बक्सर: बेरोजगारी देखना है तो बिहार आईये.. यहां के युवा एक छोटी सी नौकरी के लिए लाखों रुपए देने के लिए तैयार रहते हैं. लेकिन हद तो तब हो जाती है जब लाखों रुपये देने के बाद पता चलता है कि उनके साथ नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा हो गया. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें धंधेबाजों ने बिहार के युवाओं को नौकरी के नाम पर चूना लगाया है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. बक्सर में करीब 500 लोगों से 20 करोड़ से अधिक की ठगी की गई है.
थर्मल पॉवर में नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप : सिकरौल थाना क्षेत्र के तेतरहर सहित कई गांव के युवाओं को इसका शिकार बनाया गया है. रंजन कुमार यादव को एसजेवीएन पावर प्लांट में जूनियर फील्ड अफसर बनाया गया था. ऐसे ही कई युवक को नौकरी दी गयी. देश के अलग-अलग शहर में ट्रेनिंग करायी. फील्ड में काम भी कराया. 6 महीने तक 63 हजार रुपये प्रति माह भुगतान भी किया. इसके बाद नौकरी देने वाला फरार हो गया. मामले में कुछ युवा विधायक के साथ डीएम से शिकायत करने के लिए पहुंचे. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने मामले में जांच की बात कही है.
एग्रीमेंट पेपर के साथ दी नौकरीः बताया जा रहा है कि 40 लड़कों को आई कार्ड और नियुक्ति पत्र भी दिया गया. ठगी के शिकार शिकार कई युवाओं की माने तो उन्हें एग्रीमेंट का पेपर भी दिया गया. इसके अलावा यूएन नंबर दिया गया, जैसे किसी बड़ी कंपनी के कर्मचारी को दिया जाता है.
सैलरी और एग्रीमेंट, सब कुछ मिला : पीड़ित रमेश चौधरी ने बताया कि, उनसे किसी भी इलाके में भेजकर सड़क के किनारे बिजली का खंभा लगाने के लिए कहा जाता था. नापी करवाने का काम भी कराया गया. उनके एकाउंट में 49 हजार तो किसी को 65 हजार प्रत्येक महीने सैलरी भी दी गई. साथ ही 60 साल तक का एग्रीमेंट भी दिया गया.
''6 महीने से उस कंपनी में काम करते थे. 4 महीने की सैलरी भी मिली थी. आईकार्ड, सर्विस बुक, यूएन नंबर भी मिला. दो भाई मिलकर कंपनी को 8 लाख रुपए दिए थे. 30 तारीख को कंपनी का संचालक फरार हो गया. नौकरी के लोभ में करीब 500 से ज्यादा युवकों ने कंपनी को पैसा दिया था. - रमेश चौधरी, पीड़ित
500 से ज्यादा युवाओं से ठगी : पीड़ितों के मुताबिक 500 से ज्यादा युवाओं को ठग ने शिकार बनाया. प्रत्येक से 4 से 6 लाख रुपए लिया गया. अगर प्रत्येक से 4 लाख का भी हिसाब देखें तो 500 युवाओं से 20 करोड़ से अधिक की ठगी की गयी है. हैरानी की बात है कि बेरोजगार होने के बाद भी युवाओं ने इतने पैसे कहां से कंपनी को दे दिए. आज नौकरी नहीं मिलने से सभी ठगी महसूस कर रहे हैं.
विधायक ने कहा, 'FIR दर्ज हो' : युवाओं के साथ DM ऑफिस पहुंचे भाकपा माले विधायक अजित कुमार सिंह ने कहा कि ''एसजेवीएन पावर प्लांट शुरू से ही विवादों में रहा है. कभी उसके अंदर गड़बड़ी तो कभी उसके नाम पर गड़बड़ी खबरें आती रही है. बेरोजगरों के इस दौर में सैकड़ों युवाओं से करोड़ों की ठगी की गयी है. सभी युवाओं से 4 से 5 लाख रुपया लिया गया है. जिलाधिकारी से मिलकर हम लोगों ने कार्रवाई करने के लिए कहा है.''
"नौकरी के नाम पर युवाओं से ठगी की गयी है. इसको लेकर हमलोग डीएम से मिले हैं. 10 दिन के अंदर आरोपी पर एफआईआर नहीं होती है. तो समाहरणालय के अंदर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. करीब 500 युवाओं से नौकरी के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की गयी है." - अजित कुमार सिंह, माले विधायक
यह भी पढ़ेंः
- 'जामताड़ा' बना बिहार का यह जिला! गया में 36 साइबर फ्रॉड गिरफ्तार, लड़कियां भी शामिल
- 500 करोड़ की ठगी का टार्गेट, फेल होने पर मेढ़क से भरे कमरे में रखकर दिया इलेक्ट्रिक शॉर्ट, कंबोडिया से लौटे शुभम की आपबीती
- वीडियो देखने की नौकरी और रुपये डबल करने के नाम पर ठगी, मुंगेर के 82 लोगों ने पुलिस से लगायी गुहार