ETV Bharat / state

सुधीर मिश्रा निर्देशित फिल्म की शूटिंग के विरोध में जेएनयू छात्र संघ का प्रदर्शन - JNU STUDENT UNION STRIKE - JNU STUDENT UNION STRIKE

सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग जेएनयू कैंपस में हो रही है. इसका विरोध जेएनयू छात्र संघ कर रहा है. जेएनयूएसयू प्रेसिडेंट धनंजय का कहना है कि प्रशासन इस तरह के काम करके कैंपस को कर्मशलाइज कर रहा है.

शूटिंग के विरोध में जेएनयू छात्र संघ का प्रदर्शन
शूटिंग के विरोध में जेएनयू छात्र संघ का प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 17, 2024, 3:27 PM IST

शूटिंग के विरोध में जेएनयू छात्र संघ का प्रदर्शन

नई दिल्ली: जेएनयू कैंपस में सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग 6 अप्रैल से चल रही है, जिसका जेएनयू छात्र संघ लगातार विरोध कर रहा है. जेएनयूएसयू द्वारा प्रशासन से कैंपस के अंदर शूटिंग नहीं करने के लिए अपील की गई, लेकिन छात्र संघ के विरोध के बाद भी कैंपस में लगातार शूटिंग जारी है. ऐसे में 16 अप्रैल की रात को महानदी हॉस्टल में फिल्म की शूटिंग चल रही थी. वहीं, जेएनयूएसयू के प्रेसिडेंट धनंजय अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और पारंपरिक तरीके से प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया.

दरअसल, हाथों में डफली और नारेबाजी जेएनयू के प्रदर्शन की एक पुरानी परंपरा रही है. सुधीर मिश्रा के फिल्म का विरोध छात्र संघ पहले दिन से कर रहा है. बावजूद इसके इस फिल्म की शूटिंग कैंपस में जगह-जगह हो रही है. जेएनयू का छात्र संघ शांतिपूर्ण तरीके से इस शूटिंग का विरोध कर रहा है. जेएनयूएसयू प्रेसिडेंट धनंजय का कहना है कि प्रशासन इस तरह के काम करके कैंपस को कर्मशलाइज कर रहा है.

जेएनयू छात्र संघ द्वारा 16 अप्रैल को यूनिवर्सिटी स्ट्राइक का कॉल दिया गया था, उसी के तहत रात में छात्रों द्वारा यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन कैंपस के अंदर हो रहा है. इस पूरे मामले में जेएनयू प्रशासन और छात्र संघ आमने-सामने है. एक तरफ छात्र संघ कैंपस में शूटिंग को लेकर विरोध कर रहा है. प्रशासन से मांग कर रहा कि कैंपस में इस तरह की शूटिंग नहीं करने दिया जाए. वहीं, दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा परमिशन लेकर कैंपस में लगातार सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग हो रही है. छात्र संघ और प्रशासन के बीच चल रहे इस विवाद का अंत क्या होगा यह अभी आने वाले दिनों में पता चलेगा.

शूटिंग के विरोध में जेएनयू छात्र संघ का प्रदर्शन

नई दिल्ली: जेएनयू कैंपस में सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग 6 अप्रैल से चल रही है, जिसका जेएनयू छात्र संघ लगातार विरोध कर रहा है. जेएनयूएसयू द्वारा प्रशासन से कैंपस के अंदर शूटिंग नहीं करने के लिए अपील की गई, लेकिन छात्र संघ के विरोध के बाद भी कैंपस में लगातार शूटिंग जारी है. ऐसे में 16 अप्रैल की रात को महानदी हॉस्टल में फिल्म की शूटिंग चल रही थी. वहीं, जेएनयूएसयू के प्रेसिडेंट धनंजय अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और पारंपरिक तरीके से प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया.

दरअसल, हाथों में डफली और नारेबाजी जेएनयू के प्रदर्शन की एक पुरानी परंपरा रही है. सुधीर मिश्रा के फिल्म का विरोध छात्र संघ पहले दिन से कर रहा है. बावजूद इसके इस फिल्म की शूटिंग कैंपस में जगह-जगह हो रही है. जेएनयू का छात्र संघ शांतिपूर्ण तरीके से इस शूटिंग का विरोध कर रहा है. जेएनयूएसयू प्रेसिडेंट धनंजय का कहना है कि प्रशासन इस तरह के काम करके कैंपस को कर्मशलाइज कर रहा है.

जेएनयू छात्र संघ द्वारा 16 अप्रैल को यूनिवर्सिटी स्ट्राइक का कॉल दिया गया था, उसी के तहत रात में छात्रों द्वारा यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन कैंपस के अंदर हो रहा है. इस पूरे मामले में जेएनयू प्रशासन और छात्र संघ आमने-सामने है. एक तरफ छात्र संघ कैंपस में शूटिंग को लेकर विरोध कर रहा है. प्रशासन से मांग कर रहा कि कैंपस में इस तरह की शूटिंग नहीं करने दिया जाए. वहीं, दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा परमिशन लेकर कैंपस में लगातार सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग हो रही है. छात्र संघ और प्रशासन के बीच चल रहे इस विवाद का अंत क्या होगा यह अभी आने वाले दिनों में पता चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.