दंतेवाड़ा/बेमेतरा: भारतीय वायु सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 17 से 21 साल तक के अनमैरिड युवक-युवतियां ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी http://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर जरिए अप्लाई कर सकते हैं. अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जुलाई 2024 से शुरू हो चुकी है, अंतिम डेट 4 अगस्त 2024 तक है.
इन योग्यताओं का होना है जरूरी: कम्प्यूटर परीक्षा 18 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी. अग्निवीर में आवेदन के लिए अनमैरिड स्टूडेंट का जन्म 3 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 के बीच होने चाहिए. आवेदक का केन्द्रीय, केन्द्रशासित, राज्य के मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट 10+2 या समकक्ष परीक्षा में और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है. इसके अलावा शारीरिक योग्यताओं के तहत लड़कों की हाईट 152.50 सेमी होनी चाहिए. वहीं, लड़कियों की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए. पुरुषों का सीना 77 सेमी और फुलाने पर 82 सेमी होना चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए चेक करें वेबसाइट: इसके साथ ही अभ्यर्थी में सुनने की क्षमता 6 मीटर की दूरी की आवाज सुनने की होनी चाहिए. ऑनलाइन अप्लाई के लिए वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा अपने जिले के जिला रोजगार और स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से भी संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं. ये भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. पहले चरण में कम्प्यूटर के जरिए लिखित परीक्षा होगी. दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा और तीसरे चरण में चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक http://agnipathvayu.cdac.in वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं. आवेदन की अंतिम डेट 4 अगस्त को है.