नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर रोजगार पाने के दरवाजे खुलने वाले हैं. दरअसल डीयू का सेंट्रल प्लेसमेंट सेल शैक्षणिक सत्र 2023-24 के विद्यार्थियों के लिए 24-25 अप्रैल को जॉब मेला आयोजित करने जा रहा है. इसमें यूजी-पीजी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं.
जॉब मेले में 20 से अधिक कंपनियों के पहुंचने की संभावना है. इसके बाद इस सत्र के लिए एक अंतिम प्लेसमेंट ड्राइव भी आयोजित किया जाएगा. सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) से जुड़े अधिकारी के अनुसार, इस जॉब मेले में विद्यार्थियों को कंपनियों के सामने उपस्थित होने का मौका मिलेगा. मेले में आने के लिए सात अप्रैल तक कंपनियों को अपना पंजीकरण कराना है.
लगभग दो साल पहले डीयू में सीपीसी की ओर से इस तरह से जॉब मेले के आयोजन की शुरुआत की गई थी. इसमें यूजी-पीजी स्तर के अंतिम वर्ष के छात्रों को नौकरी का मौका दिया जाता है. ज्यादा से ज्यादा छात्रों को नौकरी के अवसर मिले, इसके लिए एक छात्र एक से अधिक कंपनियों के समक्ष उपस्थित हो सकेगा. जॉब मेले में छात्रों को अच्छे सैलेरी पैकेज मिलने की संभावना है.
इस दौरान कंपनियां छात्रों को वार्षिक 3.5 लाख से लेकर आठ लाख रुपये तक के पैकेज की पेशकश कर सकती हैं. जॉब मेले में वही विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं, जिन्होंने सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के तहत अपना पंजीकरण कराया है. कंपनियों की ओर से चयनित होने और छात्र छात्राओं को फाइनल परीक्षाओं के बाद जून-जुलाई से नियुक्ति दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें-JNU के छेड़छाड़ मामले में एक्शन, आरोपी पूर्व छात्र की यूनिवर्सिटी कैंपस में 'नो एंट्री'
डीयू प्रशासन इसके बाद अंतिम प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए अन्य कंपनियों से बातचीत की जा रही है. प्लेसमेंट सेल का प्रयास है कि इस सत्र में विद्यार्थियों को अधिक से अधिक अच्छे प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त हो सकें. बता दें, इससे पहले सेल ने फरवरी में प्लेसमेंट व इंटर्नशिप ड्राइव चलाया था, जिसमें विद्यार्थियों को अच्छे सैलेरी पैकेज की पेशकश की गई थी. इसके बाद से विद्यार्थियों को जॉब मेले के आयोजन का इंतजार रहता है.
जानकारी के मुताबिक, डीयू में प्रतिवर्ष यूजी में 70 हजार से ज्यादा और पीजी में 14 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं दाखिला लेते हैं. इसी संख्या के अनुसार, प्रतिवर्ष 80 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं पास होते हैं. इनमें से कुछ आगे की पढ़ाई करते हैं. वहीं अधिकांश छात्र नौकरी की तलाश में जुट जाते हैं. उनके लिए यह जॉब मेला नौकरी का एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें-डीयू की लॉ फैकल्टी में फीस वृद्धि और खराब इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर एबीवीपी ने शुरू किया धरना प्रदर्शन