रांची: 21 अप्रैल को जेएमएम द्वारा आयोजित की जा रही न्याय उलगुलान रैली में शामिल होने के लिए जेएमएम के कार्यकर्ता रांची पहुंच रहे हैं. ट्रेन-बस और निजी वाहनों से झामुमो के हजारों कार्यकर्ता रांची के धुर्वा मैदान में आयोजित रैली में शामिल होने के लिए शनिवार से ही पहुंचना शुरू हो गए हैं.
पलामू, गढ़वा, धनबाद, बोकारो और संथाल क्षेत्र के लोग शनिवार से ही रांची पहुंच रहे हैं. गढ़वा से कार्यकर्ताओं की टोली को लेकर रांची आ रहे पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि इतनी गर्मी में भी लोग ट्रेन से रांची पहुंच रहे हैं, क्योंकि मौसम की गर्मी से ज्यादा लोगों के सीने में आग लगी हुई है. जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने झामुमो के शीर्ष नेता हेमंत सोरेन को बिना वजह को जेल भेजने का काम किया है. इससे लोग खासा नाराज हैं.
गढ़वा से आए जेएमएम कार्यकर्ता ताहिर अंसारी ने कहा कि केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार जिस तरह की राजनीति कर रही है. झारखंड की जनता उनकी ओछी राजनीति को समझ गई है. इसलिए इस बार के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीट हारेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता देश के लोगों के साथ ठगी कर रही है. इसी संदेश को पहुंचाने के 21 अप्रैल को होने वाले उलगुलान रैली में लाखों की भीड़ जमा होगी. ज्यादा से ज्यादा भीड़ को जुटाकर जेएमएम पार्टी पूरे देश के नेताओं के साथ मिलकर यह संदेश देगी कि भाजपा की तानाशाही रवैया अब ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी.
ये भी पढ़ें: