नई दिल्ली: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक सफाई कर्मचारी ने जेएनयू प्रोफेसर की पत्नी का नहाते हुए वीडियो बना लिया. जानकारी के अनुसार, सफाई कर्मचारी ने अपने मोबाइल से ओल्ड ट्राजिंट हाउस के बाथरूम में नहाते हुए प्रोफेसर की पत्नी का वीडियो बनाया है. हालांकि, उसी वक्त महिला ने सफाई कर्मी को वीडियो बनाते देख लिया. इसके बाद उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया. पुलिस ने इस मामले में सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.
साउथ वेस्ट डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि एक प्रोफेसर अपनी पत्नी के साथ जेएनयू के ओल्ड ट्रांजिट हाउस में रहता है. आरोपित युवक भी जेएनयू में ही अनुबंध के आधार पर सफाई कर्मी का काम करता है.
यह है पूरा मामला: आरोप है कि सफाईकर्मी 30 सितंबर की सुबह ओल्ड ट्रांजिट हाउस में प्रोफेसर की पत्नी की बाथरूम में नहाते हुए मोबाइल से वीडियो बना रहा था. वीडियो बनाने के दौरान आरोपित अश्लील गतिविधि भी कर रहा था. उसी वक्त महिला की नजर उस पर पड़ गई. इस पर महिला ने शोर मचा दिया. फिर आसपास के लोगों की मदद से आरोपित को मौके पर ही पकड़ लिया गया और उसकी जमकर धुनाई की गई.
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपित से उसका मोबाइल लेकर संबंधित वीडियो को डिलीट किया. फिर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. सफाईकर्मी के पिता भी जेएनयू में नान टीचिंग स्टाफ में कार्यरत हैं. पुलिस जांच में पता चला कि सफाईकर्मी पिछले कई दिन से बाथरूम में ताकझांक कर रहा था.
ये भी पढ़ें: