिल होंगे जो युवाओं को अपने प्रतिष्ठान में नौकरी पाने का अवसर प्रदान करेंगे.

9000 से 54000 तक का मिलेगा सैलरी

शनिवार को आयोजित होने वाले रोजगार मेला में इंजीनियर से लेकर कार्यालय सहायक तक के पदों पर नियुक्ति होगी जिसमें 9000 से 54000 तक की सैलरी मिलेगी. इस रोजगार मेला में जिन पदों के लिए भर्ती की जा रही है उसमें सेल्स कंसलटेंट, सेंटर ऑफिसर, ब्रांच मैनेजर, जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मोबाइल ऐप डेवलपर, कंटेंट राइटर सहित कई पद शामिल हैं. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा रखी गई है और तकनीकी योग्यता के साथ-साथ मैट्रिक से लेकर बीई, बीटेक, स्नातक आदि रखे गए हैं. रांची अवर प्रादेशिक नियोजनालय में दिन के 11 बजे से दिन भर लगने वाले इस मेले में कोई भी अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं.

अगस्त में करीब 50 हजार नियुक्ति पत्र बांटने की है तैयारी

चंपाई सरकार के द्वारा आगामी अगस्त महीने में एतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम में करीब 50000 नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारी की गई है. अकेले रांची नियोजनालय के द्वारा चयनित होने वाले 20,000 से अधिक अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. इसके अलावा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग और झारखंड लोकसभा आयोग के द्वारा विभिन्न परीक्षाओं में चयनित अभ्यार्थियों को भी इस मौके पर नियुक्ति पत्र देने की तैयारी की गई है.

ये भी पढ़ें-

तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद दुबई में मिली नौकरी, झारखंड के ऐसे 13 युवाओं को सीएम ने सौंपा नियुक्ति पत्र - Appointment letters to youth

अगले तीन महीने में झारखंड में नौकरियों की बहार, चंपाई सरकार करेगी जेएसएससी के माध्यम से विभिन्न पदों पर 35 हजार नियुक्ति - Bumper Vacancy in Jharkhand

Last Updated : Jun 28, 2024, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.