ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आया नौकरी का मौसम, 23 जून को कैसे होगी TET और PPT परीक्षा, जानिए परीक्षा की पूरी डिटेल्स - TET and PPT exams - TET AND PPT EXAMS

छत्तीसगढ़ में TET और PPT परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस एग्जाम में 4.85 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. 23 जून को एग्जाम है. एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है. CG TET PPT Exam 2024

TET AND PPT EXAMS
कैसे होगी TET और PPT परीक्षा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 22, 2024, 4:01 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यापम यानि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के तहत TET और PPT की परीक्षा आयोजित की गई है. रविवार को यह परीक्षा पूरे छत्तीसगढ़ में होने जा रही है. कुल 4,85,000 परीक्षार्थी इस एग्जाम में शामिल हो रहे हैं. एडमिट कार्ड डाउनडोल करने की भी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. अभ्यर्थी इस एग्जाम को लेकर तैयार हैं. रविवार को दो पालियों में TET और PPT के एग्जाम होंगे

रविवार को कब शुरू होगी परीक्षा ?: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है. 23 जून रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक यह परीक्षा होगी. इस परीक्षा वर्ग में शामिल होने वाले अभ्यर्थी क्लास 1 से पांच तक की कक्षा के लिए पात्रता परीक्षा देंगे. जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 4.45 बजे तक के लिए यह एग्जाम आयोजित हुआ है. इसमें 6 क्लास से आठवीं क्लास तक के लिए अभ्यर्थी पात्रता परीक्षा देंगे. प्राइमरी तक के लिए 1.90 लाख आवेदन व्यापम को प्राप्त हुए हैं. जबकि मिडिल स्कूल के लिए आयोजित पात्रता परीक्षा के लिए 2.95 लाख फॉर्म मिले हैं.

एग्जाम सेंटर पर एक घंटा पहले पहुंचे कैंडिडेट्स: छत्तीसगढ़ व्यापम की तरफ से अभ्यर्थियों को गाइडलाइन जारी किए गए हैं. इसके मुताबिक अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा. कैंडिडेट्स को को फोटो युक्त प्रवेश पत्र के साथ ही एक पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई कार्ड, पैन कार्ड में से कोई एक पहचान पत्र रखना जरूरी है. इसके साथ उन्हें परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है.

कितनी बार हुआ TET और PPT एग्जाम ?: छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद प्रदेश में अब तक कुल सात बार शिक्षक पात्रता परीक्षा हो चुकी है. इस बार की परीक्षा में कुल 4 लाख 85 हजार कैंडिडेट्स एग्जाम देने वाले हैं.

TET और PPT परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, 4.85 लाख परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती, TET परीक्षा जल्द

CG TET 2024: सीजी टीईटी और पीपीटी की प्रवेश परीक्षा 23 जून को, ये चीजें ले जाना न भूलें

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यापम यानि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के तहत TET और PPT की परीक्षा आयोजित की गई है. रविवार को यह परीक्षा पूरे छत्तीसगढ़ में होने जा रही है. कुल 4,85,000 परीक्षार्थी इस एग्जाम में शामिल हो रहे हैं. एडमिट कार्ड डाउनडोल करने की भी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. अभ्यर्थी इस एग्जाम को लेकर तैयार हैं. रविवार को दो पालियों में TET और PPT के एग्जाम होंगे

रविवार को कब शुरू होगी परीक्षा ?: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है. 23 जून रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक यह परीक्षा होगी. इस परीक्षा वर्ग में शामिल होने वाले अभ्यर्थी क्लास 1 से पांच तक की कक्षा के लिए पात्रता परीक्षा देंगे. जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 4.45 बजे तक के लिए यह एग्जाम आयोजित हुआ है. इसमें 6 क्लास से आठवीं क्लास तक के लिए अभ्यर्थी पात्रता परीक्षा देंगे. प्राइमरी तक के लिए 1.90 लाख आवेदन व्यापम को प्राप्त हुए हैं. जबकि मिडिल स्कूल के लिए आयोजित पात्रता परीक्षा के लिए 2.95 लाख फॉर्म मिले हैं.

एग्जाम सेंटर पर एक घंटा पहले पहुंचे कैंडिडेट्स: छत्तीसगढ़ व्यापम की तरफ से अभ्यर्थियों को गाइडलाइन जारी किए गए हैं. इसके मुताबिक अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा. कैंडिडेट्स को को फोटो युक्त प्रवेश पत्र के साथ ही एक पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई कार्ड, पैन कार्ड में से कोई एक पहचान पत्र रखना जरूरी है. इसके साथ उन्हें परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है.

कितनी बार हुआ TET और PPT एग्जाम ?: छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद प्रदेश में अब तक कुल सात बार शिक्षक पात्रता परीक्षा हो चुकी है. इस बार की परीक्षा में कुल 4 लाख 85 हजार कैंडिडेट्स एग्जाम देने वाले हैं.

TET और PPT परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, 4.85 लाख परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती, TET परीक्षा जल्द

CG TET 2024: सीजी टीईटी और पीपीटी की प्रवेश परीक्षा 23 जून को, ये चीजें ले जाना न भूलें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.